लिब्रेक्स टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Librax tablet uses in Hindi
आज के इस पोस्ट ” Librax tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि librax क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. Librax tablet के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. इसके अलावा Librax tablet के खुराक और Librax tablet से जुड़ी अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे तो आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.
लिब्रेक्स टैबलेट क्या है?( What is Librax tablet in Hindi) –
यह एक एंटी-सेक्रेटरी और एक एंटीस्पास्मोडिक दवाएं हैं। यह बेंज़ोडायजेपाइन के साथ एंटी-सेक्रेटरी – एंटीस्पास्मोडिक दवा (क्लिडिनियम) का एक संयोजन है। जो Abbott India Ltd. कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. जिसका उपयोग आमतौर पर आंतों या पेट में ऐंठन के इलाज के लिए इस्तेमाल जाता है। यह दवा मांसपेशियों को सुचारू बनाने के लिए दर्द की सीमा को कम करता है और शरीर में रक्त के प्रवाह को बढ़ाती है।
यह दवा इर्रिटेबल बॉवेल सिंड्रोम से पीड़ित लोगों के इलाज में मदद करती है। इस प्रकार, यह गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल मार्ग में मांसपेशियों के तनाव को कम करता है। दवा शुरू करने से पहले डॉक्टर से परामर्श करना उचित है।
Librax tablet का कम्पोजीशन (librax tablet composition in Hindi) –
Librax tablet में मुख्य रूप से दो दवा का संयोजन ही होता है.जैसे –
- Chlordiazepoxide -5 mg
- Clidinium – 2.5 mg
लिब्रेक्स टैबलेट कैसे काम करती है? (How librax tablet works in Hindi) –
यह एक दवा है जो गैस्ट्रोइटेंस्टाइनल संबंधी ट्रैक्ट में मांसपेशियों की ऐंठन का इलाज करती है जो इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम के कारण होती है। यह मांसपेशियों पर मौजूद एसिटिलकोलाइन रिसेप्टर्स को ब्लाक करता है जिससे मांसपेशियों को आराम मिलता है।
क्लिडिनियम आपके पेट और गट (आंत) की मांसपेशियों को रिलेक्स करके काम करता है. यह मांसपेशियों में अचानक होने वाले संकुचन (स्पास्म) को रोकता है जिसके कारण ऐंठन, दर्द, ब्लोटिंग और असुविधा से राहत मिलती है.
Librax tablet के फायदे और उपयोग (Librax tablet Benefits & Uses in Hindi)
Librax tablet का उपयोग निम्न बिमारियों के इलाज में किया जाता है. जैसे –
- पेट दर्द
- पेट में मरोड़
- विपुटीशोथ
- पेट में अल्सर
- इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम
लिब्रेक्स टैबलेट में मौजूद तत्व इरिटेबल बोवेल के इलाज में भी मदद करता है.साथ ही यह दवा एक एंटीस्पास्मोडिक है, जिसे आमतौर पर आंतों या पेट में ऐंठन के इलाज के लिए इस्तेमाल जाता है.
दोस्तों अभी तक आपने जाना कि Librax tablet के कौन-कौन से फायदे होतें हैं और यह कैसे काम करता है. चलिए अब Librax tablet के नुकसान के बारे में जानते हैं क्योंकि हमें किसी दवाइ के फायदे और नुकसान के बारे में भी जानना जरूरी होता है.
Librax tablet के नुकसान और साइड इफेक्ट्स ( Librax tablet Side Effects in Hindi ) –
Librax tablet के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं जो इस प्रकार है –
- मतली या उलटी
- मुंह सूखना
- धुंधली दृष्टि
- त्वचा पर चकत्ते
- मुंह के छाले
- थकान
- चक्कर आना
आपको इस प्रकार की समस्या हो सकती है जो फिर ठीक हो जाता है परंतु यदि आपको गंभीर समस्या होती है तो डॉक्टर से तुरंत सलाह ले.
Librax tablet की खुराक –
किसी भी प्रकार की दवाइ की खुराक मरीज के उम्र ,चिकित्सीय इतिहास सहित अन्य कारणों पर निर्भर करता है. अत: Librax tablet की खुराक के बारे में जानने के लिए अपने डॉक्टर या फिर फार्मासिस्ट से सलाह लें.
Librax tablet कब न लें या सावधानी बरतें –
अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Librax tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है.जैसे –
- हृदय रोग
- एलर्जी
- प्रोस्टेटाइटिस
- प्रोस्टेट बढ़ना
- शराब की लत
- काला मोतियाबिंद
यदि आपको इस तरह की बीमारी है या आपको पहले कभी हुआ है तो इसके उपयोग से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Librax tablet का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव –
Librax tablet का उपयोग कुछ दवाइयों के साथ करने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं.जैसे –
- Ascoril C Syrup
- Vecredil Infusion
- Vecredil Solution
- Koxma Tag Syrup
- Morcontin 10 Tablet
- Alprax 0.5 Tablet
- Emcredil 50 Infusion
- Emcredil 1 Infusion
- Calmpose 10 Mg Injection
- Calmpose 5 Mg Tablet
- Zyven OD Plus 100 Tablet
- Pexep Plus 12.5 Capsule IR
- Pexep Plus 25 Capsule IR
- Codistar DX Cough Syrup 60ml
- Codistar DX Cough Syrup 100ml
- Codistar 4 Mg/10 Mg Syrup 100ml
अत: इस तरह की दवाइयों का सेवन Librax tablet के साथ ना करें.क्योंकि इससे आपको हानि हो सकती है.
दोस्तों अभी आपने जाना कि आप किन दवाओं के साथ librax tablet का इस्तेमाल नहीं कर सकते या नहीं करना चाहिए चलिए अब इसके कुछ विकल्पों के बारे में भी जान लेते हैं.
Librax tablet के अन्य विकल्प –
Librax tablet के विकल्प के रूप में निम्न दवाओं का उपयोग किया जा सकता है.जिसका नाम नीचे दिया गया है –
- Librate 10 Tablet
- Poxid 10 Tablet
- Zepox 25 Tablet
- Anxon 10 Tablet
- Anxon 25 Tablet
- Tribrium 10 Tablet
- Vizep 10 Mg Tablet
- Vizep 25 Mg Tablet
- Cloxide 10 Mg Tablet
- Cloxide 25 Mg Tablet
- Librium 25 Tablet (15)
- Librium 10 Tablet (10)
- Anxibrium 10 Mg Tablet
- Anxibrium 25 Mg Tablet
इन दवाइयों का उपयोग Librax tablet के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है. परन्तु इसके इस्तेमाल से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Librax tablet की कीमत कितनी होती है?
लिब्रेक्स टैबलेट के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत अलग-अलग होती है जिसमें आपको लिब्रेक्स टैबलेट के एक पत्ते की कीमत 120-135 रूपए होती है जिसमें 20 गोलियां होती हैं.
Librax tablet को स्टोर कैसे करें?
Librax tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.
Librax tablet एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि ड्रॉप एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.
Conclusion –
आज के इस पोस्ट ” Librax tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जाना कि Librax क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. Librax tablet के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं.
इसके अलावा Librax tablet के खुराक और Librax tablet से जुड़ी अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना तो आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद.