एनोवेट क्रीम के फायदे एवं नुकसान | Anovate cream uses in Hindi
आज के इस पोस्ट “Anovate cream uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Anovate क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. एनोवेट क्रीम के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. इसके अलावा Anovate cream से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.
एनोवेट क्रीम क्या है? (What is Anovate cream in Hindi) –
Anovate एक प्रकार का मरहम है जो Usv Ltd कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. जिसका उपयोग खासकर बवासीर की समस्या में किया जाता है. जिसमें मुख्य रूप से Beclometasone (0.025 % w/w), Lidocaine (2.5 % w/w) और Phenylephrine (0.1 % w/w) होता है.
एनोवेट क्रीम का उपयोग क्यों किया जाता है?
एनोवेट क्रीम एक कॉम्बिनेशन दवा है जिसका इस्तेमाल बवासीर (बवासीर) के इलाज के लिए किया जाता है. यह एनल हिस्से में समस्या से पीड़ित लोगों में मल के गुजरने से जुड़े दर्द, सूजन, खुजली और परेशानी से राहत देता है.
क्रीम सूजन को कम करने के लिए त्वचा के प्रभावित क्षेत्र में रक्त वाहिकाओं को सिकोड़ता है। यह प्रोस्टाग्लैंडिंस के उत्पादन को अवरुद्ध करता है जो त्वचा पे लाल, सूजन और खुजली पैदा करता है। दवा नसों से मस्तिष्क तक दर्द संकेतों को भी रोकती है जिससे दर्द संवेदना कम हो जाती है।
Anovate Cream के नुकसान और साइड इफेक्ट्स (Anovate Cream Side Effects in Hindi) –
कई तरह की रिसर्च के आधार पे Anovate Cream के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं. जो इस प्रकार है –
- खुजली या जलन
- लाल चकत्ते
- त्वचा का जलना
- त्वचा में जलन
- त्वचा पर चकत्ते
- त्वचा का लाल होना
- त्वचा का पतला होना
जब भी आप एनोवेट क्रीम का इस्तेमाल करतें हैं तो इस प्रकार की समस्याएं हो सकती है. इसलिए इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Anovate Cream का दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव –
कुछ ऐसी दवाए भी होती जिसे Anovate Cream के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं. जो इस प्रकार है –
- Dexamethasone
- Dexona Injection 2ml
- Dexona Tablet
- Dexona Injection
- Decdan 0.5 Mg Tablet
इन दवाइयों के साथ एनोवेट क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी भी प्रकार की दवाइयों का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के ना करें.
Anovate Cream के विकल्प देखें (Substitutes for Anovate Cream in Hindi) –
एनोवेट क्रीम के विकल्प के तौर पर इन दवाइयों का सेवन किया जा सकता है. जैसे –
- Beclate Cream
- Pilovate Cream
- Lignocaine Cream
- Baycort Cream
- Betaderm Cream
- Diprobec Cream
- Dipromild Cream
- Mediven Cream
- Oculan Cream
- Fluol Cream
- Propynate NF Cream 20gm
- Propynate NF Cream 30gm
ये कुछ ऐसे दवा हैं जो anovate cream की तरह ही same composition की बनी होती है. जिसका उपयोग डॉक्टर की सलाह से किया जा सकता है.
Anovate cream की कीमत कितनी होती है?
Anovate cream की कीमत लगभग 60- 120 रूपए तक होती है. जिसे आप आसानी से ऑनलाइन या फिर अपने नजदीकी दवा की दुकान से खरीद सकतें हैं.
Anovate cream को स्टोर कैसे करें?
Anovate cream को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.
anovate cream एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि tablet एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.
Conclusion –
आज के इस पोस्ट “Anovate cream uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Anovate क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. एनोवेट क्रीम के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. इसके अलावा Anovate cream से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद.