मोंटिना एल टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Montina L Tablet uses in Hindi
आज के इस पोस्ट ” Montina L Tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Montina-L क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. मोंटिना एल टैबलेट के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आप जानेंगे कि Montina L Tablet की खुराक कैसे लें.इसके अलावा मोंटिना एल टैबलेट से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.
Montina L tablet uses in Hindi |
मोंटिना एल टैबलेट क्या है? (What is Montina L Tablet in Hindi) –
Montina L Tablet एक एंटीएलर्जीक दवा है जो Aristo Pharmaceuticals Pvt Ltd कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. जिसका उपयोग खासकर बच्चों में एलर्जी के लक्षणों जैसे कि नाक बहना, छींकना, खुजली, सूजन, जलन और आंखों में पानी आने के इलाज के लिए डॉक्टर की पर्ची में लिखा जाता है.
यह अस्थमा और त्वचा की एलर्जी के इलाज में भी मदद कर सकता है.इसके अलावा भी इसके कई सारे फायदे हैं जिसके बारे में आगे बताया गया है.
मोंटिना एल टैबलेट की संरचना (Montina L Tablet ingredients in Hindi) –
Montina L Tablet में निम्न सामाग्री का उपयोग किया जाता है जैसे –
- Levocetirizine – 2.5mg/5ml
- Montelukast – 4mg/5ml
इनको उचित अनुपात में मिलाकर मोंटिना एल टैबलेट तैयार किया जाता है. जिनका एक विशेष कार्य होता है तो चलिए अब इसके काम के बारे में भी जान लेते हैं.
मोंटिना टैबलेट किस प्रकार काम करता है? (How Montina L Tablet works in Hindi) –
मोंटिना-एल टैबलेट में लेवोसेट्रीजीन और मोंटेलुकास्ट मौजूद हैं. ये दोनों साथ में एलर्जी के कारण हुए छींक और बहती नाक से राहत देते हैं.
लेवोसेट्रीजीन एक एंटीएलर्जिक है जो बहती नाक, आंखों से पानी आने और छींक के लिए जिम्मेदार केमिकल मैसेंजर (हिस्टामाइन) को ब्लॉक करता है.
मोंटेलुकास्ट एक ल्यूकोट्रिएन एंटोगनिस्ट है. यह दवा एक अन्य केमिकल मैसेंजर के एक्शन को ब्लॉक करने का काम करती है. यह वायुमार्गों और नाक में इन्फ्लेमेशन (सूजन) को कम करता है और लक्षणों में सुधार करता है.
Montina L Tablet के फायदे एवं उपयोग (Montina L Tablet Benefits & Uses in Hindi) –
Montina L Tablet का उपयोग खासकर भूख बढ़ाने के लिए किया जाता है परंतु इसके अलावा भी यह निम्न स्थितियों के उपचार के लिए इस्तेमाल किया जाता है जैसे –
- दमा
- सर्दी खाँसी
- एलर्जी
- नाक बहना
- छींके आना
- लालिमा
- स्किन इंजेक्शन
- परागज ज्वर
- साँस लेने में कठिनाई
इसके अलावा आंखो में पानी आना, खुजली और छींक आना जैसी मौसमी एलर्जी को ठीक करने में मदद करती है।
Montina L Tablet का प्रयोग कैसे करें? (How To use Montina L Tablet in Hindi) –
Montina L Tablet की खुराक दिन में दो से तीन बार 1 से 2 चम्मच लेने की सलाह दी जाती है । इस टैबलेट को भोजन के साथ या डॉक्टर द्वारा निर्धारित परामर्श अनुसार लिया जाना चहिए।
बताए गए डोज़, समय और तरीके से खाने से पहले या खाने के बाद में, यह दवा अपने बच्चे को एक निश्चित समय पर दें. अस्थमा के लिए, मोंटिना-एल टैबलेट शाम को दें या कोई भी शारीरिक गतिविधि जैसे कि खेलने या एक्सरसाइज करने से 2 घंटे पहले दें. एलर्जी के लिए, लक्षणों के शुरु होने के समय के आधार पर इसे सुबह या शाम में देना सबसे बेहतर होता है. अगर आपके बच्चे को दोनों है, तो इसे शाम में दें.
Montina L Tablet के नुकसान (Montina L Tablet Side Effects in Hindi) –
Montina L Tablet के उपयोग से निम्न साइड इफैक्ट या नुकसान देखने को मिल सकते हैं जैसे –
- रैश
- थकान
- सिर दर्द
- त्वचा पर रैश
- नींद आना
- उल्टी
- मिचली आना
- मुंह में सूखापन
यदि आपको इस प्रकार की समस्या होती है जो कुछ समय के बाद ठीक ना हो रही हो या बढ़ रही हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
Montina L Tablet का अन्य दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव –
Montina L Tablet को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जो इस प्रकार है –
- Alprazolam
- Alprax Z 0.25/3 Tablet
- Stresnil 0.5 Tablet
- Alprax 0.5 Tablet
- Alprax 0.25 Tablet SR
- Codistar DX Cough Tablet 60ml
- Codistar DX Cough Tablet 100ml
- Codistar 4 Mg/10 Mg Tablet 100ml
इन सभी दवाओं का उपयोग मोंटिना एल टैबलेट के साथ नही करना चाहिए क्योंकि इससे गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
Montina L Tablet कब न लें या सावधानी बरतें –
अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Montina L Tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है –
- एलर्जी
- लिवर रोग
- हृदय रोग
यदि आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Montina L Tablet ले सकते हैं परंतु बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी दवा का सेवन ना करें.
Montina L Tablet से जुड़ी कुछ सावधानी –
यदि आप मोंटिना एल टैबलेट का इस्तेमाल करतें हैं या करने की सोच रहे हैं तो आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए –
- मोंटिना एल टैबलेट के कारण चक्कर आ सकते हैं और सुस्ती भी हो सकती है.
- यह दवा लेने के दौरान शराब के सेवन से बचें क्योंकि इससे बहुत सुस्ती आ सकती है और पेट से जुड़ी समस्याओं का जोखिम बढ़ सकता है.
- यदि आप स्तनपान कराती हो या गर्भवती हो तो इसके सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
- ज्यादा समय तक उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें और जब भी किसी भी दवा का सेवन कर रहें हो तो उसकी एक्सपाइरी डैट जरूर देखें.
Montina L के सारे विकल्प देखें (All Substitutes for Montina L in Hindi) –
कुछ ऐसी दवाए भी हैं जिसका उपयोग Montina L Tablet के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है जैसे –
- Allercet-M Syrup
- Nukast 4 Syrup
- Levocet M Syrup
- Criz-M Syrup
- Romilast L Syrup
- Lasma LC kid Syrup
- Respicure-M Syrup
- Levokast Syrup
- Minolast Syrup
- Rhinomont Syrup
- Montized-L Syrup
- Telekast-L Kid Syrup
- Biovent-LC Syrup
- B-Cet M Syrup
- Allervict M Syrup
- Laveta M Syrup
- Montemac-L Syrup
- Odimont-LC Syrup
- Rid-AR Kid Syrup
- Montair LC Kid Syrup
इनका उपयोग मोंटिना एल टैबलेट के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है. क्योंकि यह मोंटिना एल टैबलेट के ही सामान संरचना के होते हैं. फिर भी एक बार विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.
Montina L Tablet की कीमत कितनी होती है?
Montina L Tablet के अलग-अलग प्रकार की कीमत अलग-अलग होती है. जैसे कि इसके 10 टैबलेट वाले पत्ते की कीमत लगभग 50-60 रूपए होती है. इसे आप अपने नजदीकी दवा की दुकान से या फिर ऑनलाइन भी मंगा सकतें हैं.
Montina L Tablet को स्टोर कैसे करें?
Montina L Tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.
Montina L Tablet एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि यह टैबलेट एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.
Conclusion –
आज के इस पोस्ट “Montina L Tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Montina L Tablet क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. मोंटिना एल टैबलेट के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आपने जाना कि Montina L Tablet की खुराक कैसे लें.इसके अलावा मोंटिना एल टैबलेट से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद.