चार्मस्किन ऑइंटमेंट के फायदे एवं नुकसान | Charmskin Ointment uses in Hindi
आज के इस पोस्ट “Charmskin Ointment uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Charmskin Ointment क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही आप जानेंगे कि Charmskin Ointment के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. इसके अलावा Charmskin Ointment से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.
Charmskin ointment uses in Hindi |
चार्मस्किन ऑइंटमेंट क्या है? (What is Charmskin ointment in Hindi)
Charmskin ointment एक प्रकार का होमियोपैथी दवा है जो महलम के रूप में मिलता है. जिसे Wheezal company द्वारा बनाया जाता है इसलिए इसे व्हीज़ल चार्मस्किन ऑइंटमेंट भी कहा जाता है. यह एक प्रकार का एंटीसेप्टिक क्रीम है, जिसका उपयोग खासकर मुंहासे, फुंसी, निशान, जलन, फटे निप्पल और धब्बों के इलाज में मदद करता है।
चार्मस्किन ऑइंटमेंट की सामाग्री (Charmskin ointment ingredients in Hindi) –
Charmskin ointment में मुख्य रूप से निम्न सामाग्री को मिलाया जाता है –
- ThujaOcc Q
- LedumPal.Q
- Cantharis Q
- Berb. Aqui Q
- Arnica Mont. Q
- Zinc Oxide 1x
- Graphites 3x
इन सभी सामग्रियों के कारण ही यह एक उत्तम क्रीम बनता है जिससे यह कई तरह की समस्याओं में लाभदायक होता है.
चार्मस्किन ऑइंटमेंट के फायदे एवं उपयोग ( Wheezal Charmskin Ointment Benefits & Uses in Hindi) –
Wheezal Charmskin Ointment का उपयोग निम्न बिमारियों के इलाज में किया जाता है –
- फफोले
- घाव के निशान
- मुंहासे
- खुजली
- धूप से जली त्वचा
- कांटेदार गर्मी और चकत्ते में
- फटे निपल्स और फटी त्वचा में
इस प्रकार की समस्याओं में charmskin ointment बहुत ही प्रभावी रूप से काम करता है और राहत दिलाता है.
Charmskin cream का उपयोग कैसे करें?
Charmskin ointment यानि क्रीम के इस्तेमाल के लिए कुछ निर्देशों का पालन करना चाहिए जैसे कि –
सफाई के बाद या चिकित्सक द्वारा निर्देशित अनुसार दिन में 2 से 3 बार प्रभावित स्थान पर लगाएं. साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि यह सिर्फ बाहरी उपयोग के लिए है इसलिए इसे आँख, मुँह में जाने से बचाए.
चार्मस्किन ऑइंटमेंट के नुकसान ( Wheezal Charmskin Ointment Side Effects in Hindi) –
वैसे तो इसके बहुत ही कम साइड इफैक्ट देखे गए हैं जो निम्न हैं –
- लाल चकत्ते
- सूजन
- उरटिकारिअ
- खुजली या जलन
इस तरह की समस्याए हो सकती है जो कुछ समय के बाद ठीक हो जाती है परन्तु यदि आपको किसी प्रकार की गंभीर समस्या होती है तो आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए.
चार्मस्किन ऑइंटमेंट का इस्तेमाल कब ना करें?
Charmskin cream के उपयोग की सलाह तब नहीं दी जाती है जब आपको इससे एर्ल्जी हो तो और यदि आपको किडनी से जुड़ी समस्या हो तो और यदि आप गर्भवती हो या बच्चे को दूध पिलाती हो तो इसके उपयोग से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
Charmskin cream के सारे विकल्प और कीमत (Substitutes & price of Charmskin Ointment in Hindi) –
Charmskin ointment के विकल्प के तौर पर निम्न दवाओं का उपयोग किया जा सकता है जिसके नाम इस प्रकार हैं –
- Baksons Arnica Ointment – ₹60.0
- Baksons Cantharis Ointment – ₹70.0
- Baksons Graphites Ointment – ₹66.5
- SBL Cantharis Ointment – ₹56.0
- SBL Graphites Ointment – ₹56.0
- Baksons Thuja Ointment – ₹66.5
- SBL Arnica Ointment – ₹50.4
- SBL Thuja Ointment – ₹50.4
- Omeo Thuja Ointment 30gm – ₹53.1
- Omeo Thuja Ointment 15gm – ₹31.5
- Hapdco Arnica Ointment – ₹48.5
- Hapdco Thuja Ointment – ₹53.0
- Lords Cantharis Ointment – ₹70.0
- Lords Graphites Ointment – ₹70.0
- Lords Ledum Ointment – ₹70.0
- Lords Thuja Ointment – ₹70.0
- Omeo Graphites Ointment 30gm – ₹53.1
- Omeo Cantharis Ointment 15gm – ₹31.5
Charmskin ointment से जुड़ी सुरक्षा जानकारी –
यदि आप charmskin ointment का इस्तेमाल करतें हैं तो आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए –
- उपयोग करने से पहले लेबल को ध्यान से पढ़ें
- डॉक्टर द्वारा दी गयी खुराक से अधिक लें
- घर में बच्चों की पहुँच से दूर रखें
- यदि आपको इसके तत्व से एलर्जी है तो इसका उपयोग ना करें.
- यदि आप बच्चों को दूध पिलाती हो तो डॉक्टर से सलाह लेकर ही इसका उपयोग करें.
Charmskin ointment को स्टोर कैसे करें?
Charmskin ointment को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.
Charmskin cream के एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि यह cream एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.
Conclusion –
आज के इस पोस्ट “Charmskin Ointment uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Charmskin Ointment क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही आपने जाना कि Charmskin Ointment के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. इसके अलावा Charmskin Ointment से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी..धन्यवाद.