रैंडम ब्लड शुगर टेस्ट क्या होता है | RBS test in Hindi.
प्रिय मित्रों,स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज हम बात करने वाले हैं “RBS test in Hindi ” अर्थात रैंडम ब्लड शुगर टेस्ट के बारे में और जानेंगे कि Blood sugar क्या होता है, sugar क्यों होता है और sugar के कौन- कौन से लक्षण होतें हैं.साथ ही हम यह भी जानने वाले हैं कि RBS test कैसे किया जाता है.
Rbs test in Hindi. |
दोस्तों जब भी हम भोजन करते हैं तो यह सबसे पहले ऑत में जाता है,जहाँ से भोजन के पाचन की क्रिया शुरू होती है.इंसुलिन हमारे भोजन में उपस्थित Glucose, कार्बोहाईड्रेट को पचाने का काम करती है.इंसुलिन एक प्रकार का एंजाइम होता है जो Pancrease के द्वारा बनाता है.
जब हमारे शरीर में Pancrease सही से काम नहीं करता है तो इंसुलिन बहुत ही कम मात्रा में बनती है, जिससे भोजन में उपस्थित कार्बोहाईड्रेट का पाचन नहीं होता है और यह धीरे-धीरे स्टोर होते जाता है.जब हमारे ब्लड में शर्करा की मात्रा ज्यादा हो जाती है तो हमें मधुमेह होता है.
Blood sugar क्या है?
Blood sugar को Diabetes या मधुमेह भी कहा जाता है.यह एक ऐसा रोग है जो ब्लड में शर्करा की मात्रा बढ़ने के कारण होती है.
समान्यत: हमारे ब्लड में fasting sugar की मात्रा 70-110 mg/dl , Random sugar की मात्रा 80-120 mg/dl और PPBS sugar की मात्रा 140 mg/dl से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
RBS test क्या होता है?
RBS का पूरा नाम Random Blood sugar होता है. यह एक प्रकार का ब्लड जांच है जो sugar की जाँच करने के लिए किया जाता है. इसका नॉर्मल रेंज 80-120 mg/dl होता है. Random Blood sugar टेस्ट एक ऐसा जाँच है जिसे दिन में किसी भी समय खाना खाने के बाद भी कराया जा सकता है.
- यदि हमारे शरीर में ग्लूकोज की मात्रा ज्यादा हो जाती है तो इसे hyperglycemia कहतें हैं.
- यदि हमारे शरीर में ग्लूकोज की मात्रा कम हो जाती है तो इसे hypoglycemia कहतें हैं.
ये विडियो देखें 👉
RBS test कब कराना चाहिए?
RBS test से हमारे ब्लड में उपस्थित sugar की मात्रा का पता चलता है.इसलिए यदि आपको Diabetes है ,मोटापा है या फिर Diabetes के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो इस स्थिति में आपको ब्लड शुगर की जांच करा लेना चाहिए.तो चलिए जानतें हैं कि Diabetes के कौन- कौन से लक्षण दिखाई दे सकते हैं.
- बार-बार पैशाब लगना
- अत्यधिक पानी पीने की इच्छा होना
- शरीर का फूलना
- थकान महसूस होना
- घावों का नहीं भरना
- कहीं कटने पर अत्यधिक खून बहना.
- वजन घटना
- अत्यधिक भूख लगना
ये भी पढ़े 👉
Liver function test क्या होता है?
Random Blood sugar की जांच कराने से पहले क्या करें?
जब भी आप random blood sugar की जांच कराने जाते हैं तो इसके लिए किसी खास तैयारीयों की जरूरत नहीं होती है परन्तु यदि rbs test के अलावा Fasting blood sugar और PPBS test कराने की सलाह दे तो आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए –
- यदि आपको FBS test कराने की सलाह दी जाती है तो आपको लगभग 8-10 घंटे तक(पूरी रात) पेट को खाली रखना होगा. रात के खाने में sugar की मात्रा ना ले और साधारण भोजन करें.इस स्थिति में आप केवल पानी पी सकते हैं.जिससे FBS test की report अच्छी आएगी.
- यदि आप किसी तरह की दवाइयों का सेवन कर रहे हैं तो उसके बारे में अपने डॉक्टर को जरूर बताएं.
- यदि आप शराब, धुम्रपान या फिर किसी अन्य तरह की नशा करते हैं तो भी डॉक्टर को जरूर बताएं साथ ही इसे छोड़ दें.
- कई बार अत्यधिक Excercise और Stress करने से भी ब्लड शुगर की मात्रा में कमी आ सकती है. इसलिए टेस्ट से पहले ज्यादा व्यायाम ना करें.
Random Blood sugar test कैसे किया जाता है?
जब आप मधुमेह की जांच दिन केे किसी भी समय कराते हैं अर्थात खाना पीना के बाद जब कभी भी मधुमेह की जांच की जाती है तो इसे Random sugar की जांच कही जाती है.भूखे पेट मधुमेह की जांच को Fasting और fasting sample लेने के 2 घंटे बाद PPBS test किया जाता है.
Glucometer की सहायता से मधुमेह की जांच, आप अपने घर पर आसानी से कर सकते हैं.मधुमेह की जांच के ब्लड सैम्पल लिया जाता है, जिसे लैब में analyzer या colorimeter से जाँच किया जाता है.
Sugar की जांच के लिए अन्य टेस्ट –
Sugar की जांच के लिए अन्य टेस्ट भी किए जाते हैं जिससे ब्लड में उपस्थित शर्करा को मापा जाता है.ये टेस्ट हैं –
- FBS – Fasting Blood sugar
- PPBS- Post Parendial Blood sugar
- RBS- Random Blood sugar
- GTT – Glucose Tolerance test
- O-GTT – Oral Glucose Tolerance test
- IV-GTT – Intravenous Glucose Tolerance test
- HbA1c – Glycoslyated hemoglobin
Diabetes को Cantrol कैसे करें?
Diabetes एक ऐसा रोग है जिसे cantrol किया जा सकता है और मधुमेह की मात्रा को कम किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे तरीके जिससे आप मधुमेह को कंट्रोल कर सकते हैं –
- नियमित योगाभ्यास करें
- Stress(चिंता या तनाव) कम करें
- कार्बोहाईड्रेट युक्त पदार्थ का सेवन कम करें
- अपने आहार में फलों को शामिल करें
Rbs test की कीमत कितनी होती है?
FAQ for rbs test in Hindi –
Last word –
Author: https://www.glycosmedia.com/