नेस्टर टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Nestor tablet uses in Hindi
आज के इस पोस्ट “Nestor tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Nestor tablet क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. Nestor tablet के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं साथ ही आप जानेंगे कि इसका उपयोग कब और कैसे करना चाहिए. इसके अलावा Nestor tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.
Nestor क्या है? (What is Nestor in Hindi) –
Nestor एक प्रकार का टैबलेट है जो Amoxycillin का ही ब्रांड है। Nestor एक प्रिस्किप्शन दवा है जोकि पेनिनसिलिन एंटी-बायोटिक दवाओं के समूह से संबंधित है। Amoxycillin (Nestor) का इस्तेमाल कई तरह के बैक्टीरियल इंफेक्शन जैसे टॉन्सिलाइटिस, निमोनिया, ब्रोंकाइटिस, गोनोरिआ और कान, नाक, गले, त्वचा और मूत्र मार्ग में संक्रमण के इलाज में किया जाता है।
हेलिकोबैक्टर पाइलोरी बैक्टीरिया के कारण पेट में हुए अल्सर के इलाज के लिए दी जाने वाली अन्य एंटी-बायोटिक दवाओं जैसे कि क्लैरिथोमाइसिन दवा के साथ Amoxycillin (Nestor) दी जा सकती है।
Nestor tablet के फायदे एवं उपयोग (Nestor Benefits & Uses in Hindi) –
Nestor टैबलेट का उपयोग कई तरह की बिमारियों के इलाज में किया जाता है जिसमें से कुछ के नाम नीचे दिए गए हैं –
- कान के रोग
- नाक में फुंसी
- फेफड़ों के रोग
- गले में सूजन
- गले में चुभन
- गले में छाले
- गला बैठना
- चूहे का काटना
- कान में संक्रमण
- ब्रोंकाइटिस
- टॉन्सिल
- साइनोसाइटिस
- यूरिन इन्फेक्शन
- एच पाइलोरी
- निमोनिया
- सेलुलाइटिस
- सूजाक
- स्किन इन्फेक्शन
- पेट में अल्सर
- चेहरे की सूजन
- ब्लैडर इंफेक्शन
इसके अलावा इसका उपयोग अन्य बैक्टीरियल संक्रमण और गले में इन्फेक्शन जैसी समस्याओं में भी किया जाता है.
Nestor tablet की खुराक –
किसी भी तरह की दवा मरीज के उम्र, लिंग और चिकित्सीय इतिहास सहित अन्य कई कारणों पर निर्भर करती है इसलिए इस दवा की खुराक और अनुपात के बारे में पूरी जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
जब भी आप इसका इस्तेमाल करतें हैं तो इसे साबुत निगल लें.इसे चबाएं, कुचलें या तोड़ें नहीं और यदि आप इसका सेवन भोजन के साथ करतें हैं तो यह लेना बेहतर होता है.
Nestor के नुकसान (Side effects of Nestor tablet in Hindi) –
Nestor tablet के इस्तेमाल से कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जैसे –
- दस्त
- ऐंठन
- मतली या उलटी
- अनैफिलैक्टिक रिएक्शन
- स्टीवन-जॉनसन सिंड्रोम
- चमड़ी पर लाल-लाल दाने
- अतिसंवेदनशीलता
इस प्रकार की समस्याएं हो सकती है जो कुछ समय के बाद ठीक हो जाता है. यदि आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवा का सेवन करतें हैं तो आपको बहुत ही कम साइड इफैक्ट देखने को मिलतें हैं.
Nestor tablet कब न लें या सावधानी बरतें –
यदि आपको इनमें से कोई भी रोग है तो,Nestor को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है.जैसे –
- दमा
- एक्जिमा
- शुगर
- पित्ती
- गुर्दे की बीमारी
इन स्थितियों में भी यदि आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप Nestor tablet ले सकते हैं.
Nestor का अन्य दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव –
जब भी आप Nestor को इन दवाइयों के साथ लेतें हैं तो आपको इससे गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –
- Zyloric 300 Tablet
- Zyrik 100 Tablet
- Furosemide
- Lasix 40 Tablet
- Fruselac Tablet
- Fruselac DS Tablet
- Mext 7.5 F Combipack
- Folitrax 15 Mg Tablet
- Cholera Vaccine
- Shanchol Oral Vaccine
- Cholera Vaccine
- Warf 5 Tablet (30)
- Warfaxin 5 Tablet
- Revidox LB Capsule
जब भी आप Nestor का सेवन करतें हैं तो इन दवाओं के साथ Nestor tablet का उपयोग ना करें क्योंकि इससे गंभीर साइड इफैक्ट देखने को मिल सकते हैं.
Nestor tablet से जुड़ी जरूरी बातें –
जब भी आप Nestor tablet का इस्तेमाल करतें हैं तो आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे –
- सामान्य तौर पर नेक्सटोर 40mg टैबलेट सुरक्षित होता है. इससे दस्त, गैस या पेट खराब हो सकता है. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो इसे भोजन के साथ लें.
- अगर आपको थकान, माँसपेशियों में कमज़ोरी या दर्द का अनुभव हो तो अपने डॉक्टर को सूचित करें.
- इलाज शुरू करने से पहले और उसके बाद नियमित रूप से, आपका डॉक्टर आपका लिवर फंक्शन चेक कर सकता है.
- अगर आप पेट में दर्द, असामान्य रूप से गहरे रंग का पेशाब या त्वचा या आंखों के नीचे पीलापन जैसी लिवर की समस्याओं के संकेत देखते हैं तो अपने डॉक्टर को सूचित करें.
- अगर आपको किडनी की बीमारी, लिवर की बीमारी या डायबिटीज है तो इस दवा से इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर को सूचित करें.
- अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो नेक्सटोर 40mg टैबलेट के सेवन के बाद ब्लड शुगर के स्तर की नियमित जांच करें क्योंकि इससे ब्लड शुगर बढ़ सकता है.
- यदि आप गर्भवती हैं, गर्भधारण की योजना बना रही हैं या स्तनपान करवाती हैं तो नेक्सटोर 40mg टैबलेट न लें.
Nestor के सारे विकल्प (Substitutes for Nestor in Hindi) –
जैसा कि हमने आपको बताया कि Nestor, Amoxycillin का ही एक ब्रांड है जिसके निम्न विकल्पों के नाम नीचे दिए गए हैं –
- Mox 250 Mg Capsule
- Mox Kid 125 Mg Tablet
- Mox Redimix Drop
- Cipmox 250 Mg Capsule
- Almox Dry Syrup
- Mox 500 Mg Capsule
- Novamox 100 Rediuse Drop
- Novamox 500 Capsule
- Novamox DT 250 Tablet
- Novamox 250 Capsule
- Novamox DT 125 Tablet
- Novamox Paediatric Drop
- Almox 250 Mg Capsule
- Almox 500 Mg Capsule
- Cipmox 500 Mg Capsule
- Novamox 125 Rediuse Oral Suspension
- Novamox 250 Rediuse Oral Suspension
ये कुछ ऐसी दवाए हैं जिसका उपयोग Nestor के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है. परन्तु मेरी सलाह यही है कि आप बिना डॉक्टर की सलाह के दवाई ना ले.
Nestor tablet की कीमत कितनी होती है?
Nestor tablet के अलग-अलग वैरिएंट की कीमत अलग-अलग होती है जो आपको 70-125 रूपए तक मिल जाती है. इसे आप अपने नजदीकी दवा की दुकान से या फिर ऑनलाइन भी ऑडर कर सकते हैं.
Nestor tablet को स्टोर कैसे करें?
जब भी आप किसी दवा को स्टोर करतें हैं तो आपको उसे ज्यादा गर्म या ठंडे जगहों पर नहीं रखना चाहिए. इसलिए आप इसे नॉर्मल कमरे के तापमान पर रख सकतें हो.
साथ ही आपको Nestor tablet को बच्चों से दूर रखना चाहिए और जब भी इसका उपयोग करतें हैं या खरीदतें हैं तो इसकी एक्सपाइरी डैट जरूर चैक करलें.
Conclusion –
आज के इस पोस्ट “Nestor tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Nestor tablet क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. Nestor tablet के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं साथ ही आपने जाना कि इसका उपयोग कब और कैसे करना चाहिए. इसके अलावा Nestor tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी..धन्यवाद.