एम 2 टोन सिरप के फायदे और नुकसान | M2 Tone syrup uses in Hindi
आज के इस पोस्ट “M2 Tone syrup uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि M2 tone syrup क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. M2 tone syrup के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आप जानेंगे कि इसका उपयोग कैसे करें. इसके अलावा M2 tone syrup से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.
m2 tone syrup uses in Hindi |
M2 Tone Syrup क्या है? (What is m2 tone syrup in Hindi) –
M2 Tone एक प्रकार का आयुर्वेदिक दवा है जो सिरप के रूप में मिलता है. जिसे Charak Pharma Ltd कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. जिसका उपयोग खासकर महिलाओं से जुड़ी समस्या जैसे हार्मोन असंतुलन, मासिक धर्म की समस्या, पीरियड्स में दर्द, पेट में मरोड़ के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है। Charak m2 Tone Syrup के मुख्य घटक हैं अशोक, जटामांसी, लोध्र, शतावरी जिनकी प्रकृति और गुणों के बारे में नीचे बताया गया है।
M2 Tone Syrup की सामग्री (M2 Tone Syrup Ingredients in Hindi) –
M2 tone syrup को कई विशेष जड़ी-बूटियों को मिलाकर बनाया जाता है जो इस प्रकार है –
- लोध्र
- शतावरी
- अशोक
- जटामांसी
इन सभी जड़ी-बूटियों का एक महत्वपूर्ण काम होता है तो चलिए जानतें हैं कि यह कैसे काम करता है.
एम 2 टोन सिरप के उपयोग (Uses of m2 tone syrup in Hindi ) –
एम 2 टोन सिरप (m2 tone syrup) का उपयोग निम्नलिखित स्थितियों के उपचार के लिए किया जाता है –
- बांझपन
- गर्भाशय की एठन
- अनियमित मासिक धर्म
- पीसीओएस
- गर्भावस्था की चिकित्सा समाप्ति के बाद
- मासिक धर्म के अत्यधिक दर्द के दौरान (dysmenorrhea)
- ल्यूकोरिया (यौनि से अत्यधिक सफेद स्त्राव)
- एनोओव्यूलेशन – ऐसी स्थिति जब अंडशय अंडे का उत्पादन नही कर रहे होते है ।
- यह मासिक धर्म के रक्त के प्रवाह को सामान्य करता है ।
m2 tone syrup के फायदे (m2 syrup benefits in Hindi) –
जब भी आप m2 tone सिरप का इस्तेमाल करते हैं तो इससे कई फायदे होते हैं जिनमें से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है –
- अनियमित मासिक स्राव को दूर कर नियमित करता है।
- अत्यधिक रज स्राव को कम कर संतुलन करता है।
- मासिक का बिलकुल भी न होने की समस्या को दूर करता है।
- गर्भाशय को शुद्ध एवं विकार रहित कर गर्भधारण के लिए परिपक्व बनाती है।
- पीरीयड के समय दर्द होने जैसे तमाम तकलीफें इसके सेवन से दूर हो जाती है।
एम 2 सिरप के नुकसान (side effects of m2 tone syrup in Hindi) –
यह सिरप एक आयुर्वेदिक दवा है जिसके सेवन से किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती है परन्तु यदि आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार और अधिक मात्रा में इसका सेवन करतें हैं तो आपको निम्न समस्याएं हो सकती है जैसे –
- उल्टी,
- वजन बढ़ना,
- पेट खराब होना,
- दस्त
इस प्रकार की समस्या किसी किसी व्यक्ति में होतें हैं इसीलिए इससे डरने की जरूरत नहीं है. इस प्रकार की कुछ समस्या हो सकती है जो कुछ समय के बाद ठीक हो जाता है.
M2 tone syrup की खुराक (M2 syrup dose in Hindi) –
आमतौर पर m2 tone syrup को खाने के बाद दिन में दो बार 2 teaspoon लेने की सलाह दी जाती है. परन्तु
किसी भी तरह की दवा की खुराक व्यक्ति के उम्र, लिंग और उसके अवस्था सहित अन्य कई कारणों पर निर्भर करता है इसलिए अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही किसी भी प्रकार की दवा का सेवन करें.
M2 tone सिरप का सेवन कब ना करें या सावधनी बरतें –
यदि आप m2 tone sryup का उपयोग करते हैं तो आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे –
- यदि आपको किसी दवा से एलर्जी है तो उसके बारे में डॉक्टर को जरूर बताएं
- यदि आप गर्भवती हो तो इसके सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें
- यदि आप बच्चों को दूध पिलाती है तो भी इसके सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ले
- यदि आप किडनी की समस्या से ग्रसित है तो डॉक्टर की सलाह लेकर ही इसका सेवन करें
- यदि आप लीवर की बीमारी से ग्रसित है तो इसके सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें .
M2 tone syrup के वैरिएंट और कीमत –
M2 tone सिरप के अन्य वैरियंट और उसके कीमत के बारे में नीचे बताया गया है –
- Charak M2-Tone Syrup जिसकी कीमत 197 रूपए होती है जिसमें 450 ml सिरप होता है.
- Charak M2-Tone Tablet की कीमत 160 रूपए होती है जिसमें 30 Tablets होती है.
- Charak M2-Tone EM Tablet की कीमत 139 रूपए होती है जिसमें 30 Tablets होती है.
- Charak M2-Tone Forte Syrup की कीमत 131रूपए होती है जिसमें 200 ml सिरप होता है.
- Charak M2-Tone EM Syrup की कीमत 110 रूपए होती है जिसमें 200 ml सिरप होता है.
M2 tone syrup को स्टोर कैसे करें?
M2 tone syrup को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.
m2 tone syrup के एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि यह सिरप एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.
Conclusion –
आज के इस पोस्ट “M2 Tone syrup uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि M2 tone syrup क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. M2 tone syrup के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आपने जाना कि इसका उपयोग कैसे करें. इसके अलावा M2 tone syrup से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद.