साफी सिरप के फायदे एवं नुकसान | Safi syrup benefits in Hindi.
आज के इस पोस्ट ” Safi syrup benefits in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Safi syrup क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही आप जानेंगे कि Safi syrup के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं.इसके अलावा Safi syrup से जुड़े और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे तो आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.
Safi syrup benefits in Hindi. |
दोस्तों जब भी हम बात करतें हैं आयुर्वेदिक दवाओं की जो आपके खून को साफ करके, आपके चेहरे के दाग और धब्बों को साफ करने की तो ऐसे में सबसे पहला नाम आता है ‘ साफी ‘ का,जो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होता है यह आपके चहरे सहित अन्य कई समस्याओं में काम आता है. इसलिए आप आज के इस पोस्ट के माध्यम से Safi syrup ke fayde और Safi syrup के बारे अन्य सभी बातें जानेगें.
साफी क्या है? (What is Safi in Hindi).
साफी एक यूनानी दवा है। जो ‘हमदर्द’ कम्पनी द्वारा बनाया गया का एक आयुर्वेदिक टॉनिक है. जिसका उपयोग ब्लड प्यूरीफायर के रूप में किया जाता हैं। इसमें किसी प्रकार का रसायन या कैमिकल का उपयोग नहीं किया जाता है बल्कि यह पूरी तरह से जड़ी-बूटियों से बनाया जाता है.
जिसमें मुख्य रूप से तुलसी, नीम, चिराता जैसे प्राकृतिक तत्व होतें है। यह मेटाबोलिज्म में सुधार करता है और आपके पाचन तंत्र को स्वस्थ बनाता है। साफी रंग में गहरे भूरे रंग की होती है और इसका स्वाद कड़वा होता है।
यह विभिन्न मात्रा में सिरप के रूप में बाजार में उपलब्ध है जिसमे अधिकतम 200 मिली और 500ml की मात्रा शामिल हैं और इसे बनानेवाली साफ़ी सिरप के बाज़ार में निर्माता मुख्य रूप से हमदर्द लैब्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को जाता है.
साफी सिरप के घटक (Ingredients of Safi Syrup in Hindi ) –
साफी एक आयुर्वेदिक औषधिय दवा है जिसे कई प्रकार की जड़ी-बूटियों को मिलाकर बनाया जाता है. जो इस प्रकार है –
- चोपचीनी
- सनाय,
- चन्दन ,
- गिलोय ,
- ब्राम्ही ,
- नीम ,
- तुलसी ,
- कासनी ,
- बबूल ,
- अगारु ,
- शोरा देसी ,
इसके अलावा इसमें स्वेर्टिया चिराता और गोराकमुंडी के मिश्रण पाए जाते हैं.
अभी तक आपने जाना कि Safi सिरप क्या है और इसमें कौन-कौन से तत्व पाए जाते हैं. चलिए अब जानतें हैं ‘ साफी में उपस्थित जड़ी-बूटियों ‘ के फायदे के बारे में.
साफी में उपस्थित सामग्री के फायदे –
- ब्राह्मी – यह हेयर ग्रोथ के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है जो बाल बढ़ाने में सहायक होता है.
- गिलोय – गिलोय एक सर्वगुण जड़ी-बूटी है.यह एजेंट मुक्त कणों को साफ करके ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने में मदद करते हैं।
- नीम – यह तत्व जो तुरंत हाइपरसेंसिटिविटी (सामान्य प्रतिरक्षा प्रणाली द्वारा उत्पादित अवांछनीय प्रतिक्रिया) को रोकता है।
- तुलसी – यह पाचन क्रिया को सुधारने व खाने को ठीक से अवशोषित करने के लिए उपयोग की जाने वाली दवाएं में उपयोग किया जाता है.
- चिरायता – ये दवाएं चोट के कारण होने वाली सूजन को कम करती हैं।
- सनाय – वो तत्व जो वालेंटरी (जो मांसपेशियां हमारे नियंत्रण में हैं) और इनवालेंटरी (जो मांसपेशियां हमारे नियंत्रण में नहीं हैं) मांसपेशियों की ऐंठन व दर्द के इलाज में इस्तेमाल किये जाते हैं।
- चोपचीनी – ये एजेंट सूक्ष्मजीवों के विकास और कार्यों के खिलाफ सहायक होते हैं।
साफी की कीमत कितनी होती है? ( How much Safi syrup price in Hindi ) –
साफी की कीमत अलग-अलग होती है.साफी की बोतल जिसमें 100 ml साफी होता है उसकी कीमत 95 रूपए होती है.
साफी की दूसरी वेरिंएट Safi Natural Blood Purifier जिसमें 500 ml साफी होता है उसकी कीमत 180 रूपए होती है. और Hamdard Safi Natural Blood Purifier Syrup की कीमत 250 रूपए होती है.
साफी का उपयोग कब किया जाता है?
साफी का उपयोग निम्न स्थितियों में किया जाता है. जैसे –
- मुँहासे हो जाने पर
- रक्त के शुद्धिकरण में
- चेहरे को गोरा और पिंपल्स हटाने में
- थकान को दूर करने में
- एलर्जी में समाप्त करने में
- पाचन क्रिया को सही करने में।
- गैस या एसिडिटी की समस्या में।
- त्वचा से सबंधित रोग।
- भूख कम लगने पर
- खुजली में होने पर
इसके अलावा साफी का उपयोग नींद न आने पर और गले में खराश होने जैसी समस्या में की जाती है.
साफी सिरप के नुकसान –
Safi syrup का उपयोग डॉक्टर की सलाह के अनुसार और उचित मात्रा में करने पर किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है.
साफी सिरप का अधिक इस्तेमाल करने पर निम्न समस्याएं हो सकती है.जैसे-
साफी सिरप को कैसे पीना चाहिए ? (How To take Safi syrup in Hindi) –
साफी सिरप को कैसे पीना चाहिए इसका उचित तरीका है –
- 3-4 सप्ताह के लिए साफी सिरप को नियमित सेवन करें अगर आप अच्छा रिस्पॉन्स पाना चाहते हैं तो इतने समय के दौरान यह अच्छा रिजल्ट देता है।
- एक गिलास पानी के साथ दिन में एक बार 10 मिलीलीटर (2 चम्मच) भी ले सकते हैं।
- बच्चे ( 12 साल तक ) नाश्ते में 1 चम्मच यानी 5 ml ले सकते हैं।
इसके अच्छे लाभकारी उपयोग के लिए इसे अच्छी तरह हिलाकर ही इसका उपयोग करना चाहिए।
हमदर्द साफी को प्रयोग करने का तरीका –
हमदर्द साफी को दिन में दो बार सेवन करें। एक बार मे केवल एक से दो चम्मच का सेवन करे। आप साफी को पानी, दूध या जूस के साथ ले सकते है। इसका सेवन करने के दौरान थोड़ा हल्का आहार ले और मसाले, सॉफ्ट ड्रिंक, फ़ास्ट फ़ूड और भारी भोजन का सेवन ना करें।
अगर कोई रिएक्शन हो तो आप साफी का सेवन तुरंत रोक दें।
साफी पीने के फायदे (Benefits to take Safi syrup in Hindi) –
साफी पीने के कई सारे फायदे होतें हैं जिसके बारे में नीचे बताया गया है. जो इस प्रकार है –
पेट दर्द को ठीक करने में –
हमदर्द साफी digestion को बेहतर बनाती है, अगर आपको कब्ज या अन्य किसी कारण से पेट में दर्द महसूस हो रहा हो, तो आप साफी का सेवन कर सकते है।
साफी पेट की सारी क्रियाओं को बेहतर बनाकर, पेट की समस्याओं को दूर करती है। इसमे शामिल ब्राह्मी पित्तनाशक और पेट को ठंडक देने वाला होता है।
खून साफ करने में –
साफी में उपस्थित काली हल्दी न केवल खून को साफ करती है बल्कि फेफड़ों में सूजन भी कम करती है। ये फेफड़ो को अच्छे से काम करने में मदद करती है जिससे ऑक्सीजन अच्छे से फ्लो करती है। साफी हैजा, साइनस, और खांसी में भी आराम देती है।
साफी खून साफ करके ब्लड शुगर या मधुमेह में भी आराम देता है।
दमकती त्वचा बनाए रखने के लिए –
कील मुहांसे झाइयां और झुर्रियों के लिए साफी का इस्तेमाल बहुत समय से किया जाता है। साफी के सेवन से त्वचा चमकदार बनती है। इसमे उपस्थित तुलसी, लाल चंदन और गुलाब त्वचा संक्रमण को दूर करके त्वचा में नमी लाती है।
भूख की समस्या में –
साफी के हर्बल तत्व जैसे ब्राह्मी, चोपचीनी, चैरता, digestive सिस्टम को बेहतर बनाता है। साफी कब्ज और गैस जैसी समस्याओं को दूर करती है। इस कारण आप जो भी खाएंगे वो अच्छे से पचेगा और आपको खुल कर भूख लगेगी।
जिन लोगो को वजन बढ़ाना हो वो बेफिक्र होकर साफी का यूज़ कर सकते है।
बालों के लिए साफी का उपयोग –
साफी में शामिल शीशम, निम्फेया कमल, और अमरबेल बालो को दोबारा उगाने में मदद करते है। अगर आपको गंजापन की समस्या है या आपके बाल झड़ने लग रहे हैं तो आपको उनसे छुटकारा पाना है तो आपको हमददर्द साफी का सेवन करना चाहिए।
संक्रमण को दूर करें –
नीम और तुलसी जैसे तत्व साफी को एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल बनाती है। इसलिए यदि आप इसका सेवन करते है तो आपको साधारण खुजली से छुटकारा मिल जाएगा। त्वचा पर होने वाले किसी भी प्रकार के दाने भी साफी के सेवन से दूर हो जाते है। इन सब फायदों के अलावा साफी दस्त, थकान, सरदर्द, मुँह की बदबू में फायदा करती है।
मेटाबोलिज्म में सुधार करता है –
साफी पाचन संबंधी समस्याओं को ठीक करती है जैसे कि सूजन, कब्ज और पेट के अन्य इन्फेक्शन से बचाती है। यह शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालती है और आपके मेटाबोलिज्म में सुधार करती है। संतुलित मेटाबोलिज्म वजन को कम करने की चाबी है। आप अपने भोजन से 30 मिनट पहले साफी का एक चम्मच ले सकते हैं।
पाचन तंत्र को स्वस्थ रखता है –
साफी पाचन को बेहतर बनाने में मदद करती है और पाचन तंत्र को स्वस्थ रखता है क्योंकि यह शरीर से बेकार पदार्थों को बाहर निकालता है। आप पाचन को उत्तेजित करने के लिए सुबह खाली पेट में 1 बड़ा चम्मच साफी ले सकते हैं।
साफी में किन चीजों से परहेज करें?
साफी के उपयोग के दौरान तला हुआ, मसालेदार, और अधिक वसा युक्त भोजन नहीं खाना चाहिए.साथ ही ऐसा भोजन करें जो आसानी से पचने वाले हल्के खाद्य पदार्थ से बना हो.
साफी सिरप के इस्तेमाल में बरती जाने वाली सावधानियां ( Precautions to be while using Safi Syrup ) –
Safi Syrup को लेते समय आपको निम्न सावधानियां बरतनी चाहिए जिससे आपको कोई परेशानी न हो —
- आपको बच्चों को इस सिरप को दूर रखना चाहिए।
- यदि आपको इसमें इस्तेमाल होने वाली किसी भी तत्व से एलर्जी है तो आपको इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए।
- यदि आप इस सिरप का उपयोग कर रहे हैं तो ध्यान रहे इस सिरप को आँख, कान और नाक न जाने दें।
- आप मधुमेह रोग से ग्रसित हैं तो आपको इस दवा के प्रयोग से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए।
- अगर आपको किसी प्रकार की एलर्जी है तो इसका प्रयोग डॉक्टर की सलाह से ही करें।
- गर्भावस्था / प्रेगनेंसी के समय आपको इसके प्रयोग से बचना चाहिए यदि आप इसका प्रयोग करना चाहती हैं तो आपको डॉक्टर से सलाह करनी चाहिए।
- स्तनपान के समय सिरप का इस्तेमाल न करें या फिर इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से पूछें।
साफी सिरप को स्टोर कैसे करें?
Safi syrup को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.
Safi syrup एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि ड्रॉप एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.
FAQ for Safi syrup benefits in Hindi –
Q. साफी सिरप कब पीना चाहिए?
Q. साफी सिरप पीने से क्या फायदा होता है?
Q. साफी सिरप कैसे लेनी चाहिए?
Q. साफी दिन में कितनी बार पिए?
Q. साफी का दाम कितना है?
Q. खाने से पहले या बाद में साफी कब लेनी चाहिए?
Q. खून साफ करने के लिए कौन सा सिरप पीना चाहिए?
Q. साफी पीने से चेहरा साफ होता है क्या?
Conclusion ( Safi syrup benefits in Hindi) –
आज के इस पोस्ट “Safi syrup benefits in Hindi ” के माध्यम से आप जाना कि Safi syrup क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही आप जाना कि Safi syrup के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं.इसके अलावा Safi syrup से जुड़े और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना तो आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद.