सिप्लोक्स डी आई/ईयर ड्रॉप्स के फायदे एवं नुकसान | Ciplox D eye drops uses in Hindi
आज के इस पोस्ट ” Ciplox D eye drops uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Ciplox D eye drop क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. Ciplox D eye drop के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. इसके अलावा Ciplox D eye drops से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे. इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.
Ciplox D eye drops uses in Hindi |
सिप्लोक्स डी आई/ईयर ड्रॉप्स क्या है? (What is Ciplox D eye drop in Hindi) –
सिप्लोक्स डी आई/ईयर ड्रॉप्स एक एलौपेथी एंटीबायोटिक दवा है जो ड्रॉप के रूप में मिलता है. जिसे cipla कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. जिसे मुख्य रूप से आंख/कान के बैक्टीरियल संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है. यह सकारात्मक सूक्ष्मजीवों को बढ़ने से रोककर इन्फेक्शन के लक्षणों से राहत देता है.
सिप्लोक्स डी आई/ईयर ड्रॉप्स में मुख्य रूप से Ciplox D (0.3 % w/v) + Dexamethasone (0.1 % w/v) होता है. इस Ciplox D drops का इस्तेमाल आँख और कान दोनों के लिए किया जाता है इसलिए Ciplox D eye drops लिखा जाता है और इससे आँख और कान दोनों के ही समस्या में लाभ मिलता है.
सिप्लोक्स डी आई/ईयर ड्रॉप्स किस प्रकार काम करता है? (How Ciplox D eye drop works in Hindi) –
Ciplox D eye drops एक एंटीबायोटिक है. यह बैक्टीरिया के विभाजन और मरम्मत को रोककर बैक्टीरिया के कारण होने वाले आंखों/कानों के संक्रमण का इलाज करता है. यह डीएनए-गायरेज़ नामक बैक्टीरियल एंजाइम के काम को रोकता है. साथ ही कान और आँखों से जुड़ी कई तरह की समस्याओं में राहत दिलाता है.
Ciplox D eye Drop के फायदे और उपयोग (Ciplox D eye Drop Benefits & Uses in Hindi) –
Ciplox D eye Drop इन बिमारियों के इलाज में काम आती है –
- कान की संक्रमण
- बैक्टीरियल संक्रमण
- आंख का संक्रमण
- आँखों में जलन
- आँखों में सूजन
- साइनोसाइटिस
इसके अलावा भी इसका उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमें इसके कई सारे फायदे होतें हैं.
Ciplox D eye Drop के नुकसान (Ciplox D eye Drop Side Effects in Hindi) –
कई प्रकार की रिसर्च के आधार पे Ciplox D eye Drop के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –
- एलर्जी
- ब्रोन्कोस्पासम
- बहरापन
- दृष्टि हानि
- कब्ज
- दस्त
- चिड़चिड़ापन
- चक्कर आना
- लाल चकत्ते
- मुंह सूखना
इसके अलावा रक्तचाप कम होने या मतली या उलटी जैसी समस्याएं भी हो सकती है. इन में से कुछ समस्याएं ऐसी भी है जो गंभीर हो सकती है इसलिए इस स्थिति में आपको डॉक्टर से सलाह जरूर लेना चाहिए.
Ciplox D eye Drop का दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव –
Ciplox D eye Drop को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –
- Ketorolac
- Ketanov Tablet
- Ketoflam SR Tablet
- Moxicip KT Eye Drop
- Ketorol DT Tablet (15)
यदि आप इन दवाइयों के साथ Ciplox D drops का इस्तेमाल करतें हैं तो इससे आपको साइड इफैक्ट हो सकते हैं इसलिए Ciplox D के साथ इन दवाइयों का उपयोग ना करें.
Ciplox D eye Drop कब न लें या सावधानी बरतें –
अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Ciplox D eye Drop को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। जैसे –
- लिवर रोग
- कैल्शियम की कमी
- कोरोनरी आर्टरी डिजीज
- मायस्थेनिया ग्रेविस
यदि आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Ciplox D eye Drop ले सकते हैं.
Ciplox D के सारे विकल्प और कीमत (Substitutes & price of Ciplox D in Hindi ) –
Ciplox D drops के विकल्प के तौर पर निम्न दवाओं का उपयोग किया जा सकता है. जिसके नाम इस प्रकार है –
- Ciprobid Drop – ₹7.01
- Zoxan 0.3% Eye Drop – ₹16.64
- Cfc eye Drops – ₹8.13
- Francip Drop – ₹8.0
- Ciproleb 500 Drops – ₹20.61
- Biocip 0.3% Eye Drop – ₹8.5
- Ciprocin eye Drops – ₹8.25
- Cifomed Drop – ₹6.5
- Cipropen eye Drop – ₹7.35
- Ceprolen Drop – ₹6.82
- Cinfax Drop – ₹7.8
- Cipro Cent Drop – ₹6.0
- Quintor 0.3% Eye Drop – ₹7.84
- Ciprocid Drops – ₹12.0
- Flocy Drop – ₹13.82
- Ciproday Eye Drop – ₹13.0
Ciplox D eye drops से जुड़ी सावधानी –
यदि आप Ciplox D eye drop का उपयोग करते हैं तो आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे –
- आपको आंख/कान के बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमण के इलाज के लिए सिप्लोक्स डी आई/ईयर ड्रॉप्स लेने की सलाह दी जाती है.
- बेहतर महसूस होने के बावजूद भी दवा की कोई खुराक ना छोड़ें और इलाज का कोर्स पूरा खत्म करें.
- संदूषण से बचने के लिए ड्रॉपर के टिप को किसी भी सतह से या अपनी आंख/कान से स्पर्श न होने दें.
- लक्षण ठीक हो जाने के बाद भी आपको 1 घंटे तक दवा का इस्तेमाल जारी रखना चाहिए.
- डाइल्यूशन से बचने के लिए उसी आंख में अगली दवा डालने से पहले कम से कम 5-10 मिनट तक प्रतीक्षा करें.
- इस दवा का इस्तेमाल करते समय कॉन्टैक्ट लेंस न पहनें.
इस दवा को पहली बार लेने पर थोड़े समय के लिए नजर में धुंधलापन हो सकता है. ड्राइविंग करते समय या मशीनों का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें.
Ciplox D eye drops को स्टोर कैसे करें?
Ciplox D drops को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.
Ciplox D eye drops एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि ड्रॉप एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछे.
Conclusion –
आज के इस पोस्ट ” Ciplox D eye drops uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Ciplox D eye drop क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. Ciplox D eye drop के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. इसके अलावा Ciplox D eye drops से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी..धन्यवाद.