लूज सिरप के फायदे और नुकसान | Looz syrup uses in Hindi
आज के इस पोस्ट ” Looz syrup uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि looz syrup क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही आप जानेंगे कि looz syrup के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं और इसका उचित खुराक क्या है. इसके अलावा looz syrup से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.
Looz syrup uses in Hindi |
लूज़ क्या है? (What is looz in Hindi) –
Looz एक प्रकार का लेक्सेटिव और रोगजनक दवा है जो सिरप के रूप में मिलता है. जो इन्टास फार्मासुटिकल्स लि.कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. यह मुख्य रूप से अपने लेक्सेटिव गुणों के कारण कब्ज के मामलों में एक मल सॉफ़्नर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है|
दस्त और गैस्ट्रिक असुविधा जैसे लक्षण इससे होने वाले दुष्प्रभाव हैं| आंतों की रुकावट के मामले में और निर्जलीकरण के मामलों में इससे पूरी तरह से बचना चाहिए।
Looz syrup composition –
Look syrup के संरचना यानि कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें मुख्य रूप से लैक्टुलोज 10 ग्रा. / 15 मि.ली. होता है. यह सिरप और पाउडर के रूप में मिलता है. बनने के तारीख से 36 महीने बाद एक्सायर हो जाता है.
लूज़ कैसे काम करता है?
Looz syrup में मुख्य सक्रिय तत्व लैक्टुलोज (सिंथेटिक चीनी) होता है| कोलोन में लैक्टुलोज हल्के एसिड में टूट जाता है और शरीर से पानी को अवशोषित करके और कोलोन में पानी जारी करके काम करता है।
कोलोन में पानी मल को चिकनाई करने में मदद करता है और आसान मल मार्ग में मदद करता है।लूज़ खून में मौजूद अमोनिया को भी अवशोषित करता है जिससे यह खून में अमोनिया की ज्यादा मात्रा को कम करने में मदद करता है।
लूज़ सिरप के फायदे और उपयोग (looz syrup uses & Benefits in Hindi) –
लूज़ विभिन्न स्थितियों में मल सॉफ़्नर के रूप में उपयोग होता है। जो इस प्रकार है –
- कब्ज़ – पुरानी कब्ज के मामलों में इसका इस्तेमाल आसान मल मार्ग बनाने के लिए किया जाता है|
- बवासीर – बवासीर के मामलों में मल को नरम करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।
- बैक्टीरियल ग्रोथ – छोटी आंत में बैक्टीरिया के विकास को कम करने के लिए उपयोग किया जाता है|
- उच्च अमोनिया का स्तर – खून में अमोनिया के ज्यादा स्तर को कण्ट्रोल करने के लिए उपयोग किया जाता है।
इसके अलावा इसका उपयोग कब्ज ,हेपेटिक एन्सेफ्लोपैथी और गर्भावस्था में कब्ज जैसी समस्याओं में भी किया जाता है.
लूज सिरप (Looz Syrup) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
लूज सिरप (Looz Syrup) का इस्तेमाल ओरल यानी मौखिक रूप से करना चाहिए। इस सिरप का सेवन आप खाना खाने के बाद कर सकते हैं। आपको लूज सिरप की जितनी मात्रा (डोज) बताई गई है, इसे मेजर कर लें और फिर सिरप का सेवन करें। बच्चों को ये दवा कैसे पिलानी है, इस बारे में डॉक्टर से राय जरूर लें।
लूज सिरप (Looz Syrup) का डोज लेने के दौरान कई कई बातों को ध्यान में रखता है, जैसे कि-
- व्यक्ति की उम्र क्या है ?
- क्या उसका कोई ट्रीटमेंट चल रहा है ?
- क्या व्यक्ति को कोई मेडिकल कंडीशन है ?
- व्यक्ति को दवा का पहला डोज देने के बाद क्या रिएक्शन हुआ है ?
डॉक्टर कई बातों को ध्यान में रख ही लूज सिरप का सेवन करने की सलाह देगा। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका उपयोग न करें।
लूज सिरप (Looz Syrup) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं ?
Looz Syrup को अगर सही मात्रा में लिया जाए तो साइड इफेक्ट्स दिखने के चांसेज कम ही रहते हैं। फिर भी ओरल सॉल्यूशन लेने के बाद कुछ लोगों को साइड इफेक्ट्स दिख सकते हैं। जानिए लूज सिरप लेने के बाद कौन-से साइड इफेक्ट्स दिख सकते हैं –
- डकार आना
- गैस की समस्या
- जी मिचलाना
- शरीर में ऐंठन महसूस होना
इस प्रकार के साइड इफेक्ट्स कुछ समय बाद ठीक हो जाते हैं। ऐसे में डॉक्टर की जरूरत नहीं पड़ती है। लूज सिरप लेने के बाद आपको कुछ गंभीर समस्याएं भी दिख सकती हैं। इसलिए समस्या गंभीर लगने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेकर अपना इलाज कराए.
Looz Syrup को उपयोग करते समय सावधानियां –
- Looz सिरप का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए।
- अगर आप किसी भी प्रकार के गंभीर रोग जैसे दिल की बीमारी, शुगर, एनर्जी, लीवर, कैंसर आदि। से पीड़ित हैं तो इस सिरप का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें।
- अगर आप किसी भी प्रकार का नशा करते हैं और नशा करते समय इस दवा का उपयोग बिल्कुल भी ना करें।
- Looz Syrup उपयोग डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए बिना डॉक्टर की सलाह पर आप इस दवा का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें।
- अगर आप गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिला हैं तो आप इस सिरप का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर ही करें.
Looz Syrup का दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव –
Looz Syrup 200ml को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –
- Docusate
- Smuth Capsule (10)
- Docusate Capsule
- Docusate + Senna Tablet
- LAXICON SG CAPSULE 10S
- Cordarone X Tablet
- Cordarone Tablet
- Amipace 200 Tablet
- Tachyra 100 Tablet
- MUCOLITE LS SYRUP
- Asthalin SA 4 Mg Tablet
- Asthalin Syrup 100ml
- Asthalin 4 Tablet (30)
इन दवाइयों के साथ looz syrup का इस्तेमाल करने से आपको उसके साइड इफैक्ट देखने को मिल सकते हैं इसलिए इन दवाइयों का उपयोग looz syrup के साथ ना करें.
Looz Syrup कब न लें या सावधानी बरतें –
अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Looz Syrup 200ml को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। जैसे –
- शुगर
- एलर्जी
- गैलेक्टोसिमिया
यदि आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Looz Syrup 200ml ले सकते हैं.
Looz के सारे विकल्प (Substitutes for Looz in Hindi) –
Looz syrup के विकल्प के रूप में निम्न दवाओं का उपयोग किया जा सकता है. जैसे –
- Emty Peg Oral Solution
- Laxopeg Syrup 200ml –
- Laxopeg Powder 119gm
- Duphalac Syrup 150ml
- Looz Syrup Orange 360ml
- Duphalac Fiber Oral Solution 200ml
- Duphalac Enema Solution 300ml
- Looz 10gm Suspension 300ml
- Looz Fibre Granules 90gm
- Duphalac Bulk Oral Solution Lemon 160ml
- Duphalac Oral Solution Lemon 250ml
- Duphalac Oral Solution Lemon 450ml
Looz syrup की कीमत कितनी होती है?
लूज़ सिरप की कीमत (Looz Syrup Price) की बात करें तो इसकी 150 ml बोतल की कीमत 228.90 रुपये है। इस सिरप के कुछ साइड इफेक्ट भी दिखाई दे सकते हैं, इसलिए इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
Looz syrup को स्टोर कैसे करें?
Looz syrup को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.
looz syrup एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि looz syrup एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.
Conclusion (looz syrup uses in Hindi) –
आज के इस पोस्ट ” Looz syrup uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि looz syrup क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही आपने जाना कि looz syrup के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं और इसका उचित खुराक क्या है. इसके अलावा looz syrup से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद.