डेक्सोरेंज सिरप के फायदे और नुकसान | Dexorange syrup uses in Hindi
आज के इस पोस्ट ” Dexorange syrup uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Dexorange क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. डेक्सोरेंज सिरप के इस्तेमाल से कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं.इसके अलावा डेक्सोरेंज सिरप से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.
Dexorange syrup uses in Hindi |
डेक्सोरेंज सिरप क्या है? (What is Dexorange syrup in Hindi) –
Dexorange syrup एक प्रकार का मल्टीविटामिन और मल्टी मिनरल दवा है जो सिरप के रूप में होता है. जिसे Franco Indian Pharmaceuticals Pvt Ltd कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. डेक्सोरेंज सिरप का उपयोग खासकर एनिमिया में किया जाता है.
इसके अलावा भी इसका उपयोग कई बीमारियों में भी किया जाता है जिसके बारे में आगे बताया गया है. तो चलिए जानतें हैं कि डेक्सोरेंज सिरप कैसे काम करता है और इसके कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं.
Dexorange की सामग्री (Dexorange Syrup Ingredients in Hindi) –
Dexorange syrup में निम्न सामग्री का उपयोग किया जाता है जैसे –
- फेरिक अमोनियम सिट्रेट – 160 mg
- साइनोकोबालामीन – 7.5 mg
- एल्कोहॉल – 0.87 mg
- फोलिक एसिड – 0.5 mg
इन सभी सभी सामग्रियों का इस्तेमाल कर Dexorange syrup बनाया जाता है और इन सभी सामग्रियों का एक विशेष काम होता है जिस कारण से इसका उपयोग Dexorange syrup में किया जाता है.
डेक्सोरेंज सिरप का सेवन कैसे करें?
Dexorange syrup को दिन में दो बार खाना खाने के बाद लिया जाता है. परन्तु इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी तरह की दवा की खुराक व्यक्ति के उम्र, लिंग और उसके अवस्था सहित अन्य कई कारणों पर निर्भर करता है इसलिए अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही किसी भी प्रकार की दवा का सेवन करें.
डेक्सोरेंज सिरप का उपयोग क्यों किया जाता है? (Why to use Dexorange syrup in Hindi) –
डेक्सोरेंज सिरप का इस्तेमाल मुख्य रूप से एनीमिया, आयरन की कमी और विटामिन बी की कमी में किया जाता है. इसके अलावा अन्य कई समस्याओं में भी इसका उपयोग किया जाता है जैसे –
- एनीमिया (आयरन की कमी),
- भूख न लगना,
- विटामिन बी 12 की कमी,
- विटामिन बी 12 का अवशोषण न हो पाना,
- गर्भावस्था और प्रसव के बाद खून की कमी, सर्जरी के बाद खून की कमी या कमजोरी,
- लाल रक्त कोशिकाओं की कमी और सामान्य कमजोरी को दूर करने के लिए भी किया जाता है.
डेक्सोरेंज सिरप के फायदे (Dexorange syrup Benefits in Hindi) –
डेक्सोरेंज सिरप के इस्तेमाल से कई तरह के फायदे होतें हैं जिसके बारे में नीचे बताया गया है –
- भूख बढ़ाता है
- शरीर में विटामीन की कमी को पूरा करता है
- किसी भी तरह की कमजोरी को दूर करता है
- यह शरीर को ऊर्जावान और स्वस्थ बनाने में मदद करती है
- यह कम प्रतिरक्षा वाले रोगियों के मामलों में प्रतिरक्षा को बढ़ाता है
- आयरन की कमी से होने वाले एनीमिया में यह फायदेमंद होता है
- यह गर्भावस्था में एनीमिया को रोकता है पोषकतत्वों की पूर्ती करता है.
डेक्सोरेंज सिरप के नुकसान (side effects of Dexorange syrup in Hindi) –
यदि आप डेक्सोरेंज सिरप का इस्तेमाल करतें हैं तो आपको निम्न समस्याएं हो सकती है जैसे –
- मतली
- उल्टी
- अपच
- अतिसार
- गहरे रंग का मल
- त्वचा पर चकत्ते और खुजली
यदि डेक्सोरेंज सिरप का सेवन डॉक्टर की सलाह के अनुसार और उचित मात्रा में की जाए तो इसके साइड इफैक्ट नहीं होतें हैं इसीलिए जरूरत से ज्यादा इसका सेवन ना करें.
डेक्सोरेंज सिरप का सेवन कब नहीं कराना चाहिए?
डेक्सोरेंज सिरप का सेवन निम्न स्थितियों में नहीं करना चाहिए –
- लिवर रोग
- अतिसंवेदनशीलता
- मौजूदा पदार्थ से एलर्जी
- किडनी की समस्या
- शराब की लत
- अन्य दवाओं व सप्लिमेंट्स का सेवन करने पर
इसके अलावा प्रेग्नेंसी और ब्रैस्टफीडिंग के दौरान इस सिरप का इस्तेमाल करने से डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
कौन-सी दवाइयां डेक्सोरेंज सिरप के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
जब भी आप डेक्सारेंज सिरप का उपयोग करते हैं तो आपको निम्न दवाओं के साथ इसका उपयोग नहीं करना चाहिए जैसे कि –
- हेपरिन (Heparin)
- एपोटिन (Epoetin)
- कोलेस्टीरामिन (Cholestyramine)
- क्लोरैम्फेनिकोल (Chloramphenicol)
- कोलकाइसिन (Colchicine)
- मिथोट्रेक्सेट (Methotrexate)
- नियोमायसीन (Neomycin)
इन दवाइयों के साथ Dexorange syrup के इस्तेमाल की सलाह नहीं दी जाती है. अत: इसके सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
डेक्सोरेंज सिरप की कीमत और वैरिएंट –
डेक्सोरेंज सिरप के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत अलग-अलग होती है जो इस प्रकार है –
- डेक्सोरेंज सिरप – 120 रूपए में 200 मि.लि. सिरप
- डेक्सोरेंज कैप्सूल – 117 रूपए
- डेक्सोरेंज पीड़ीएट्रिक सिरप – 66.80 रूपए में 60 मि.ली.
इसे आप अपने नजदीकी दवा की दुकान से या फिर ऑनलाइन भी ऑडर कर सकते हैं.
डेक्सोरेंज सिरप के विकल्प (Substitutes of Dexorange Syrup in Hindi) –
कुछ ऐसी दवाए भी हैं जिसका उपयोग Dexorange syrup के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है. जैसे –
- फेरोचेलेट
- फेरिप्रो
- एचबी-रिच
- हिमाटिंगा
इन दवाइयों का उपयोग Dexorange के विकल्प के रूप में कर सकते हैं. इसके अलावा भी अन्य कई दवा होती हैं जिसका उपयोग किया जा सकता है जिसके बारे में डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
Dexorange syrup को स्टोर कैसे करें?
Dexorange syrup को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.
Dexorange syrup के एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि यह सिरप एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.
Conclusion –
आज के इस पोस्ट ” Dexorange syrup uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Dexorange क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. डेक्सोरेंज सिरप के इस्तेमाल से कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं.इसके अलावा डेक्सोरेंज सिरप से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद.