अडॉल 200 के फायदे एवं नुकसान | Adol 200 tablet uses in Hindi
आज के इस पोस्ट ” Adol 200 tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Adol 200 क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है.साथ ही आप जानेंगे कि Adol 200 के कौन-कौन से फायदे एवं नुकसान होते हैं. इसके अलावा Adol 200 से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे तो आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.
अडॉल 200 टैबलेट क्या है? (What is Adol 200 tablet uses in Hindi) –
अडॉल 200 एक एंटी-इंफ्लेमेटरी दवा है जो Legend Advanced Biomedicinals कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. जिसका उपयोग खासकर दर्द, बुखार, सिरदर्द, दांत दर्द, गठिया का मामूली दर्द या मामूली चोटों के कारण होने वाले दर्द या सूजन को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
यह एक Non Steroidal Anti-inflammatory Drugs (NSAIDs) वर्ग से संबंधित है, जिसे उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह की आवश्यकता होती है।
Adol 200 का संरचना (Adol 200 tablet composition) –
Adol 200 tablet में मुख्य रूप से ibuprofen होता है.
अडॉल 200 कैसे काम करता है?(How Adol 200 tablet works) –
Adol 200 tablet एक दर्दनाशक दवा है जो एंजाइम के बनने को रोकने का काम करता है. जिसे साइक्लो-ऑक्सीजनेज कहा जाता है जो प्रोस्टाग्लैंडिन के संश्लेषण में मदद करता है।
यह शरीर में प्रोस्टाग्लैंडिन का संश्लेषण दर्द, बुखार, सूजन जैसे लक्षणों से जुड़ा होता है। इसलिए अडॉल 200 प्रोस्टाग्लैंडिन के संश्लेषण को रोककर सभी लक्षणों (दर्द, सूजन आदि) में रहत देने में सहायता करता है।
Adol 200 tablet के फायदे एवं उपयोग –
Adol 200 tablet का उपयोग निम्न कारणों से किया जाता है जो इस प्रकार है –
- सिरदर्द
- जोड़ों में दर्द
- कमर दर्द
- बुखार
- मांसपेशियों में दर्द
- दांत का फोड़ा
- स्पॉन्डिलाइटिस
- वृषण में सूजन
- कोहनी में फ्रैक्चर
- एड़ी में दर्द
- कलाई में दर्द
- स्पोंडिलोसिस
- वैरीकोसेल
- पसली में दर्द
- नाक में फुंसी
इसके अलावा रीढ़ की हड्डी में दर्द, ऑस्टियोआर्थराइटिस, रूमेटाइड आर्थराइटिस सहित अन्य कई समस्याओं में काम आता है.
Adol 200 के नुकसान और साइड इफेक्ट्स (Adol 200 Side Effects in Hindi) –
जैसा कि आपको पता है कि जिस चीज के फायदे होतें हैं उसके कुछ नुकसान भी होतें हैं.इसी तरह Adol 200 tablet के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं.जो इस प्रकार है –
- कब्ज
- पेट दर्द
- दस्त
- पेट की गैस
- त्वचा पर चकत्ते
- मतली या उलटी
- सीने में जलन
- पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द
यदि आपको इस प्रकार की समस्या होती है जो कुछ समय के बाद ठीक नहीं होती है तो इस स्थिति में आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए.
Adol 200 की सामान्य खुराक (Dose for Adol 200 tablet in Hindi) –
इस दवा की खुराक डॉक्टर द्वारा निम्न बातों को ध्यान में रखकर तय की जाती है-
- रोगी के स्वास्थ्य की स्थिति और चिकित्सा की स्थिति
- लक्षणों की गंभीरता
- पहली खुराक लेने पर प्रतिक्रिया
- एलर्जी और दवा प्रतिक्रियाओं का इतिहास
इन सभी स्थितियों को देखकर ही डॉक्टर दवा देते हैं इसलिए जब भी दवा लें तो डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही लें.
Adol 200 टैबलेट के इस्तेमाल में सावधानियां –
यदि आप Adol tablet का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे –
- यदि आप अस्थमा की बीमारी से पीड़ित हैं, तो इस टैबलेट को इस्तेमाल करने से पहले आवश्यक रूप से अपने डॉक्टर से सलाह लें।
- यदि आप हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, जिगर की बीमारी में से किसी भी बीमारी से पीड़ित हैं, तो इस इस टैबलेट को इस्तेमाल करने से पहले आवश्यक रूप से अपने डॉक्टर से सलाह लें।
- यह दवा 6 माह से कम उम्र के बच्चों को नहीं देनी चाहिए।
- अगर आपको इसमें मौजूद सामग्री से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल ना करें या फिर डॉक्टर से सलाह लें।
- स्तनपान के समय इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरुर लें।
- प्रेगनेंसी के दौरान इसका इस्तेमाल करने के लिए डॉक्टर से सलाह जरुर लें।
- इस टैबलेट को ऐल्कोहल के साथ इस्तेमाल न लें.
Adol 200 का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव –
Adol 200 को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –
- Aspirin
- Methotrexate
- Apixaban Tablet
- Bendamustine
- Bucelon Injection
- Celecoxib
- Zycel 200 Capsule
- Corticotropin
- Betacap 20 Tablet
- Inderal 10 Tablet
- Captopril
- Angiopril 25 Tablet
- Captopril Tablet
- Amlodipine
इस तरह के दवाई के साथ Adol 200 का इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दी जाती है.
Adol 200 tablet कब नहीं लेना चाहिए?
यदि आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Adol 200 को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है.जैसे –
- दमा
- रक्तस्राव
- गुर्दे की बीमारी
- पेट में अल्सर
- एनीमिया
- कंजेस्टिव हार्ट फेलियर
- हाई ब्लड प्रेशर
- पेट में इन्फेक्शन
यदि आप इस तरह की समस्या से पीड़ित है तो इसका इस्तेमाल ना करें और यदि आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही इस्तेमाल करें.
Adol 200 के विकल्प (Substitutes for Adol 200 in Hindi ) –
Adol 200 के कुछ विकल्प नीचे दिए गए हैं जो इस प्रकार है –
- Adol 200 Tablet
- Maxofen Tablet
- Flamar 400 Tablet
- Ibumin Syrup
- Ibutas 400 Tablet
- Gesic Capsule
- Flamar Cream
- Tabalon Tablet
- Corflam Gel 30gm
- Fenlong Liniment
- Adol 200 Mg Tablet
- Fenlong 200 Mg Tablet
- Flamar 400 Tablet
ये कुछ ऐसी दवाएँ हैं जिसका उपयोग Adol tablet के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है परन्तु बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी तरह की दवाइयों का सेवन ना करें.
Adol 200 tablet को स्टोर कैसे करें ?
Adol 200 tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए.इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.
Adol 200 tablet एक्सपायर होने से पहले खा लेना चाहिए। यदि टैबलेट एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.
Note – इस पोस्ट में दी गई जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है. अत: किसी भी प्रकार की समस्या होने पर डॉक्टर के सलाह से दवाई लें.
Conclusion (Adol 200 tablet uses in hindi)-
आज के इस पोस्ट “Adol 200 tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Adol 200 क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है.साथ ही आपने जाना कि Adol 200 tablet के कौन-कौन से फायदे एवं नुकसान होते हैं.इसके अलावा भी आपने Adol 200 tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना.
आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. इसी तरह के जानकारी के लिए हमारे इस ब्लॉग को लगातार पढ़े.. धन्यवाद.