अस्थाकाइंड टैबलेट के फायदे और नुकसान | Asthakind tablet uses in Hindi
आज के इस पोस्ट ” Asthakind tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Asthakind tablet क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है.साथ ही आप जानेंगे कि Asthakind tablet के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं और इसके खुराक सहित अन्य सभी जानकारीयों को भी जानेंगे तो आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.
Asthakind tablet क्या है? (What is Asthakind tablet in Hindi) –
Asthakind tablet एक एलौपेथी दवा है जो टैबलेट के रूप में मिलता है. जो Mankind Pharma Ltd कम्पनी द्वारा बनाया जाता है.जिसका उपयोग एलर्जी, सामान्य सर्दी, फ्लू जैसे अन्य कई तरह की समस्याओं में काम आता है.
इसके अलावा इसका उपयोग साइनसाइटिस और ब्रोंकाइटिस के कारण होने वाली भरी हुई नाक, साइनस और कान के लक्षणों का इलाज करने में मदद करता है। यह टैबलेट नाक और कान में सूजन को कम करके काम करता है। यह साँस लेना आसान बनाता है और किसी भी असुविधा को कम करता है।
Asthakind tablet का कम्पोजीशन (Asthakind tablet composition) –
Asthakind tablet में मुख्य रूप से होता है –
गुआइफेनसिन (Guaifenesin),
टेरबूटालिन (Terbutaline),
ब्रोम्हेक्सिन (Bromhexine)
Asthakind tablet कैसे काम करता है? (How Asthakind tablet work) –
Asthakind tablet को आमतौर पर सर्दी, जुकाम, साइनसाइटिस और ब्रोंकाइटिस को ठीक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस टैबलेट में मौजूद अल्फा-1 एड्रिनर्जिक रिसेप्टर नाक और कान की सूजन को कम करते हैं जिससे व्यक्ति को असुविधा से राहत मिलती है।
परन्तु इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. यदि डॉक्टर आपको इसे इस्तेमाल की सलाह देता है तो ही इसका इस्तेमाल करें.
Asthakind tablet की खुराक (Asthakind tablet dose in Hindi) –
किसी भी प्रकार की दवाइ की खुराक मरीज के उम्र ,चिकित्सीय इतिहास सहित अन्य कारणों पर निर्भर करता है. अत: Asthakind tablet की खुराक के बारे में जानने के लिए अपने डॉक्टर या फिर फार्मासिस्ट से सलाह लें.
Asthakind tablet के फायदे एवं उपयोग (Asthakind tablet uses & Benefits in Hindi )-
Asthakind tablet का उपयोग सर्दी खाँसी और नाक बहने के अलावा भी निम्न बिमारियों के इलाज में काम आती है.जैसे –
- बंद नाक
- खांसी
- सर्दी जुकाम
- ब्रोंकाइटिस
- नाक बहना
- साइनसाइटिस
इस प्रकार की समस्या होने पर Asthakind tablet का उपयोग किया जाता है जिसमें Asthakind tablet ke fayde देखे गए हैं.
अभी तक आपने जाना कि Asthakind tablet क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है और इसके कम्पोजीशन के बारे में भी जाना.चलिए अब इसके खुराक, साइड इफैक्ट सहित अन्य सावधानियां के बारे में जानते हैं.
Asthakind tablet के नुकसान या साइड इफेक्ट्स (Asthakind tablet Side Effects in Hindi ) –
सभी दवाओं के बहुत सारे फायदे होतें हैं तो उसके कुछ नुकसान भी होतें हैं. जिसके बारे में आपको जानना जरूरी होता है. इसी तरह से Asthakind tablet के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –
- अपच
- ऊंघना
- घबराहट
- थकान
- मुंह सूखना
- धुंधली दृष्टि
इसके अलावा मतली या उलटी और नींद में बेचैनी जैसी समस्या हो सकती है.ये समस्याएं कुछ समय के बाद ठीक हो जाती है. परन्तु यदि आपको गंभीर समस्या होती है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाए.
Asthakind tablet से सम्बंधित चेतावनी (Asthakind tablet Related Warnings in Hindi ) –
यदि Asthakind tablet का कोई दुष्प्रभाव प्रेग्नेंट महिला के स्वास्थ्य पर होता है तो इसका सेवन करना तुरंत बंद कर दें। इसके बाद चिकित्सक से सलाह के लेने पर ही इसको दोबारा शुरू करें।
- स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर Asthakind tablet का दुष्प्रभाव इतना कम होता है कि आपको यह महसूस भी नहीं होता है।
- कभी-कभी Asthakind tablet से किडनी को नुकसान पहुंच सकता है।
- Asthakind tablet का दुष्प्रभाव आपके लीवर पर बेहद कम पड़ेगा। आप इसे डॉक्टर से बिना सलाह लिए भी ले सकते हैं।
हृदय पर कुछ ही मामलों में Asthakind tablet का विपरित प्रभाव पड़ता है। लेकिन यह प्रभाव बहुत कम होता है, जिससे कोई परेशानी नहीं होती है।
Asthakind tablet का दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव –
Asthakind tablet को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –
- Ephedrine
- Efipres Injection
- Cadiphylate Elixir
- Asmapax Depot Tablet
- Zorex Syrup
- Dobutamine
- Eldepryl Tablet
- Rasalect 1 Tablet
- Rasalect 0.5 Tablet
- Relgin 1 Tablet
- Relgin 0.5 Tablet
- Propranolol
- Betacap TR 80 Capsule
- Inderal 10 Tablet
- Beta Nicardia Capsule
- Amodep AT Tablet
- Tenolol 50 Tablet
- Tenolol 25 Tablet
इस प्रकार की दवाइयों का सेवन Asthakind tablet के साथ नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपको नुकसान हो सकता है.
Asthakind tablet कब न लें (Asthakind tablet Contraindications in Hindi) –
यदि आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Asthakind tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है।जैसे –
- ध्रूमपान की लत
- हाई ब्लड प्रेशर
- हाइपरथायरायडिज्म
- शुगर
- काला मोतियाबिंद
- एलर्जी
इस तरह की स्थितियों में Asthakind tablet लेने की सलाह नहीं दी जाती है. फिर भी यदि आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Asthakind tablet ले सकते हैं.
Asthakind tablet के अन्य विकल्प (Substitutes for Asthakind tablet in Hindi ) –
Asthakind tablet के विकल्प के तौर पर निम्न दवाओं का उपयोग किया जा सकता है. जैसे –
- Cervclear Tablet
- Mucinex 600 Mg Tablet
- Terbutaline Syrup
- Astharid T Tablet
- Bricanyl Syrup
- Bricanyl 2.5 Mg Tablet
- Bricanyl Injection
- Tetrasma 2.5 Mg Tablet
- Tetrasma 5 Mg Syrup
- Barkeit Tablet
- Sputolite Syrup
- Guaifenesin Tablet
- Mucinex Expectorant
इन सभी दवाओं का उपयोग Asthakind tablet के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है. इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करे.
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
एक से अधिक खुराक के सेवन करने से ओवरडोज जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। अगर आपको लगता है कि आपने अस्थाकाइंड टैबलेट का अधिक सेवन कर लिया है तो तुरंत डॉक्टर या निकटतम आपातकालीन कक्ष से संपर्क करें।
इसके अलावा ओवरडोज की पहचान के लिए निम्न लक्षणों को जानें।
- दस्त या कब्ज
- काला मोतियाबिंद
- सुस्ती
- अस्थमा
- पेट दर्द
- थायराॅइड
- हाइपरथायराॅइड
- नींद आना
- बेचैनी
- किडनी डिजीज
- लिवर डिजीज
- हाई बीपी
- अवसाद
- त्वचा के चकत्ते
- हृदय रोग
- सीओपीडी
- मतली या उल्टी
ओवरडोज के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभावों व लक्षणों के बारे में इस सूची में नहीं बताया जा सकता है। इसलिए किसी भी प्रकार की असुविधा महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।
Asthakind tablet की कीमत कितनी होती है?
Asthakind tablet के अलग-अलग वैरियंट की कीमत अलग-अलग होती है. Asthakind tablet के 10 वाली पत्ती की कीमत 80 रूपए होती है. जिसे आप ऑनलाइन या फिर अपने नजदीकी दवा की दुकान से खरीद सकतें हैं.
Asthakind tablet को स्टोर कैसे करें?
Asthakind tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.
Asthakind tablet एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि ड्रॉप एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.
Conclusion (Asthakind tablet ke fayde) –
आज के इस पोस्ट ” Asthakind tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जाना कि Asthakind tablet क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है.साथ ही आप जाना कि Asthakind tablet के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं और इसके खुराक सहित अन्य सभी जानकारीयों को भी जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद.