निमेसुलाइड टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Nimesulide tablet uses in Hindi

निमेसुलाइड टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Nimesulide tablet uses in Hindi 

आज के इस पोस्ट “Nimesulide tablet uses in Hindi” के माध्यम से आप जानेंगे कि Nimesulide क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है.निमेसुलाइड टैबलेट के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आप जानेंगे कि Nimesulide tablet की खुराक कैसे लें.इसके अलावा निमेसुलाइड टैबलेट से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.

 

निमेसुलाइड टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Nimesulide tablet uses in Hindi
Nimesulide tablet uses in Hindi 

    निमेसुलाइड क्या है? (What is Nimesulide in Hindi) –

    Nimesulide tablet एक एलौपेथी दवा है. जो Cadila Pharmaceuticals Ltd कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. यह एक नॉन-स्टेरॉएडल एंटी-इंफ्लामेट्री दवाओं के समूह से संबंधित है। निमेसुलाइड टैबलेट (Nimesulide Tablet) एक सूजन-रोधी दर्द निवारक है जो एक नॉन-स्टेरायडल टैबलेट भी है. जिसका उपयोग खासकर तीव्र दर्द, मासिक धर्म में ऐंठन से संबंधित दर्द, पीठ दर्द, ऑपरेशन के बाद के दर्द, पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस और बुखार के इलाज के लिए किया जा सकता है।

    यह डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है. जब भी आप इसका इस्तेमाल करें तो यह महत्वपूर्ण है कि आप किसी भी दवा के लेबल की जाँच करें लें. 

    निमेसुलाइड की संरचना (Composition of Nimesulide tablet in Hindi) –

    Nimesulide tablet मुख्य रूप से दो दवाओं से मिलकर बना होता है जो इस प्रकार है –

    • Nimesulide 

    निमेसुलाइड टैबलेट कैसे काम करती है (How Nimesulide tablet work in Hindi) 

    दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया कि nimesulide tablet में मुख्य रूप से Nimesulide ही होता है जो दवा एक नाॅन-स्टेरायडल एंटी इंफ्लेमेटरी दवा है जो प्रोस्टाग्लैंडिंस के उत्पादन को अवरुद्ध करके रोगी की स्थिति में सुधार करता है जिससे दर्द और सूजन से राहत मिलती है। इसका उपयोग तीव्र दर्द, संधिशोथ, पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस, डिसमेनोरिया जैसी कई समस्याओं के लिए किया जाता है।

    Nimesulide के फायदे एवं उपयोग (Nimesulide uses & Benefits in Hindi) –

    जैसा की हमने आपको बताया कि Nimesulide का उपयोग दर्द और बुखार के लिए किया जाता है परंतु इसके अलावा भी इसका उपयोग निम्न बीमारियों में किया जाता है जैसे –

    • बुखार 
    • सिरदर्द
    • बदन दर्द 
    • दाँत दर्द 
    • कमर दर्द 
    • जोड़ों में दर्द
    • मांसपेशियों में दर्द 
    • ऑस्टियोआर्थराइटिस
    • रूमेटाइड आर्थराइटिस

    इसके अलावा भी अन्य कई तरह के दर्द में इसका इस्तेमाल किया जाता है. 

    Nimesulide tablet के नुकसान (Nimesulide tablet Side Effects in Hindi) –

    रिसर्च के आधार पे Nimesulide New Syrup के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –

    • सिर दर्द 
    • बदहजमी 
    • उल्टी या मितली 
    • चक्कर आना 
    • मुँह सूखना 
    • सीने में जलन 

    यदि आपकी ये समस्याए कुछ समय के बाद ठीक नहीं होती है या बढ़ जाती है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. 

    निमेसुलाइड टैबलेट कैसे लें ? (How To take Nimesulide tablet in Hindi) –

    Nimesulide tablet की उतनी मात्रा ही लें, जितना की आपको अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट द्वारा बताया गया है.क्योंकि हर व्यक्ति के उम्र, लिंग, चिकित्सीय इतिहास सहित अन्य कई कारणों पर निर्भर करता है.

    इस दवा की खुराक और अवधि के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें. इसे साबुत निगल लें. इसे चबाएं, कुचलें या तोड़ें नहीं. निमेसुलाइड टैबलेट को खाने के साथ भी ले सकते हैं, लेकिन बेहतर यह होगा कि इसे एक तय समय पर लिया जाए.

    Nimesulide का दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव –

    कुछ दवा ऐसे भी होतें हैं जिसे Nimesulide के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं. जिसके नाम नीचे दिए गए हैं जैसे –

    • Warf 2 Tablet (30)
    • Warf 1 Tablet (30)
    • Feldex 10 Tablet
    • Ugesic Tablet
    • Dolonex Rapid Tablet
    • Pirox DT Tablet (10)
    • Indocap Capsule
    • Donica Capsule
    • Indoc 75 Mg Tablet SR
    • Danclear Cream 50gm
    • Mext 7.5 F Combipack
    • Folitrax 7.5 Mg Tablet
    • Folitrax 15 Mg Tablet

    इन दवाइयों के साथ Nimesulide का उपयोग नहीं करने की सलाह दी जाती है क्योंकि इससे आपको साइड इफैक्ट हो सकते हैं. 

    Nimesulide कब न लें या सावधानी बरतें (Nimesulide Contraindications in Hindi) –

    अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Nimesulide को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है –

    • ड्रग एलर्जी
    • लिवर रोग
    • शराब की लत

    यदि आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Nimesulide ले सकते हैं.

    Nimesulide के सारे विकल्प (Substitutes for Nimesulide in Hindi) –

    ऐसे कई दवा या सिरप हैं जिसका उपयोग Nimesulide के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है. जैसे –

    • Nobel MD Tablet
    • Nobel 200 Mg Tablet 
    • Nimsaid 100 Tablet 
    • Novolid 100 Tablet
    • Nimica 50 DT Tablet 
    • Nimica 100 DT Tablet 
    • Nobel MR Tablet
    • Nimegesic 100 Tablet 
    • Nizer 100 Mg Tablet 
    • Nobel 100 Mg Tablet
    • New Nicip Tablet 
    • Nicip MD 100 Mg Tablet
    • Nicip 100 Mg Tablet 
    • Nicip 200 Mg Tablet 
    • Novolid 200 Tablet 
    • Nimegesic 200 Tablet 
    • Nimegesic Od 200 Tablet 

    इन दवाइयों का सेवन Nimesulide tablet के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है. परन्तु इस बात का ध्यान रखें कि बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी प्रकार की दवा का सेवन ना करें. 

    Nimesulide tablet की कीमत कितनी होती है? 

    Nimesulide tablet के अलग-अलग प्रकार के टैबलेट की कीमत अलग-अलग होती है जो आपको 4-5  रूपए तक का एक पत्ता मिल जाता है जिसमें 10 टैबलेट होतें हैं. इसे आप अपने नजदीकी दवा की दुकान से या फिर ऑनलाइन भी मंगा सकतें हैं. 

    Nimesulide tablet को स्टोर कैसे करें? 

    Nimesulide tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

    Nimesulide tablet एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि यह tablet एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Conclusion –

    आज के इस पोस्ट “Nimesulide tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Nimesulide क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. निमेसुलाइड टैबलेट के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आपने जाना कि Nimesulide tablet की खुराक कैसे लें.इसके अलावा निमेसुलाइड टैबलेट से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद. 

    Leave a Comment