हर्बल ऑफ हैमर के फायदे एवं नुकसान| Herbal of Hammer tablet in Hindi.
आज के इस पोस्ट ” Herbal of Hammer tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Herbal of Hammer tablet क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. Herbal of Hammer tablet के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आप जानेंगे कि Herbal of Hammer tablet का सेवन कैसे करें और इसकी कीमत कितनी होती है. इसके अलावा Herbal of Hammer tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.
अधिकतर पुरूषों को यौन संबंधित कई प्रकार की समस्याएं होती है जैसे कि यौन इच्छा शक्ति का कम होना, पुरुषों में एक बहुत ही बड़ी बीमारी मानी जाती है। यह समस्या जितनी पुरुषों में देखी गई है उतनी ही महिलाएं भी इस बीमारी से ग्रसित है। पुरुषों में यौन इच्छा का कम होने को नपुंसकता के रुप में भी देखा जाता है। इसीलिए पुरुष इस बीमारी से ज्यादा परेशान रहते हैं। परन्तु आपको इससे घबराने या चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज के इस पोस्ट Benefits of Herbal of Hammer tablet के माध्यम से आपके इन्हीं समस्याओं का समाधान मिलेगा.
तो चलिए जानतें हैं Herbal of Hammer tablet क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है –
हर्बल ऑफ हैमर क्या हैं (What is Herbal of Hammer tablet in hindi )-
Herbal of Hammer tablet एक प्रकार का आयुर्वेदिक दवा है. जिसे Dhara enterprise कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. जो काम इच्छा और काम शक्ति को बढ़ाने के लिए उपयोग की जाने वाली एक दवाई है. जो की कैपसूल के रूप में आती हैं. इसका मुख्य कार्य संभोग के दौरान उत्तेजना को बनाए रखना और यौन संबंधित कमजोरी को दूर करना होता हैं।
हर्बल ऑफ हैमर टैबलेट के नाम से बाजार में अलग अलग दवाईयां मौजूद है जिनके नाम इससे मिलते जुलते होते है लेकिन हर्बल ऑफ हैमर टैबलेट एक ही आती है जिसके बारे में हम आगे जानेंगे।
Herbal of Hammer tablet कैसे काम करता है ?
Herbal of Hammer tablet Capsule प्राकृतिक और आयुर्वेदिक औषधियों से मिलकर बनी होती है. यह सभी जड़ी बूटियां हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छी होती हैं इन सभी दवाइयों का उपयोग करने पर व्यक्ति को सेक्स संबंधी समस्याओं में राहत मिलती है और इन सभी जड़ी बूटियों की सबसे अच्छी बात यह है कि इन सभी जड़ी बूटियों के दुष्प्रभाव नहीं होते या ना के बराबर होते हैं।
यह सभी जड़ी बूटियां हमारे शरीर के सभी अंगों की कार्य क्षमता को बढ़ाती हैं हमारे रक्तचाप को ठीक करती हैं पाचन तंत्र की क्षमता को बढ़ाती है जिसकी वजह से हमें सेक्स संबंधी समस्याओं में राहत मिलती है।
Herbal of Hammer tablet के घटक (Ingredients of Herbal of Hammer tablet in Hindi) –
Herbal of Hammer tablet Capsules कैप्सूल में निम्नलिखित जड़ी बूटियां होती है. जो इस प्रकार है –
उत्पाद है –
- माका (लेपीडियम मेयेनी)
- थिसल सत्त
- गोखरू (ट्रिबुलस टेरेस्ट्रिस)
- हाइपरकम परफोराटम
- अश्वगंधा
- कौंच के बीज
- सफ़ेद मूसली
- अभ्रक भस्म
- सक्रिय पेक्टिन और
- एमिनो एसिड
इन जड़ी-बूटियों के कारण ही हर्बल ऑफ हैमर इतना ज्यादा प्रभावशाली और असरदार होता है.
Herbal of Hammer tablet का उपयोग क्यों किया जाता है?
Herbal of Hammer का निम्न कारणों से किया जाता है. जैसे कि –
- मर्दाना कमजोरी में
- लिंग के ढीलेपन में
- स्वप्नदोष में
- वीर्यपात होने पर
- उत्तेजना के लिए
- लिंग को मजबूत और मोटा बनाने में
- लिंग में दर्द या तनाव को कम करने के लिए
इस प्रकार की समस्याओं को ठीक करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है.
इसके अलावा भी इसका उपयोग अन्य कई समस्याओं में किया जाता है जिसमें इसके इस्तेमाल से काफी लाभ होता है. तो चलिए जानतें हैं Herbal of Hammer tablet के फायदे के बारे में.
Herbal of Hammer tablet के फायदे (Herbal of Hammer tablet uses in hindi) –
Herbal of Hammer Capsule आमतौर पर लोग इसका उपयोग निम्नलिखित कारणों से करते हैं –
- टेस्टोस्टेरॉन जिसे मेल हार्मोन कहा जाता है इसके स्तर को सुघारता है
- यह नपुंसकता को दूर करने में भी फायदेमंद माना जाता है
- शीघ्रपतन या नाइटफॉल की समस्या से छुटकारा दिलाता है
- लिंग ढी़लेपन को ठीक कर मजबूत बनाता है और
- लिंग की मांशपेशियो को सुचारू कर बढ़ाने में सहायता करता है
- शरीर में गरमाहट और उत्तेजना बनाए रखता है जिससे आप लम्बे समय तक टिके रहतें हैं.
- जिन लोगों में सेक्स करने की तमन्ना खत्म हो जाती है वे लोग भी इस दवाई का प्रयोग करते हैं.
इसके अलावा यह लगभग हर तरह की मर्दाना कमजोरी और सेक्स सम्बन्धी समस्याओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
हर्बल ऑफ हैमर टैबलेट के दुष्प्रभाव (Herbal of Hammer tablet Side Effects in Hindi) –
Herbal of Hammer एक आयुर्वेदिक औषधिय दवा है इसलिए इसके ज्यादे साइड इफैक्ट नहीं होतें हैं फिर भी यदि आप इसका सेवन ज्यादे मात्रा में करतें हैं तो इस तरह की समस्या हो सकती है –
गैस्ट्रिक
बैचेनी
इस तरह की आम समस्याएं हो सकती है जो बहुत ही कम देखने को मिलते हैं.
Herbal of Hammer tablet की खुराक (Doses of Herbal of Hammer tablet in Hindi) –
Herbal of Hammer tablet की खुराक व्यक्ति की उम्र, लिंग और वजन के अनुसार तय की जाती है साथ-साथ यह भी देखा जाता है कि व्यक्ति को क्या बीमारी है और कितनी गंभीर बीमारी है, बीमारी की अभी शुरुआत हुई है या फिर इंफेक्शन ज्यादा गंभीर हो गया है। इसलिए इसके लिए अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
Herbal of Hammer Capsules के अन्य विकल्प –
Herbal of Hammer के विकल्प के तौर पर निम्न दवाओं का उपयोग किया जा सकता है. जो इसी तरह से काम करता है –
- Himcolin gel
- Hammer of Thor
- Zandu Vigorex Gold Capsule. box of 20 capsules
- 1mg Shilajit Pure Natural Extract 500mg Capsule
- 1mg Gokshura Pure Natural Extract 500mg Capsule
- Himalaya Wellness Pure Herbs Ashvagandha Tablet
- Dabur Shilajit Gold Capsule
- Himalaya Tentex forte Tablet
इन दवाइयों का सेवन Herbal of Hammer tablet के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है परन्तु इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी प्रकार की दवाइयों का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के ना करें.
Herbal of Hammer tablet की कीमत कितनी होती है?
Herbal of Hammer tablet capsule की कीमत अलग-अलग कंपनी द्वारा अलग-अलग होती है. इसके 60 कैप्सूल वाले पैक की कीमत लगभग 1500-3500 रूपए तक होती है. जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार ऑडर कर ले सकते हैं.
Herbal of Hammer tablet को स्टोर कैसे करें?
Herbal of Hammer tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.
Herbal of Hammer tablet tablet एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि tablet एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.
Conclusion ( Herbal of Hammer tablet in Hindi) –
आज के इस पोस्ट ” Herbal of Hammer tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Herbal of Hammer tablet क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. Herbal of Hammer tablet के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आपने जाना कि Herbal of Hammer tablet का सेवन कैसे करें और इसकी कीमत कितनी होती है. इसके अलावा Herbal of Hammer tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर अपना कमेंट जरूर करें…धन्यवाद..