साइक्लोमिनोल टैबलेट के फायदे एवं नुकसान । Cyclominol tablet uses in Hindi
आज के इस पोस्ट ” Cyclominol tablet uses in Hindi” के माध्यम से आप जानेंगे कि Cyclominol क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है। साथ ही आप जानेंगे कि साइक्लोमिनोल टैबलेट के कौन कौन से फायदे एवं नुकसान होते हैं। इसके अलावा साइक्लोमिनोल टैबलेट से जुड़े और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेंगे और समझेंगे।
साइक्लोमिनोल क्या है? ( What is Cyclominol tablet in Hindi)
Cyclominol एक एंटीस्पास्मोडिक एलोपैथी दवा है जो टैबलेट के रूप में मिलता है जिसे Noel Pharma India Pvt Ltd कम्पनी द्वारा बनाया जाता है। यह दवा हल्के एनाल्जेसिक के साथ संयोजन में एंटीस्पास्मोडिक्स की श्रेणी में आती है। इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम की बीमारियों के कारण होने वाले पेट दर्द, सूजन और पेट में मरोड़ होने पर भी इसका उपयोग करने की सलाह दी जाती है।
साइक्लोमिनोल टैबलेट का कंपोजीशन क्या है ? (Cyclominol tablet composition in Hindi) –
Cyclominol को निम्न कंपोजीशन के द्वारा बनाया जाता है जो कुछ इस प्रकार है –
- Dicyclomine
साइक्लोमिनोल (Cyclominol ) कैसे काम करती है?
जैसा कि हमनें आपके बताया कि इस दवा का उपयोग जठरांत्र संबंधी मार्ग में चिकनी मांसपेशियों की ऐंठन के इलाज के लिए किया जाता है जो इर्रिटेबल बोवेल सिंड्रोम के कारण होता है। यह चिकनी मांसपेशियों पर मौजूद एसिटाइलकोलाइन रिसेप्टर्स को अवरुद्ध करता है जिससे मांसपेशियों को आराम मिलता है। यह न केवल पेट से बल्कि ब्रोन्कियल, ट्रेकिअल और ग्रसनी की मांसपेशियों से अत्यधिक स्राव को भी नियंत्रित करता है।
Cyclominol tablet का फायदे एवं उपयोग (Cyclominol tablet uses & benefits in Hindi) –
स्पैस्मोनिल टैबलेट का उपयोग बच्चों में निम्न समस्याओं के लिए किया जाता है जैसे-
- पेट दर्द
- पेट में मरोड़
- विपुटीशोथ
- मॉर्निंग सिकनेस
- मांसपेशियों में दर्द
- मासिक धर्म में ऐंठन
इसके अलावा इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम की बीमारियों के कारण होने वाले पेट दर्द, सूजन और पेट में मरोड़ होने पर भी इसका उपयोग करने की सलाह दी जाती है।
Cyclominol टैबलेट की खुराक (Cyclominol tablet doses in Hindi)
डॉक्टर इस दवा का सेवन करने की सलाह विभिन्न तरीके से दे सकते हैं। इस बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लें कि दवा का उपयोग कैसे करना है।
साइक्लोमिनोल (Cyclominol ) का उपयोग डॉक्टरी सलाह के बाद ही करें। अगर बच्चे को पेट में समस्या होती है तो बेहतर होगा कि पहले डॉक्टर से जांच कराएं और फिर बच्चे को दवा दें।
Cyclominol के क्या साइड इफेक्ट्स या नुकसान (Side effects of Cyclominol tablet in Hindi) –
साइक्लोमिनोल (Cyclominol ) का इस्तेमाल करने से कुछ साइड इफेक्ट्स भी सामने आ सकते हैं। हो सकता है कि यहां पर सभी साइड इफेक्ट्स न दिए हो, अगर आपको कुछ परेशानी महसूस होती है तो डॉक्टर को जरूर बताएं –
- ईचिंग
- सुस्ती
- कमजोरी
- थकान
- एलर्जी
- स्किन में रैशेज
- मुंह सूखना
- चक्कर आना
- धुंधली दृष्टि
ऐसा जरूरी नहीं कि है कि इस प्रकार के साइड इफेक्ट्स सभी व्यक्तियों में नजर आएं। कुछ लोगों में कम या फिर अधिक साइड इफेक्ट्स भी दिख सकते हैं।
Spasmindon का दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव –
Spasmindon को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –
- Paracetamol
- Grilinctus CD Syrup
- Pseudoephedrine
- Lecope AD Tablet
- Recofast Plus Drop
- Levorid D Tablet
- Lupihist Syrup
- Dextromethorphan
- Solvin Vapocaps
- Phenylephrine
- Beta Nicardia Capsule
- Amodep AT Tablet
- Betacard 50 Tablet
- Duolin Forte Inhaler
- Salbair I Transcaps
- Salbair I Transhaler
- Fortstar 30 mg Injection
- Potassium Chloride
- Pegclear Oral Solution
- Freego Peg oral solution
अतः इन सभी दवाइयों के साथ Cyclominol टैबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए।
Cyclominol कब न लें या सावधानी बरतें (Cyclominol Contraindications in Hindi) –
अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Cyclominol को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। जैसे –
- गर्ड
- गुर्दे का कैंसर
- लिवर रोग
- गुर्दे की बीमारी
- हृदय रोग
- कोरोनरी आर्टरी डिजीज
- मायस्थेनिया ग्रेविस
- हाइपरथायरायडिज्म
अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Cyclominol ले सकते हैं ।
Cyclominol के सारे विकल्प (Substitutes for Cyclominol tablet in Hindi) –
कुछ ऐसी दवाएं भी हैं जिसका प्रयोग Cyclominol टैबलेट के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है जैसे –
- Bentyl Tablet
- Dimol Tablet
- Redic Tablet
- Magspas Tablet
- Cyclominol 20 Tablet
- Cyclominol Tablet
- Cyclominol 10 Mg Tablet
अतः इन दवाइयों का उपयोग डॉक्टर की सलाह के बाद लिया जा सकता है।
Cyclominol tablet की कीमत कितनी होती है?
Cyclominol tablet के अलग-अलग वैरिएंट की कीमत अलग-अलग होती है जो 40-50 रूपए तक मिल जाती है. इसे आप अपनी सुविधा के अनुसार कहीं से भी खरीद सकतें हैं या फिर ऑनलाइन भी ऑडर कर सकते हैं.
Cyclominol tablet को स्टोर कैसे करें?
Cyclominol tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.
Cyclominol tablet एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि टैबलेट एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.
Conclusion –
आज के इस पोस्ट ” Cyclominol tablet uses in Hindi” के माध्यम से आपने जाना कि Cyclominol क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है। साथ ही आपने जाना कि साइक्लोमिनोल टैबलेट के कौन कौन से फायदे एवं नुकसान होते हैं। इसके अलावा साइक्लोमिनोल टैबलेट से जुड़े और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको इस पोस्ट से उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद