माला डी टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Mala D tablet uses in Hindi
आज के इस पोस्ट “Mala D tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि mala d क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. माला डी टैबलेट के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं.साथ ही आप जानेंगे कि माला डी टैबलेट का उपयोग कैसे और कब कराना चाहिए. इसके अलावा Mala D tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों के बारे में जानेंगें इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.
Mala D tablet uses in Hindi. |
माला डी टैबलेट क्या है? (What is Mala D Tablet in Hindi )
Mala D Tablet एक गर्भनिरोधक टैबलेट है जिसका सेवन अनचाहे गर्भ से बचने के लिए किया जाता है। यह मौखिक रूप से ली जाने वाली गोली है. जो Deys Medical कम्पनी द्वारा बनाया जाता है.
माला डी टैबलेट (Mala D Tablet) में दो प्रकार की गोलियां होती हैं, सफ़ेद गोली, जो एथिनिल एस्ट्राडियोल और लेवोनोर्जेस्ट्रेल के सक्रिय अवयवों का एक संयोजन है और रेड टैबलेट फेरस फ्यूमरेट से बना है। यह शुक्राणु द्वारा अंडे की रिहाई और इसके निषेचन को रोकने में मदद करता है।
एथिनाइल एस्ट्राडियोल और लेवोनोर्जेस्ट्रेल (सफेद) टैबलेट को अगले 7 दिनों के लिए फेरम फ्यूमरेट (लाल) गोलियों के बाद 21 दिनों के लिए लिया जाता है। यह ओव्यूलेशन को रोककर यानि अंडाशय को अंडा छोड़ने से रोकता है। यदि डॉक्टर द्वारा निर्धारित नियमित खुराक में सेवन किया जाता है, तो यह दवा तीन साल तक गर्भावस्था से बचा सकती है।
अभी तक आपने जाना कि mala d क्या है और इसमें कौन-कौन सी सामाग्री होती है. चलिए अब जानतें हैं कि mala d tablet कैसे काम करता है और माला डी के फायदे के बारे में भी जानतें हैं.
माला डी टैबलेट कैसे काम करती है? (How Mala D tablet works in Hindi) –
माला डी टैबलेट (Mala D Tablet) एथीनील ऐस्ट्राडिओल और लिवोनोगेस्ट्रल का संयोजन है। एथिनिल एस्ट्राडियोल एक अर्धचालक एस्ट्रोजेन है जो कोशिकाओं में प्रवेश करती है और एस्ट्रोजेन रिसेप्टर्स को बांधती है, जिससे एक परिसर बनता है. जो सेल नाभिक में प्रवेश करती है और डीएनए से जोड़ती है।
साथ ही यह जीन के डीएनए प्रतिलेखन को सक्रिय करती है जो एस्ट्रोजेनिक सेलुलर प्रतिक्रियाओं में शामिल होता है। लेवोनोर्गेस्ट्रेल एक नॉर्टेस्टोस्टेरोन व्युत्पन्न है और ओव्यूलेशन का एक प्रबल अवरोधक है। यह दवा अंडे के निषेचन को भी रोकती है और हार्मोन को उत्तेजित करने वाले हार्मोन और ल्यूटिनाइजिंग हार्मोन जैसे स्राव को कम करती है।
माला डी के फायदे एवं उपयोग ( Mala D tablet benefits & Uses in Hindi) –
Mala d tablet का उपयोग खासकर गर्भ निरोधक गोलियों के रूप में किया जाता है. इसके अलावा भी इसका उपयोग निम्न कारणों से किया जाता है –
गर्भ निरोधक गोलियां के रूप में
माला डी टैबलेट (Mala D Tablet) की गोलियाँ को रजोनिवृत्ति के अल्पकालिक परिवर्तनों को कम करने या रोकने के लिए भी जाना जाता है।
Mala D Tablet कैसे और कब से शुरू करें (How And When To Start Mala D Tablet) –
Mala D tablet का उपयोग निम्न तरीकों से करना चाहिए जैसे –
- Mala D Tablet को हमेशा मासिक सुरु होने के 5 दिन से लेना शुरू करे.Mala D Tablet को लेने के लिए इस दवाई में start arrow बना होना दवा के पीछे देखे जैसे arrow बना होता है वैसे ही लेते रहे.
- Mala D Tablet को हमेशा दिन में 1 बार लिया जाता है डेली 1 time fix कर ले और उसी टाइम पे उपयोग करे अच्छा यही होगा की रात को खाने के बाद या सोने से पहले लें.
- माला डी के पैक में आपको 28 गोली मिलती है जिसमे 21 सफ़ेद और 07 ब्राउन तो दवाई को हमेशा पूरी ले कोई छोड़े नहीं. ब्राउन गोली लेने से पीरियड सही होंगे इस दौरान दवाई बंद न करे.
- माला डी दवाई को सही तरीके से लेते रहे चाहे आपको पीरियड हो या नहीं हो बिच में रोके नहीं. माला डी में जैसे 28 गोली ख़तम हो जाये तो फिर से वही अपनाये जो ऊपर बाताए गए हैं. अगर आप गर्भ धारण करना चाहते है तो दवाई को बंद करे.
माला डी टैबलेट के नुकसान (Side effects of Mala D tablet in Hindi) –
इस टेबलेट के कुछ साइड इफेक्ट्स नीचे दिए गए हैं –
- उल्टी
- एक्ने
- पेट दर्द
- स्तन में दर्द
- सिरदर्द
- बाधित मासिक धर्म चक्र
- हाई ब्लडप्रेशर
- एलर्जी प्रतिक्रिया
इस प्रकार की कुछ समस्याएं हो सकती है जो कुछ समय के बाद ठीक हो जाती है और यदि आपको गंभीर समस्या होती है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
Mala D Tablet कब न लें या सावधानी बरतें ( Mala D Tablet Contraindications in Hindi) –
अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Mala D Tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। जैसे –
- एडिमा
- लिवर रोग
- आंखों की बीमारी
- एर्लजी
यदि आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Mala D Tablet ले सकते हैं.
Mala D Tablet का दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव –
Mala D Tablet को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –
- Tranexamic Acid
- Trapic MF Tablet
- Trenaxa MF Tablet
- Trapic 500 Tablet
- Trapic 650 Tablet
- Grisovin FP Tablet
- Zorbax 500 Mg Tablet
- Dermovent 500 Tablet
- Gris ODT Cream
- Warf 5 Tablet (30)
- Warf 2 Tablet (30)
- Warf 1 Tablet (30)
- Warfaxin 5 Tablet
- Omnacortil 10 Tablet DT
- Omnacortil 5 Tablet DT
- Omnacortil 2.5 Tablet DT
यदि आप इन दवाइयों का सेवन कर रहें हैं तो इसके साथ mala d tablet का उपयोग ना करें.
Mala D Tablet के विकल्प (Substitutes for Mala D Tablet in Hindi) –
Mala D tablet के विकल्प के तौर निम्न दवाओं का उपयोग किया जा सकता है –
- i-Pill Tablet
- Nowill Tablet
- Nextime Tablet
- Niel 72 Tablet
- Pill 72 Tablet
- RBX Pill Tablet
- Choice Tablet
- ECee2 Tablet
- Free Lady Tablet
- Unwanted 72 Tablet
- Evomid Tablet
- Secam E 0.02 Mg Tablet
- Guard Pill 1.5 Mg Tablet
इन सभी दवाओं का उपयोग mala d tablet के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है. जिसका उपयोग डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करें.
Mala d tablet की कीमत कितनी होती है?
Mala D tablet के एक पैक जिसमें 15 गोली होती है उसकी कीमत लगभग 10 रूपए ही होती है. जिसे आप अपने नजदीकी दवा की दुकान या फिर ऑनलाइन भी ऑडर कर सकते हैं. इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में mala n tablet के नाम से भी यह दवा मिल जाती है.
Mala D tablet को स्टोर कैसे करें?
Mala D tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.
Mala d tablet के एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि यह tablet एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.
Conclusion –
आज के इस पोस्ट “Mala D tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि mala d क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. माला डी टैबलेट के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं.साथ ही आपने जाना कि माला डी टैबलेट का उपयोग कैसे और कब कराना चाहिए. इसके अलावा Mala D tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों के बारे में जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद.