पतंजलि लौकी घनवटी के फायदे एवं नुकसान|Lauki ghanwati uses in Hindi
आज के इस पोस्ट “Lauki ghanwati uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगें कि Lauki ghanwati क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. Lauki ghanwati टैबलेट का सेवन कब और कैसे करना चाहिए. इसके अलावा लौकी घनवटी के फायदे एवं नुकसान से जुड़ी अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को भी जानेंगें इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेंगें और समझेंगें.
पतंजलि लौकी घनवटी क्या है? (What is Lauki ghanwati in Hindi) –
Lauki ghanwati टैबलेट Patanjali कम्पनी द्वारा बनाया जाता है जो बाबा रामदेव जी की कम्पनी है. जिसके बारे में कई बार बार बाबा रामदेव भी लेने की सलाह देते हैं. जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है कि यह लौकी यानि इसमें कद्दू से जुड़ी सभी पोषकतत्व पाए जाते हैं.जिसका उपयोग खासकर बदहजमी, कमजोरी, लीवर और हार्ट से जुड़ी समस्याओं के लिए किया जाता है.
इसके अलावा यह आपके रक्त से Cholesterol को कम करता है और बढ़े बहुत वजन को नियंत्रित यानि कम भी करता है. इसके अलावा भी इसका उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है. जिसके बारे में आप आगे जानने वाले हैं.
लौकी घनवटी की सामाग्री (Lauki ghanwati ingredients in Hindi) –
Lauki ghanwati पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों द्वारा बनाया जाता है जिसमें निम्न सामाग्री होती है –
Extracts of Lauki (Lagenaria Vulgaris) – 460 Mg,
इसके अलावा इसमें –
Gum Acacia (Acacia Arabica 8 Mg,
Talcum (Hydrated Magnesium Silicate) 8 Mg,
Mcc (Microcrystalline Cellulose) 16 Mg,
Croscarmellose Sodium (Sodium Carboxymethyl Cellulose) 8 Mg
इन सभी जड़ी बूटियों को उचित अनुपात में मिलाकर और सारा प्रोसेस अच्छे से करने के बाद तैयार किया जाता है.
लौकी घनवटी के फायदे एवं उपयोग (Lauki ghanwati Uses & benefits in Hindi) –
Patanjali Divya Lauki ghanwati का उपयोग मुख्य रूप से बदहजमी , हार्ट से जुड़ी समस्या को कम करने और हाइपरलिपिडिमिया में किया जाता है.इसके अलावा भी इसके कई सारे फायदे हैं जैसे-
- अपच यानि बदहजमी की समस्या में
- हार्ट से जुड़ी समस्याओं में फायदेमंद है
- मधुमेह के रोगीयों के लिए भी फायदेमंद है
- LDL यानि Bad cholesterol को कम करता है
- ज्यादा वजन को कम करने के लिए
- शरीर में होने वाली कमजोरी को भी ठीक करता है
- हाइपरलिपिडिमिया को नियंत्रित करता है
- लीवर से जुड़ी समस्याओं में भी काम करता है
- इसके अलावा यह पाचन की क्रिया को भी ठीक करता है.
- यह गुर्दे की विकृत कार्यप्रणाली को सामान्य करता है
- यह पाचन को बढ़ाता है और वजन का प्रबंधन करता है
- सामान्य रक्तचाप का रखरखाव, विश्राम, मनोदशा का समर्थन और शांति की भावना प्रदान करना
- रक्त में यूरिया और क्रिएटिनिन के स्तर को कम करके गुर्दे के कार्य में सुधार करता है.
लौकी घनवटी का सेवन कैसे करें? (Lauki ghanwati dose in Hindi) –
Lauki ghanwati को दिन में 1-2 गोली गुनगुने पानी के साथ या चिकित्सक के निर्देशानुसार लेना चाहिए.क्योंकि प्रत्येक मरीज की स्थिति और उम्र सहित अन्य कई कारणों पर दवा लेने की सलाह दी जाती है.
Lauki ghanwati का नुकसान (Side effects of Lauki ghanwati in Hindi) –
Horse power एक आयुर्वेदिक औषधिय दवा है इसलिए इसके ज्यादे साइड इफैक्ट नहीं होतें हैं फिर भी यदि आपको किसी प्रकार की समस्या होती है तो तुरंत डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Lauki ghanwati का सेवन कब ना करें या सावधानी बरतें –
लौकी घनवटी का सेवन करने से पहले निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे –
- यदि आप गर्भवती है या फिर बच्चों को स्तनपान कराती है तो आपको इसके सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.
- जब भी आप जरूरत से ज्यादा और गलत तरीके से इसका इस्तेमाल करतें हैं तो इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
- शराब पीने के बाद यदि लौकी घनवटी का सेवन नहीं करना चाहिए ।
- किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को इसके सेवन से पहले किसी आयुर्वेद विशेषज्ञ की सलाह लेनी चाहिए.
- लौकी घनवटी मैं मोजूद किसी सामग्री से एलर्जी या किसी प्रकार की समस्या होने पर इसका उपयोग किया जाता हैं तो इसके नुकसान देखने को मिल सकते हैं।
- एक्सपायर हो चुके लौकी घनवटी का सेवन यदि किया जाता है तो ऐसी स्थिति मे भी इसके नुकसान देखने को मिल सकते हैं।
Lauki ghanwati की कीमत कितनी होती है?
Lauki ghanwati capsule की कीमत अलग-अलग कंपनी द्वारा अलग-अलग होती है. इसके 60 कैप्सूल वाले पैक की कीमत लगभग 200-250 रूपए तक होती है. जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार ऑडर कर ले सकते हैं.
Lauki ghanwati को स्टोर कैसे करें?
Lauki ghanwati को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.
Lauki ghanwati tablet एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि tablet एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.
Conclusion ( Lauki ghanwati capsule in Hindi) –
आज के इस पोस्ट ” Lauki ghanwati uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Lauki ghanwati क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. Lauki ghanwati के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आपने जाना कि Lauki ghanwati का सेवन कैसे करें और इसकी कीमत कितनी होती है. इसके अलावा Lauki ghanwati से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर अपना कमेंट जरूर करें…धन्यवाद..