केटोफोर्ड 2% क्रीम के फायदे एवं नुकसान | Ketoford cream uses in Hindi
आज के इस पोस्ट ” Ketoford cream uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Ketoford क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. Ketoford cream के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आप जानेंगे कि Ketoford cream का प्रयोग कैसे करें. इसके अलावा केटोफोर्ड 2% क्रीम से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे तो इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.
Ketoford cream uses in Hindi |
केटोफोर्ड 2% क्रीम क्या है? (What is Ketoford cream uses in Hindi) –
Ketoford एक प्रकार का एंटीफंगल दवा है जो महलम के रूप में मिलता है. जो Knoll Pharmaceuticals Ltd कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. केटोफोर्ड 2% क्रीम एंटीफंगल्स नामक दवाओं के समूह से संबंधित है. इसका इस्तेमाल त्वचा के फंगल इन्फेक्शन के इलाज के लिए किया जाता है. यह ऐसे फंगस को मारने का काम करता है जो एथलीट फुट, छाले, और दाद जैसे संक्रमण का कारण बनता है.
Ketoford cream कम्पोजीशन (Ketoford cream composition in Hindi) –
Ketoford cream में मुख्य रूप से Ketoconazole (2 % w/w) होता है. जो फंगस को मारने का काम करता है.
केटोफोर्ड क्रीम किस प्रकार काम करता है? (How Ketoford cream works in Hindi) –
जैसा की हमने आपको बताया कि Ketoford एक एंटीफंगल दवा है. जो फंगी या फंगस की कोशिका झिल्ली को नष्ट करके इसकी वृद्धि को रोककर , खत्म कर देता है, जिस कारण से आपकी त्वचा का इन्फेक्शन खत्म हो जाता है.
केटोफोर्ड क्रीम का उपयोग क्यों किया जाता है?
केटोफोर्ड 2% क्रीम एक एंटिफंगल दवा है.. इसका इस्तेमाल फंगी के कारण होने वाले त्वचा संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है. इनमें एथलीट फुट, दाद, वजाइनल थ्रश और स्वेट रैश शामिल हैं. यह फंगी को मारकर और उनके विकास को अवरुद्ध करके काम करता है, जिससे संक्रमण ठीक हो जाता है और लक्षणों से राहत मिलती है.
बीमारी के लक्षण खत्म होने के बाद भी आपको तब तक इस दवा का इस्तेमाल करना चाहिए जब तक इसको लेने की सलाह दी गई हो, अन्यथा लक्षण वापस आ सकते हैं.
जिस इन्फेक्शन का इलाज आप करवा रहे हैं उसके प्रकार के आधार पर, यह कई हफ्ते हो सकते हैं. आपकी त्वचा पूरी तरह से ठीक होने के बाद भी, आपको लक्षणों को वापस आने से रोकने के लिए कभी-कभी क्रीम को लगाना पड़ सकता है.
Ketoford cream के फायदे ( Benefits of Ketoford cream in Hindi) –
Ketoford cream का उपयोग निम्न बीमारियों के इलाज में किया जाता है जिसमें इसके कई फायदे होतें हैं. –
- रूसी
- दाद
- कैंडिडिआसिस
- वैली फीवर
- हिस्टोप्लास्मोसिस
- फंगल इन्फेक्शन
- सेबोरीक डर्मेटाइटिस
- कुशिंग सिंड्रोम
- जॉक खुजली
- एथलीट फुट
- सेहुआ
- नाभि में इन्फेक्शन
- सिर में खुजली
इसके अलावा अन्य कई प्रकार की फंगल इंफेक्शन में भी Ketoford cream का उपयोग किया जाता है.
Ketoford Cream के नुकसान ( Ketoford 2% Cream Side Effects in Hindi) –
कई बार Ketoford Cream के कुछ साइड इफैक्ट देखें गए हैं. इसके निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –
- एरिथमा
- मतली या उलटी
- त्वचा पर चकत्ते
- सिरदर्द
- चक्कर आना
- झुनझुनी,
- गुदगुदी, चुभन,
- सुन्नता या जलन
- त्वचा में जलन
इसके अलावा खुजली, जलन और लाल चकत्ते जैसी समस्याएं भी हो सकती है जो कुछ समय बाद ठीक हो जाता है. यदि आपको किसी प्रकार की गंभीर समस्या होती है तो आपको डॉक्टर से संपर्क जरूर करना चाहिए.
केटोफोर्ड क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें? (How To Use Ketoford cream in Hindi) –
Ketoford cream का उपयोग केवल बाहरी भागों में इस्तेमाल के लिए है. इसे दिन में एक बार या फिर डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक के अनुसार ही लें. इस्तेमाल करने के पहले लेवल की जांच कर लें.
प्रभावित हिस्से को साफ़ करें और सूखने के बाद वहां क्रीम लगाएं. इसे लगाने के बाद अपने हाथों को धो लें, अगर प्रभावित हिस्सा हाथ पर ही हो तो हाथ ना धोएं.
Ketoford Cream का दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव –
Ketoford 2% Cream को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं-
- Quinidine
- Alprazolam
- Alprax 0.5 Tablet
- Afdura Tablet
- Velfu Tablet PR
- Alfusin Tablet
- Amiodarone
- Cordarone X Tablet
- Cordarone Tablet
- Amipace 200 Tablet
- Tachyra 100 Tablet
- Alprax 0.25 Tablet SR
- Felodipine Tablet
- Plendil 5 Mg Tablet
- Flotral D Tablet
- Bucelon Tablet
- Busulmax 2mg Tablet
- Busulmax Injection
- Plendil 2.5 Mg Tablet
- Beta Nicardia Capsule
- Semi Beta Nicardia Tablet
इन दवाइयों के साथ Ketoford का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपको साइड इफैक्ट या नुकसान हो सकते हैं.
Ketoford Cream कब न लें या सावधानी बरतें –
अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Ketoford 2% Cream को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। जैसे –
- हृदय रोग
- शुगर
- लिवर रोग
- संक्रमण
- एलर्जी
- कैल्शियम की कमी
- पोटेशियम की कमी
अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Ketoford Cream का प्रयोग कर सकते हैं.
Ketoford के विकल्प एवं कीमत (Substitutes for Ketoford in Hindi) –
ऐसे कुछ दवा हैं जिसका उपयोग आप Ketoford के विकल्प के तौर पर कर सकते हैं. जैसे –
- Fungicide Tablet – ₹423.6
- Candid KZ Cream – ₹196.7
- Candid KZ Soap – ₹161.03
- Hyphoral 200 Mg Tablet – ₹278.4
- Ketocip 1% Shampoo – ₹207.1
- Ketostar Soap – ₹85.06
- Ketocip 2% Shampoo – ₹264.1
- KZ Soap – ₹170.05
- KZ Dusting Powder – ₹160.6
- Nizral Cream 15gm – ₹155.8
- Ocona Soap – ₹71.04
- Phytoral Ointment – ₹228.0
- Danfree 1% Shampoo – ₹264.1
- Exizol Shampoo – ₹355.3
- KZ Lotion – ₹269.8
- Nizral Solution 50ml – ₹326.4
Ketoford cream को स्टोर कैसे करें ?
Ketoford cream को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.
Ketoford cream एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि क्रीम एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.
Conclusion( Ketoford cream ke fayde) –
आज के इस पोस्ट ” Ketoford cream uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Ketoford क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. Ketoford cream के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आपने जाना कि Ketoford cream का प्रयोग कैसे करें. इसके अलावा केटोफोर्ड 2% क्रीम से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद.