गुड हेल्थ कैप्सूल के फायदे एवं नुकसान | Good Health capsule uses in Hindi
आज के इस पोस्ट ” Good Health capsule uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Good Health capsule क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. गुड हेल्थ कैप्सूल के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. इसके अलावा Good health capsule से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे तो आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.
यदि आप दुबले-पतले हैं और आपका वजन नहीं बढ़ रहा है या शरीर का विकास नहीं हो रहा है, पाचन की समस्या रहती है या फिर कमजोरी की समस्या है तो ऐसे में आपको Good Health capsule का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. जिसके सेवन से तमाम तरह की बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है तो इसीलिए आज के इस पोस्ट के माध्यम से आप Good health capsule से जुड़ी सभी जानकारी को जानेगें तो चलिए सबसे पहले जानतें हैं कि Good Health capsule क्या है –
गुड हेल्थ कैप्सूल कैप्सूल क्या है? (What is Good Health capsule in Hindi) –
Good Health capsule एक प्रकार का आयुर्वेदिक दवा है जो कैप्सूल के रूप में मिलता है. जिसे Dr. Biswas pvt ltd कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. जिसका उपयोग खासकर इम्युनिटी को मजबूत करने और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए किया जाता है. इसके अलावा भी इसके कई सारे फायदे होतें हैं और कई तरह की समस्याओं में उपयोग किया जाता है.
यह पूर्णतः आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों द्वारा बनाया जाता है जिस कारण से यह बहुत ही फायदेमंद होता है. इसलिए इसका उपयोग आसानी से किया जा सकता है.
चलिए जानतें हैं इसमें उपस्थित जड़ी-बूटियों के बारे में –
Good Health capsule की संरचना (Good health capsule composition in Hindi) –
गुड हेल्थ कैप्सूल को कई प्रकार की विशेष जड़ी-बूटियों से मिलाकर बनाया जाता है जिसका नाम नीचे दिया गया है –
- Aswagandha – 70 mg,
- Anantamul – 50 mg,
- Draksa – 40 mg,
- Brahmi – 30 mg,
- Satamuli – 40 mg,
- Jastimadhu – 40 mg,
- Jatamanshi – 40 mg,
- Sankhopuspi – 50 mg,
- Viranga – 40 mg,
इसके अलावा इसमें Gokhur (30 mg) और Amlaki (50 mg) जैसे तत्व भी मिलाए जातें हैं.
गुड हेल्थ कैप्सूल के उपयोग (Good Health Capsule Uses in Hindi) –
आयुर्वेदिक मेडिसिन गुड हेल्थ कैप्सूल को निम्न कारणों से उपयोग में लाया जाता है. जैसे –
भूख की क्षमता बढ़ाने में
शरीर को मोटा और वजनदार बनाने में
खून साफ़ करने में
लिवर को स्वस्थ रखने में
पाचन प्रक्रिया बेहतर बनाने में
रोग प्रतिकारक क्षमता अच्छी करने में
जल्दी बॉडी बनाने के लिए
इन्ही बेहतरीन फायदों के कारण लोग डॉक्टर बिस्वास की गुड हेल्थ मेडिसिन को उपयोग में लेना पसंद करते है।
गुड हेल्थ कैप्सूल के फायदे (Benefits of Good health capsule in Hindi )
क्या गुड हेल्थ कैप्सूल के फायदे के बारे में जानते हैं। यदि नहीं जानते हैं तो हम आपको बताएंगे गुड हेल्थ कैप्सूल के फायदे क्या-क्या है।
- दवा से पूरा शरीर स्वास्थ्य अच्छा बनता है।
- लिवर से जुडी सभी समस्याए जड़ से खत्म होती है।
- पाचन क्रिया की कार्यक्षमता बेहतर बनती है।
- प्राकृतिक रूप से रक्त शुद्धिकरण होता है।
- गुड हेल्थ कैप्सूल नया खून बनाने में सहायक है।
- एक्सरसाइज करने पर बॉडी में जल्दी मास्स बढ़ता है।
- सही मात्रा में शरीर में भूख बढ़ती है।
- शरीर की रोग प्रतिकारक क्षमता बढ़ती है।
- शारीरिक कमजोरी दूर होती है।
- त्वचा स्वस्थ बनती है और चेहरे में निखार बढ़ता है।
गुड हेल्थ कैप्सूल के नुकसान (Good Health Capsule Side Effects in Hindi) –
आमतौर पर इस कैप्सूल का कोई side effect नहीं होता अगर कुछ होता है तो वो ये है जब आप इस कैप्सूल को छोड़ने का प्रयास करते है तब अगर आप एक दम कैप्सूल खाना बन्द के दे तो आप जैसे पहले थे वैसे ही हो जाएंगे।
इसी लिए इसे जब भी छोड़ने का प्रयास करें तो इस कैप्सूल को धीरे धीरे खाना बन्द करें जैसे आप दो कैप्सूल दिन में खाते है.तो अब 1 खाइए और फिर एक दिन के बाद खाएं फिर 3 दिन बाद फिर एक हफ़्ते में एक फिर 2 हफ़्तों में इसी तरह धीरे धीरे इसका सेवन बिलकुल बन्द के दीजिए.तब तो आपको कोई नुकसान नहीं मिलेगा।
Good Health Capsule खाने का तरीका –
एक कैप्सूल सुबह नाश्ते से पहले और एक कैप्सूल शाम के खाना खाने से पहले इसी तरह आपको 2 कैप्सूल एक दिन में खाने है
पानी के साथ पानी इस लिए क्योंकि दूध सबके पास नहीं है अगर किसी के पास दूध है तो वो दूध से ही सेवन करें.
असली और नकली GOOD HEALTH CAPSULE का पहचान कैसे करें ?
जी हां मार्केट में बहुत से नकली गुड हेल्थ कैप्सूल के डिब्बे चल रहे हैं। यही कलर और यही इनग्रेडिएंट कंपोजीशन के साथ लिखे गए बहुत से फेंक प्रोडक्ट आपको मार्केट में मिल सकते हैं। क्या लेने से पहले अच्छी तरह से इसकी जांच जरूर करें।मैं अगर आपको कुछ असली गुड हेल्थ कैप्सूल की पहचान को बता दे रहा हूं जिसे आप लेने से पहले देख सकते हैं।
- असली good health capsule doctor vishwas द्वारा निर्मित होता है।
- असली good health capsule में doctor vishwas लोगों के साथ लिखा हुआ होता है
- डिब्बे की बाहरी पैकेजिंग टाइट होती है और कलर ब्राइट पीला होता है।
असली गुड हेल्थ कैप्सूल निकाल कर देखेंगे तो कैप्सूल में पूरा भरा हुआ है इनग्रेडिएंट होता है। की किसी नकली या फेक गुड हेल्थ कैप्सूल में देखेंगे आधा ही इनग्रेडिएंट भरा होता है।
गुड हेल्थ कैप्सूल का प्राइस कितना होता है? (Good health capsule price in Hindi) –
गुड हेल्थ कैप्सूल ऑनलाइन या शॉप से खरीद सकते है इसका कीमत 76 रुपया से लेकर 250 रु तक होता है गुड हेल्थ कैप्सूल 1 डिब्बे में 50 कैप्सूल होता है बाजार में एक डिब्बे का कीमत 110 रु होल सेल के शॉप पर मिलता है |
ऑनलाइन Good Health Capsule कीमत 76 रूपये होते है जोकि 3 डिब्बे का कीमत 250 रूपये होते है और मेडिसिन शॉप से खरीदने पर 200 – 230 रु तक मिलता है |
गुड हेल्थ कैप्सूल को स्टोर कैसे करें?
Good health capsule को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.
गुड हेल्थ कैप्सूल एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि tablet एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.
Conclusion (Good Health capsule ke fayde) –
आज के इस पोस्ट ” Good Health capsule uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Good Health capsule क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. गुड हेल्थ कैप्सूल के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. इसके अलावा Good health capsule से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना तो आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अपना कमेंट जरूर करें.