एजीथ्रोमाइसिन टैबलेट के फायदे एवं नुकसान |Azithromycin 500 uses in Hindi
आज के इस पोस्ट ” Azithromycin tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Azithromycin क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही आप जानेंगे कि Azithromycin के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. इसके अलावा Azithromycin से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे तो आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.
Azithromycin tablet uses in Hindi |
एजीथ्रोमाइसिन 500 क्या है? (What is Azithromycin in Hindi)
यह एक प्रकार का एंटीबायोटिक दवा है.जो एलेम्बिक फार्मासुटिकल्स लि. कम्पनी द्वारा बनाया जाता है.जो कि बैक्टीरिया के विकास को रोकती है. इसका इस्तेमाल कई प्रकार के बैक्टीरिया जनित रोगों, जैसे कि न्यूमोनिया, ब्रोंकाइटिस, कान, गला, फेफड़े का संक्रमण और सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज के इलाज में किया जाता है। इसके लिए डॉक्टर के परामर्श जरूरी है क्योंकि यह अनुसूची ‘एच’ के अंतर्गत आता है|
जब कि स्यूडो मेम्ब्रनेस कोलाइटिस और फंगल इन्फेक्शन वाले रोगियों को इसे लंबे समय तक लेने से दुष्प्रभाव हो सकते हैं। पीलिया, दिल की बीमारियों और वायरल इन्फेक्शन के मामले में इससे पूरी तरह से बचना चाहिए।
Azithromycin का कम्पोजीशन (Azithromycin tablet composition)
यदि हम बात करें Azithromycin की संरचना की तो इसमें अज़िथ्रोमायसिन 500 मि.ग्रा होता है. जो एलेम्बिक फार्मासुटिकल्स लि.कम्पनी द्वारा बनाया जाता है.यह गोलियाँ, कैप्सूल और इंजेक्शन के रूप में उपलब्ध है.
एजीथ्रोमाइसिन टैबलेट (Azithromycin Tablet) कैसे काम करती है?
Azithromycin बैक्टीरिया को प्रोटीन का प्रोडक्शन करने से रोकने का काम करता है। बिना प्रोटीन के बैक्टीरिया अपनी संख्या नहीं बढ़ा पाते हैं या फिर ये कह सकते हैं कि बैक्टीरिया बिना प्रोटीन के नहीं रह सकते हैं। बिना प्रोटीन के जीवाणुओं की वृद्दि रुक जाती है और फिर ये मर जाते हैं। दवा का इस्तेमाल करने से बैक्टीरिया कम सक्रिय हो जाते हैं और इम्यून सिस्टम ही उन्हें नष्ट करने का काम शुरू कर देता है।
एजीथ्रोमाइसिन टैबलेट के फायदे और उपयोग (Azithromycin Tablet Benefits & Uses In Hindi) –
Azithromycin tablet के निम्न फायदे एवं उपयोग होतें हैं. जो इस प्रकार है –
- कान के संक्रमण
- आंतों के संक्रमण
- गोनोरिया
- क्लैमाइडिया
- यौन संचारित संक्रमण
- मलेरिया
- पेनिसिलिन से एलर्जी
- सर्जिकल दंत प्रक्रिया
- श्वसन तंत्र के संक्रमण
- गले में संक्रमण
- नाक का संक्रमण
- निमोनिया (Pneumonia)
- ब्रोंकाइटिस (Bronchitis)
- ट्रैवलर्स डायरिया (Traveler’s Diarrhea)
- साइनस का इन्फेक्शन (Sinus Infection)
इसके अलावा भी इसका और भी कई समस्याओं में इस्तेमाल किया जाता है.
Azithromycin की खुराक (Azithromycin dose in Hindi) –
किसी भी प्रकार की दवाई की खुराक व्यक्ति के उम्र, लिंग सहित अन्य कई तरह की स्थितियों पर निर्भर करता है. इसीलिए इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.
Azithromycin Tablet के नुकसान (Azithromycin Tablet Side Effects in Hindi) –
Azithromycin Tablet के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं जो इस प्रकार है –
- कब्ज
- बुखार
- पेट दर्द
- दस्त
- सिरदर्द
- चक्कर आना
- मतली या उलटी
इसके अलावा कभी आपको लाल चकत्ते और पेट में सूजन की समस्या हो सकती है जो कुछ समय के बाद ठीक हो जाता है.यदि आपको किसी प्रकार की गंभीर समस्या होती है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे.
Azithromycin Tablet का दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव –
Azithromycin Tablet को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –
- Afdura Tablet
- Velfu Tablet PR
- Alfusin Tablet
- Amiodarone
- Amitriptyline
- Maxgalip AT Tablet
- Neugatrip Tablet
- Amitone 10 Tablet
- Rizatriptan
- Rizora 5 Tablet
- Rizact 10 MD Tablet
- Sumatriptan
- Sunapro Tablet
- Headset Tablet
- Suminat 100 Mg Tablet
इस प्रकार की दवाइयों के साथ Azithromycin tablet का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और इसके बारे में किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Azithromycin Tablet कब ना लें या सावधानी बरतें –
यदि आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Azithromycin Tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। जैसे –
- लिवर रोग
- पीलिया
- हृदय रोग
- आंतों में सूजन
अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Azithromycin Tablet ले सकते हैं.परन्तु स्वयं किसी दवा का सेवन ना करें.
Azithromycin एमजी टैबलेट के विकल्प क्या हैं?
नीचे दवाइयों की सूची है, जो समान संरचना, ताकत और एजीथ्रोमाइसिन टैबलेट (azithromycin Tablet) के विकल्प के रूप में इस्तेमाल की जा सकती है।
- यूनिजिथ 500 एमजी टैबलेट (Unizith 500 MG Tablet)
- एज़िफ़ीन प्लस 500 एमजी टैब्लेट (Azifine Plus 500 MG Tablet)
- एजल्यूपिन 500 एमजी टैबलेट (Azlupin 500 MG Tablet)
- टॉपमक 500 एमजी टैबलेट (Topmac 500 MG Tablet)
- कॉरज़ी 500 एमजी टैबलेट (Corzi 500 MG Tablet)
Azithromycin tablet इस्तेमाल से जुड़ी सावधानियां (Precaution of Azithromycin Tablet in Hindi) –
यदि आप azithromycin tablet यानि Azithromycin का इस्तेमाल कर रहें हैं तो निम्न बातों का ध्यान अवश्य रखें –
- अगर आपको अतिसंवेदनशीलता समस्याए है तो अज़िथ्रल 500 टैबलेट का इस्तेमाल ना करें।
- अगर आप हदय रोग, दमा, कब्ज और दिल की बीमारी से पीड़ित है तो इस टैबलेट का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह ले।
- अगर आपको किसी दवाई से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल ना करें या फिर डॉक्टर से सलाह ले।
- स्तनपान से पहले इस टैबलेट के उपयोग की सलाह दी जाती है और जानकारी के लिए डॉक्टर की सलाह जरूर ले।
- प्रेग्नेंसी के दौरान इस टैबलेट का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले।
- आप अगर कोई विटामिन का सेवन कर रहे है तो इस टैबलेट के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले।
- इस ड्रग को ऐलकोहल के साथ कभी भी सेवन ना करें।
Azithromycin 500 tablet की कीमत (Azithromycin tablet price in Hindi) –
Azithromycin tablet की कीमत 111.94 रूपए होती है जिसमें 5 टैबलेट होती है. इसके अलावा इसके और भी कई वैरियंट होतें हैं जिसकी कीमत अलग-अलग होती है. इसका उपयोग बनाए जाने की तारीख से 24 महीने तक किया जा सकता है.
Azithromycin tablet को स्टोर कैसे करें?
azithromycin tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.
azithromycin tablet एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि ड्रॉप एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.
Conclusion (Azithromycin uses in Hindi) –
आज के इस पोस्ट ” Azithromycin tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Azithromycin क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही आपने जाना कि Azithromycin के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. इसके अलावा Azithromycin से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना तो आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद.