आईटोन आई ड्रॉप के फायदे एवं नुकसान। Itone eye drop uses in Hindi
आज के इस पोस्ट ” itone eye drop uses in Hindi” के माध्यम से आप जानेंगे कि itone क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है। साथ ही आप जानेंगे कि आइटोन ड्रॉप के कौन कौन से फायदे एवं नुकसान होते हैं। इसके अलावा itone eye drop से जुड़े और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेंगे और समझेंगे।
Itone eye drops uses in Hindi |
दोस्तो आंख हमारे शरीर में सबसे कोमल अंग है जिसका ध्यान हमें सबसे ज्यादा रखना चाहिए क्योंकि यदि हमारे आंख में किसी भी तरह की समस्या होती है तो आगे चलकर हमें बहुत ही ज्यादे परेशानी होती है इसीलिए हमें किसी ऐसे दवा का सेवन या उपयोग नहीं करना चाहिए जिससे हमारे आंखों को परेशानी झेलनी पड़े। इसलिए आज हम आपको एक आयुर्वेदिक आई ड्रॉप ‘ Itone eye drop’ के बारे में बताने वाला हूं तो चलिए जानतें हैं इसके बारे में –
आईटोन आई ड्रॉप क्या है? (What is Itone eye drop in Hindi)
इटोन आई ड्रॉप्स एक आयुर्वेदिक ड्रॉप है जो Deys Medical कम्पनी द्वारा बनाया जाता है। इसे 20 प्रकार की महत्वपूर्ण जड़ीबूटी जैसे नीली, तुलसी, हल्दी, हनी के अलावा कई और अर्क से मिलाकर बनाया जाता है। यह एक तिरुवेदिक और हर्बल आँख है जो निरंतर तनाव, चमक, प्रदूषण और एलर्जी से आँखों की रक्षा करते हुए स्पष्ट दृष्टि को फिर से जीवंत बनाने और बढ़ावा देने में सहायता करता है।
असल में यह एक आँख बूँदें बाँझ एंटीसेप्टिक समाधान और एंटी-एलर्जी की आंखें होती है जो थका हुआ और सूखी आंखों को आराम और शांत करती है। वे गुलाबी आँखें, नेत्रश्लेष्मलाशोथ, सूजन पलकें, आँखों में आँख, आंखों के तनाव, लाल आँखें, थक गई आँखें, सूखी आँखें, पानी की आंखें, खुजली और जलती हुई आंखों में उपयोगी होते हैं।
आईटोन आई ड्रॉप्स संरचना (Itone eye drop ingredients in Hindi) –
Itone eye drop में मुख्य रूप से निम्न घटकों का प्रयोग किया जाता है जैसे –
- शोभंजना
- भृंगराज
- पुनामाव
- निर्गुंडी
- तुलसी पत्र
- शतपत्री
- यमनी
- हरीतकी
- विभैतका
- धत्रिफला
- हरिद्रा
- कर्पुरम
- पुदीना सतवा
- मधु
- स्वेत चंदन
इसके अलावा इसमें मुक्ता,सैंधव लवना जैसी जड़ी-बूटियां भी होती है।
Itone eye drops कैसे काम करती है? (How itone eye drop work in Hindi) –
Itone eye drops आंखों की रक्त वाहिकाओं में histamine को रोकने का काम करते है। ये रक्त वाहिकाओं में उपस्तिथ histamine की मात्रा को कम करता है, जब हमारी आंखे किसी ऐसे पदार्थ के संपर्क में आती है जो एलर्जी का कारण बन सकते है।
Itone eye drops , Histamine की मात्रा को कम करता है जिससे एलर्जी से आंख के लाल होने की सम्भावना कम हो जाती है , जिससे आँखों में खुजली , सूजन ,आँखों से पानी आना जैसे परेशानियों से भी छुटकारा मिलता है और इस तरह Itone eye drops हमारी ऑंखो को हर परेशानी से बचाता है।
इटोन आई ड्रॉप का उपयोग ( Itone Eye Drops Uses in Hindi) –
Itone eye drop का उपयोग आंखों से जुड़ी कई प्रकार की समस्याओं के लिए किया जाता जाता है जैसे –
- आँख आना
- धुंधलापन
- आंख का लाल होना
- आँखों में खुजली
- आंखो मे सूजन
- गुलाबी और लाल आंखों,
- सूजी हुई पलकें
- आंखों में जलन और खिंचाव,
- आंखों में खुजली और जलन
इसके अलावा यह थकी और सूखी, पानी वाली आंखों में इस्तेमाल किया जाता है।
इटोन आई ड्रॉप के फायदे (Itone Eye Drops Benefits in Hindi) –
ITONE EYE drop के निम्न फायदे हैं जो इस प्रकार है –
1. यह रसायनों से मुक्त और हानिरहित यानि इससे किसी भी तरह के नुकसान नहीं है।
2. यह आंखों को आराम देने में मदद करता है और सूखी, पानी वाली और खुजली वाली आंखों से राहत देता है।
3. यह आंखों में जलन को कम करता है और आंखों से दूषित और हानिकारक कणों को दूर करता है।
4. यह मुख्य रूप से आंखों की लाली, गुलाबी आंखों, नेत्रश्लेष्मलाशोथ और आंखों की सूजन के इलाज में मदद करता है।
5. यह थकी हुई और पानी वाली आंखों को आराम देता है और शांत करता है।
6. यह दृष्टि को साफ करने में मदद करता है और निरंतर तनाव को दूर करने में मदद करता है।
आईटोन आई ड्रॉप के नुकसान (Side effects of itone eye drop in Hindi) –
Itone eye ड्रॉप एक आर्युवेदिक ड्रॉप है इसीलिए इसके साइड इफेक्ट्स ना के बराबर होते हैं । फिर भी यदि आपको किसी प्रकार की समस्या होती है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
Itone आई ड्रॉप के अन्य विकल्प ( Itone eye drops alternative ) –
Itone eye drop के अन्य विकल्पों के तौर पर निम्न दवाओं का उपयोग किया जा सकता है जैसे –
- Isotine Eye Drop
- Ujala Eye Drop
- Netramritam eye drop
- Isotine + Eye Drop
- Green cure pro sight
Itone eye drops के स्थान पे आप इन दवाइयों का उपयोग कर सकते है। लेकिन यह जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी गई है। इसलिए कृपया कोई भी दवा लेने से पहले आप अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर ले।
Itone eye drop की कीमत ( Itone eye drop price ) –
Itone eye drop के एक 10 ml की कीमत लगभग 55-65 रूपिए होती है। जिसे आप अपने नजदीकी दवा की दुकान या फिर ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं।
Conclusion –
आज के इस पोस्ट ” itone eye drop uses in Hindi” के माध्यम से आपने जाना कि itone क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है। साथ ही आपने जाना कि आइटोन ड्रॉप के कौन कौन से फायदे एवं नुकसान होते हैं। इसके अलावा itone eye drop से जुड़े और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद..