डाइजीन सिरप के फायदे और नुकसान | Digene Syrup uses in Hindi
आज के इस पोस्ट “Digene syrup uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Digene क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. Digene syrup के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आप जानेंगे कि Digene syrup का उपयोग कैसे करें और इसकी कीमत कितनी होती है इसके अलावा Digene syrup से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.
Digene syrup uses in Hindi. |
डाइजीन सिरप क्या है? ( What is Digene Syrup in Hindi) –
Digene एक प्रकार का एंटासिड और एंटीगैस की सिरप है जो Abbott India Ltd कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. जिसका उपयोग खासकर पेट की कई समस्याओं से राहत दिलाने के लिए किया जाता है। यह मुख्य रूप से पेट की समस्याओं जैसे अपच, कब्ज, खट्टी डकारें और सीने में जलन से राहत देने के लिए उपयोग किया जाता है। मुख्य रूप से कहा जाए तो, डाइजीन सिरप पेट में उत्पन्न होने वाली Gas और Acidity से राहत दिलाने में मदद करता है।
Digene Gel एक Antacid है, जिसका उपयोग पेट की गैस और अम्लता के उपचार और रोकथाम के लिए किया जाता है। इसके अलावा, Digene Syrup का उपयोग अम्लता, अपच, गैस्ट्राइटिस, गैर-अल्सर, एसिड पेप्टिक रोग के इलाज के लिए किया जाता है।
डाइजीन सिरप की संरचना (Composition of Digene syrup in Hindi) –
Digene syrup के Composition की बात करे तो इसमें निम्न घटक होतें हैं जो इस प्रकार है –
- मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड -185mg/10ml
- सिमेथिकोन – 50mg/10ml
- सोडियम कार्बोक्सिमिथाइलसेलुलोज -100mg/10ml
- ड्राइड एल्युमिनियम हाइड्रॉक्साइड जेल -830mg/10ml
इन चार घटकों को मिलाकर Digene तैयार किया जाता है. जिसमें ये सभी तत्व प्रति 10 ml सिरप के अनुसार दिया रहता है.
इन सभी सामग्रियों के अलग-अलग काम होतें हैं जिस कारण से इसका उपयोग Digene syrup में किया जाता है तो चलिए जानतें हैं इसके काम के बारे में –
डाइजीन सिरप कैसे काम करता है?
डाइजीन सिरप चार दवाओं से मिलकर बना है। इस दवा में मौजूद मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड पेट के एसिड के साथ प्रतिक्रिया करके काम करता है। मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड की HCL (हाइड्रोक्लोरिक एसिड) यानी पेट के एसिड के साथ प्रतिक्रिया से मैग्नीशियम क्लोराइड और पानी (H2O) बनता है। जिसके कारण यह प्रतिक्रिया पेट के एसिड को बेअसर (neutralize) करती है।
इस दवा में सिमेथिकोन गैस के बुलबुलो को तोड़कर काम करता है और गैस को शरीर से बाहर निकालने को बढ़ावा देता है।
जबकि डाइजीन सिरप में ड्राइड एल्यूमीनियम हाइड्रोक्साइड जेल हाइड्रोक्लोरिक एसिड के साथ प्रतिक्रिया करके काम करता है और एल्यूमीनियम हाइड्रोक्लोराइड और पानी (H2O) का निर्माण करता है। यह प्रतिक्रिया अतिरिक्त पेट के एसिड को बेअसर कर देती है और पेट में जलन, अपच, पेट की परेशानी और पेट खराब होने जैसे लक्षणों को दूर करने में मदद करती है।
Digene Syrup की खुराक (Digene syrup Dose in Hindi) –
डाइजीन सिरप को खाली पेट या भोजन के 30 मिनट बाद लिया जा सकता है। डाइजीन सिरप और टैबलेट दोनों के रूप में उपलब्ध है। डाइजीन टैबलेट को चबाया जा सकता है और इसे निगला भी जा सकता है। डाइजीन टैबलेट की सामान्य खुराक प्रति वयस्क प्रति दिन 1 से 4 टैबलेट है।
डाइजीन सिरप को इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह हिलाना चाहिए और इसे ठंडी और सूखी जगह पर रखना चाहिए। डिजीन सिरप की सामान्य खुराक प्रति वयस्क प्रति दिन 1 से 4 टेबल स्पून डाइजीन सिरप है।
दवा की खुराक और अवधि रोगी की उम्र और चिकित्सा के इतिहास पर निर्भर करती है, कृपया अपने चिकित्सक की सलाह का पालन करें। हमेशा अपने डॉक्टर या चिकित्सक को अपनी एलर्जी और चिकित्सा इतिहास के बारे में बताएं। किसी भी छूटी हुई खुराक या दवा की अधिक मात्रा के मामले में कृपया अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें ।
Digene syrup के फायदे एवं उपयोग (Digene syrup uses & Benefits in Hindi ) –
Digene syrup का उपयोग निम्न बिमारियों के इलाज में किया जाता है जिसमें इसके फायदे होतें हैं –
- एसिडिटी
- कब्ज
- पेट की गैस
- बदहजमी
- सीने में जलन
- पेट में अल्सर
- हाइटल हर्निया
- बच्चों में कब्ज
- गैस का दर्द
- उदरशूल
इसके अलावा इसका उपयोग प्रेगनेंसी के दौरान होने वाली गैसों में भी किया जाता है. इसके अलावा भी इसके कई सारे फायदे हैं जिसके उपयोग के बारे में डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
Digene Syrup के नुकसान या दुष्प्रभाव (Side effects of Digene Syrup in Hindi) –
Digene syrup के उपयोग से कुछ समस्याए हो सकती है जैसे –
- दस्त
- एनोरेक्सिया
- सरदर्द
- जी मिचलाना
- उल्टी
- एलर्जिक प्रतिक्रिया
- त्वचा के लाल चकत्ते
ये समस्याएं कुछ समय के बाद अपने आप ठीक हो जाती है. इसके अलावा यदि आपको किसी प्रकार की गंभीर समस्या होती है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
Digene का दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव –
Digene को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –
- Synthivan Tablet
- Atavir Capsule
- Atazor 300 Capsule
- Gerbisa Tablet
- Myatro Eye Drop
- Atavir Capsule
- Atazor 200 Capsule
- Azithromycin
- Ketoconazole
- Ketostar Soap
- Danclear Cream
- Levothyroxine
- Paracetamol
- Tenolol 25 Tablet
- Myatro Eye Drop
- Atavir Capsule
- Atazor 300 Capsule
- Atazor 200 Capsule
- Azee 500 Mg Injection
- Azee XL 200 Mg Dry Syrup
इन दवाइयों का सेवन Digene के साथ नही करने की सलाह दी जाती है क्योंकि इससे नुकसान या साइड इफैक्ट हो सकते हैं.
Digene कब न लें या सावधानी बरतें (Digene Contraindications in Hindi) –
अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Digene को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है –
- गुर्दे की बीमारी
- पेट दर्द
- पेट दर्द
- गुर्दे की बीमारी
- गुर्दे की बीमारी
- कैल्शियम की कमी
- एलर्जी
- पोटेशियम की कमी
- लिवर रोग
- फेनिलकीटोन्यूरिया
यदि आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Digene ले सकते हैं.परन्तु बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी दवा का सेवन ना करें.
Digene के सारे विकल्प (Substitutes for Digene in Hindi) –
कुछ ऐसे दवा भी हैं जिसका उपयोग Digene के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है –
- Betaspasm Tablet
- Flatuna Tablet
- Distenil Tablet
- Spaslin Tablet
- Magnesium hydroxide Tablet
- Magnesium Trisilicate Tablet
इन दवाइयों का सेवन Digene के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है. यदि आपको Digene ना मिले तो इन दवाइयों का उपयोग डॉक्टर की सलाह के अनुसार कर सकते हैं.
डाइजीन सिरप की कीमत (Digene Syrup Price in Hindi) –
Digene Syrup कई अन्य वेरिएंट और कीमतों में भी बाजार में मौजूद हैं, जिन्हें उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह की आवश्यकता होती है। इसके मूल्य और संस्करण निम्नलिखित हैं।
- Digene Syrup के 450 ml वाले पैक की कीमत 190 रूपए होती है.
- Digene Tablet RF टैबलेट जिसमें 15 टैबलेट होती है उसकी कीमत 19.96 रूपए तक होती है. इसके अलावा
- Digene Ultra Fizz Lemon Powder की कीमत लगभग 10 रूपए होती है जिसमें 6.25 gm होता है.
Digene syrup को स्टोर कैसे करें?
Digene syrup को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.
Digene syrup के एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि यह सिरप एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.
Conclusion –
आज के इस पोस्ट “Digene syrup uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Digene क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. Digene syrup के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आपने जाना कि Digene syrup का उपयोग कैसे करें और इसकी कीमत कितनी होती है इसके अलावा Digene syrup से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आप यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद.