मेलामेट क्रीम के फायदे एवं नुकसान | Melamet cream uses in Hindi
आज के इस पोस्ट “Melamet cream uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Melamet cream क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. मेलामेट क्रीम के उपयोग से कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आप जानेंगे कि इसका इस्तेमाल कैसे ताकि यह हमारे लिए और भी ज्यादा फायदेमंद हो. इसके अलावा Melamet cream से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.
Melamet cream uses in Hindi |
मेलामेट क्रीम क्या है? (What is Melamet cream in Hindi)
Melamet एक प्रकार का दवा है जो मरहम यानि क्रीम के रूप में होता है. जो universal lifecare कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. अल्ट्राब्राइट क्रीम मुख्य रूप से मेलास्मा के उपचार के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह हाइड्रोक्विनोन, मोमेटासोन और ट्रिटिनॉइन का संयोजन है जो त्वचा संबंधी समस्याओं के इलाज में सहायक है। यह त्वचा के नवीनीकरण में तेज़ी से मदद करता है।
मेलामेट त्वचा के रंग को कम करने , हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी से जुड़े किसी भी काले धब्बे जैसे झाईयों, उम्र के धब्बों और अन्य त्वचा के डिसकलरेशन को दूर करने में बहुत उपयोगी है। यह एक स्किन-ब्लीचिंग एजेंट के रूप में कार्य करता है जो प्रभावित त्वचा कोशिकाओं में एक एंजाइम प्रतिक्रिया को प्रतिबंधित करके काम करता है।
Melamet cream का कम्पोजीशन –
यदि हम melamet cream की संरचना या कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें निम्न सामाग्री होती है –
- Hydroquinone (2 % w/w)
- Mometasone (0.1 % w/w)
- Tretinoin (0.025 % w/w)
इन सभी का एक मुख्य काम होता है जिस कारण से इसका उपयोग Ultrabrite cream में किया जाता है. तो चलिए जानतें हैं melamet cream केैसे काम करता है.
Melamet cream कैसे काम करता है? (How Melamet cream works in Hindi) –
Melamet cream में प्रयोग किए जाने वाले सभी सामग्रियों के काम इस प्रकार हैं-
मेलामेट क्रीम इन तीन दवाओं हाइड्रोकिनोन, मोमेटासोन और ट्रेटिनोइन से मिलकर बना है जो मेलाज्मा (चेहरे पर धब्बे) का इलाज करता है.
हाइड्रोकिनोन त्वचा के दाग धब्बों को दूर करने वाली दवा है. यह त्वचा के उस पिग्मेंट (मेलनिन) की मात्रा को कम करता है जो त्वचा के रंग को गहरा बनाता है.
मोमेटासोन एक स्टेरॉयड है जो उन केमिकल मैसेंजर को बनने से रोकता है जिनकी वजह से त्वचा में लालिमा, सूजन और खुजली की समस्या होती है.
ट्रेटिनोइन विटामिन ए का एक रूप है जो त्वचा को तेजी से नया बनाने का काम करता है.
मेलामेट का प्रयोग कैसे करें?(How to use Melamet cream in Hindi)
मेलामेट क्रीम का प्रयोग करना बहुत ही आसान है. इसे अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार लगाये जब तक की डॉक्टर इसे यूज़ करने बोलें . साथ ही दिन में ज्यादा से ज्यादा 1 से 2 बार ही इसका उपयोग करें.
जिस जगह पर इस दवा को लगाना है पहले उसे अच्छे से साफ़ पानी से साफ़ कर ले और उसके बाद ही इस दवा को लगाना चाहिए.
इसको प्रभावित क्षेत्र पर धीरे-धीरे मालिश करनी चाहिए. क्रीम को तब तक लगाए जब तक यह त्वचा द्वारा अवशोषित ना हो जाए अर्थात जब तक यह अच्छे से मिल ना जाए तब तक धीरे-धीरे लगाना चाहिए.
मेलामेट का उपयोग क्यों किया जाता है?(Why to use Melamet cream in Hindi)-
Melamet cream का इस्तेमाल कई प्रकार के स्किन से जुड़ी समस्या, जलन और घाव के निशान दाग-धब्बे और अन्य कई समस्याओं में भी किया जाता है. जो इस प्रकार है —
- मुँहासा के दाग में
- हाइपर पिगमेंटेशन
- काले दाग-धब्बे
- झुर्रियां
- ड्राई स्किन
- हल्के भूरे धब्बें
- हाथ पैरों के दाग
- चेहरे को बेदाग बनाने के लिए
इसके अलावा इसका उपयोग स्किन को सॉफ्ट और बेदाग बनाने के लिए भी किया जाता है.
मेलामेट के साइड इफ़ेक्ट (Side Effect of Melamet cream in Hindi) –
Melamet cream के इस्तेमाल करने से कुछ इस तरह के साइड इफैक्ट दिखाई दे सकते हैं. जो निम्न हैं –
- एलर्जी होना
- सुखी त्वचा होना
- त्वचा पर सुजन होना
- खुजलीदार दाने होना
- जलन होना
- त्वचा पर चकते होना
इसके अलावा लाल निशान भी दिखाई दे सकते हैं. इसलिए यदि आपको इस प्रकार की समस्या होती है तो आप तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.
मेलामेट के इस्तेमाल से सावधानियां –
यदि आप Melamet cream का उपयोग करना चाहते हैं या कर रहें हैं तो आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए –
- अगर आपको इस दवा से एलर्जी हो रही है तो इस दवा को यूज़ करना बंद कर दे या डॉक्टर से सलाह लेकर यूज़ करें.
- प्रेगनेंसी के दौरान डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही इसका इस्तेमाल करें.
- स्तनपान के दौरान भी अपने डॉक्टर से सलाह ले.
- इस दवा का इस्तेमाल करने से पहेल हाथों को अच्छे से धोकर साफ़ कर ले.
- जिस जगह पर दवा लगा रहे है उस जगह को भी साफ़ पानी से धो ले.
- इस क्रीम को बच्चों से दूर रखें.
- अगर आप स्किन के लिए इस क्रीम को यूज़ कर रहे है तो ज्यादा मात्रा में ना करें अन्यथा लाल निशान पड़ सकते है, इसलिए डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही इसे यूज़ करें.
- मेलामेट एक्सपायर होने के बाद इस दवा का यूज़ ना करें, क्योंकि इसके बाद यह दवा काम नहीं करती है बल्कि आपके शरीर पर विपरीत प्रभाव डाल सकती है.
- डॉक्टर द्वारा बताई गई अवधि के बाद इस दवा का इस्तेमाल ना करें अन्यथा इसके साइड इफ़ेक्ट हो सकते है.
- साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि यह दवा केवल बाहरी यूज़ के लिए ही है.
Melamet के सारे विकल्प (Substitutes of Melamet cream in Hindi)-
Melamet cream के अलग-अलग वैरिएंट और विकल्प के बारे में नीचे बताया गया है –
- Etaze Cream
- Mfsone Cream
- Revize Cream
- Skinshine cream
- MMS Cream 10gm
- Momate Cream 5gm
- Retino A 0.05 Cream
- Topcort Cream 25gm
- A Ret 0.5% Cream
- Tretin 0.025% Cream
- Tretin 0.05% Cream
- Momate XL Cream 40gm
- Momesone Cream 15gm
- Melalite 15 Cream 30gm
इन दवाओं का उपयोग Melamet cream के विकल्प के तौर पर कर सकते हैं परंतु बिना डॉक्टर या फार्मासिस्ट की सलाह के इसका उपयोग ना करें.
Melamet cream की कीमत कितनी होती है?
Melamet cream के अलग-अलग वैरिएंट की कीमत अलग-अलग होती है जो 80-125 रूपए तक मिल जाती है. इसे आप अपनी सुविधा के अनुसार कहीं से भी खरीद सकतें हैं या फिर ऑनलाइन भी ऑडर कर सकते हैं.
Melamet cream को स्टोर कैसे करें?
Melamet cream को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.
Melamet scar cream एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि cream एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.
मेलामेट क्रीम के बारे में लोगों के अनुभव कैसा है?
जिन लोगों ने मेलामेट का इस्तेमाल दिन में एक बार किया है उनमे से ज्यादातर लोगों का कहना है की उन्हें किसी भी तरह का साइड इफ़ेक्ट नहीं हुआ है और जो लोग दिन में 2 बार या उससे ज्यादा इस्तेमाल करते है उनमे से कुछ लोगों का कहना है की उन्हें जलन का अनुभव हुआ है.
Conclusion for( Melamet cream uses in Hindi) –
आज के इस पोस्ट “Melamet cream uses in Hindi ” के माध्यम से आज आपने जाना कि Melamet cream क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही आपने इससे जुड़े और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों के बारे में जाना.आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपना कमेंट जरूर करें. धन्यवाद.