लेक्टिफिबर पाऊडर के फायदे एवं नुकसान | Lactifiber Granules powder uses in Hindi
आज के इस पोस्ट “Lactifiber powder uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Lactifiber Granules क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. लेक्टिफिबर के इस्तेमाल से कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. इसके अलावा Lactifiber powder से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.
Lactifiber powder uses in Hindi |
लेक्टिफिबर क्या है ? (What is Lactifiber in Hindi) –
Lactifiber एक ऐसी दवा है जो खासकर कब्ज की समस्या में उपयोग किया जाता है. जो Sun Pharmaceutical Industries Ltd कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. जो पाऊडर के रूप में मिलता है. लेक्टिफिबर डॉक्टर की पर्ची पर मिलने वाली दवा है जिसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बाद ही किया जाता है.
लेक्टिफिबर ग्रैनुएल्स इसके साथ संयोजन में रेचक के साथ एक सिंथेटिक डिसाकाराइड है। यह एक लैक्टुलोज की तरह ग्लूकोज अणु के समान है जिसमें गैलेक्टोज और सोर्बिटोल होता है। इसका उपयोग कब्ज और यकृत एन्सेफैलोपैथी के उपचार के लिए किया जाता है।
लेक्टिफाइबर ग्रेन्यूल्स की सामाग्री (ingredients of Lactifiber powder in Hindi) –
Lactifiber granules powder के कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें Lactitol (10 gm) और Ispaghula (3.5 gm) होता है.
लेक्टिफाइबर ग्रेन्यूल्स किस प्रकार काम करता है ? (How lactifiber granules work in Hindi) –
जैसा कि हमने आपको बताया कि लेक्टिफाइबर ग्रेन्यूल्स दो दवाओं को मिलाकर बनाया जाता है. जिसमें लैक्टिटॉल और इस्पेगुला होता है. जो कब्ज से राहत देता है. साथ ही आंतों में पानी को सोखता है और स्टूल को मुलायम और नरम बनाता है जिससे स्टूल पास करने में आसानी होती है.
लेक्टिफाइबर पाऊडर के फायदे एवं उपयोग (Lactifiber powder uses & benefits in Hindi) –
Lactifiber powder का उपयोग खासकर कब्ज का इलाज करने के लिए किया जाता है. इसके सेवन से कब्ज से जुड़ी अन्य समस्याओं में लाभ होता है. जैसे –
- लेक्टिफाइबर ग्रेन्यूल्स से आंतों के मूवमेंट को संतुलित करने में मदद मिलती है.
- यह आंतों की गतिविधि को बढ़ाता है और आपकी आंतों को खाली करने और कब्ज से राहत देने में मदद करता है.
- यह कब्ज के कारण होने वाले दर्द और असुविधा से राहत देता है और आपके जीवन की गुणवत्ता में सुधार करता है.
यदि आप जल्दी से जल्द और लम्बे समय तक कब्ज से छुटकारा पाना चाहतें हैं तो आपको कब्ज की रोकथाम करने के लिए फल और सब्जियों सहित और अधिक हाई फाइबर वाला भोजन खाना चाहिए और पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए.
Lactifiber powder के नुकसान (Lactifiber powder Side Effects in Hindi) –
Lactifiber powder के फायदे के साथ कुछ नुकसान भी होतें हैं जो इस प्रकार है –
- पेट दर्द
- दस्त
- पेट की गैस
- खुजली या जलन
- मतली या उलटी
ये कुछ ऐसी समस्याएं हैं जो आपको हो सकती है परन्तु इस प्रकार की समस्या कुछ समय के बाद स्वत: ठीक भी हो जाती है.
इसीलिए इससे घबराए नहीं और यदि आपको कोई गंभीर समस्या होती है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
Lactifiber powder का सेवन कैसे करें?
Lactifiber powder को दिन में दो बार खाना खाने के बाद दूध या पानी के साथ लिया जाता है. परन्तु इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी तरह की दवा की खुराक व्यक्ति के उम्र, लिंग और उसके अवस्था सहित अन्य कई कारणों पर निर्भर करता है इसलिए अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही किसी भी प्रकार की दवा का सेवन करें.
Lactifiber का दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव –
यदि आप Lactifiber Granules का सेवन करतें हैं तो इसे निम्न दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –
- Digoxin
- Lanoxin Tablet
- Lanoxin Syrup
- Dixin Paed Oral Solution
- Dixin Syrup
Lactifiber powder कब न लें या सावधानी बरतें –
अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Lactifiber Granules 90gm को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है –
- एलर्जी
- जठरांत्र में रक्तस्राव
- एलर्जी
- पेट दर्द
- मतली और उल्टी
यदि आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Lactifiber Granules 90gm ले सकते हैं.
दोस्तों अभी तक आपने जाना कि lactifiber powder क्या है और इसके कौन-कौन से फायदे एवं नुकसान होते हैं चलिए अब जानतें हैं कि lactifiber powder के बदले किन दवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है.
Lactifiber के सारे विकल्प देखें (Substitutes for Lactifiber in Hindi) –
Lactifiber के विकल्प के तौर पर निम्न दवाओं का उपयोग किया जा सकता है जैसे –
- Encelax Sachet
- Lactiron Syrup
- Torrelax Syrup
- Aqualac Syrup
- Gutclear Syrup 200ml
- Exitol Granules
- Defelex Syrup
- Smuth L Syrup 170ml
- Smuth L Syrup 100ml
- Lacsyp Syrup 200Ml
- Eva Q Syrup 100ml
- Eva Q Syrup 200ml
- Eva Q Syrup 450ml
- Eva Q Syrup Child Pack
- Lacsyp Syrup 100Ml
- Heptol Syrup
- Gutclear Syrup 100ml
- Smuth L Syrup 150ml
- Smuth L Syrup Orange 150ml
ये कुछ ऐसी दवाए हैं जो lactifiber के तरह ही है जिसका उपयोग डॉक्टर की सलाह के बाद कर सकते हैं.
Lactifiber powder से जुड़ी खास बातें –
यदि आप lactifiber powder का इस्तेमाल करतें हैं तो आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे कि –
- जब भी lactifiber powder का सेवन करतें हैं तो इसे सोते समय ही लेने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि इसे अपना प्रभाव दिखाने में 1 से 2 घंटों का समय लगता है.
- यदि आप अन्य दवाओं का भी सेवन करतें हैं तो इसे 2 घंटे बाद लें, क्योंकि यह अन्य दवाओं के अवशोषण को बाधित कर सकता है.
- अगर आपको अपेंडिसाइटिस या पेट में ब्लॉकेज जैसी पेट की बीमारियों है तो इसके बारे में डॉक्टर को जरूर बताएं.
- अपने डॉक्टर से परामर्श के बिना लेक्टिफाइबर ग्रेन्यूल्स के साथ कोई अन्य लैक्सेटिव न लें.
- प्रति दिन 8-10 गिलास पानी पीएं और प्रति सप्ताह कम से कम 3 बार नियमित रूप से व्यायाम करें
- मल को रोक कर न रखें क्योंकि इससे आंतों से संबंधित समस्याएं और बिगड़ सकती हैं.
Lactifiber powder की कीमत कितनी होती है?
Lactifiber powder के अलग-अलग पैक की कीमत अलग-अलग होती है जो आपको 250- 450 रूपए तक मिल जाती है. जिसे आप अपने नजदीकी दवा की दुकान से या फिर ऑनलाइन भी ऑडर कर सकते हैं.
Lactifiber powder को स्टोर कैसे करें?
Lactifiber powder को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.
Lactifiber granules powder के एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि यह एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.
Conclusion –
आज के इस पोस्ट “Lactifiber powder uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Lactifiber Granules क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. लेक्टिफिबर के इस्तेमाल से कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. इसके अलावा Lactifiber powder से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद.