ओल्टेफ़-एनएफ क्रीम के फायदे एवं नुकसान | Oltef nf cream uses in Hindi
आज के इस पोस्ट ” Oltef nf cream uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Oltef nf क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. ओल्टेफ़-एनएफ क्रीम के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आप Oltef cream से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.
Oltef nf cream uses in Hindi |
ओल्टेफ़-एनएफ क्या है? (What is Oltef nf cream in Hindi) –
ओल्टेफ़-एनएफ एक प्रकार का एंटीफंगल क्रीम है. जो Leeford Healthcare Ltd कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. जिसका इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के त्वचा के संक्रमण का इलाज करने के लिए किया जाता है. यह लालिमा, सूजन, और खुजली जैसी अन्य कई सूजन के लक्षणों को कम करता है. इसमें इंफेक्शन पैदा करने वाले सूक्ष्मजीवों के खिलाफ एंटीमाइक्रोबियल एक्शन भी होता है.
ओल्टेफ़-एनएफ क्रीम की संरचना (Oltef nf cream composition in Hindi) –
Oltef cream चार तरह के तत्वों का कम्पोजीशन है. जिसमें होता है –
- क्लोबेटासोल – 0.05% w/w
- ओफ़्लॉक्सासिन – 0.75% w/w
- ऑर्निडाज़ोल – 2% w/w
- टेरिबिनाफाइन – 1% w/w
चलिए अब बात करते हैं कि इसका उपयोग कैसे करें और इसके कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं.
Oltef nf cream का उपयोग क्यों किया जाता है?
Oltef nf cream का उपयोग कई तरह की फंगल इन्फेक्शन में किया जाता है. जैसे –
- दाद – खाज ,
- अक्जिमा होने पर,
- खुजली होना,
- स्किन सूजन होने पर,
- स्किन का लाल हो जाने पर ,
- नाख़ून इन्फेक्शन में ,
इसके अलावा इसका उपयोग योनी की खुजली या इंफेक्शन होने पर भी किया जा सकता है.
Oltef nf cream का इस्तेमाल कैसे करें? (How To use oltef nf cream in Hindi ) –
डॉक्टर इस क्रीम को दो से तीन बार इस्तमाल करने की सलाह देते हैं. सबसे ज्यादा इस क्रीम को स्किन इंफेक्शन में इस्तमाल किया जाता है.यदि किसी को दाद हो गया चाहे वह किसी भी तरह का दाद हो कितना भी पुराना दाद हो ये क्रीम बढ़ी आसानी दाद को ख़त्म कर देती है.
दाद की समस्या होने पर इस क्रीम को दिन में दो बार इस्तमाल करना चाहिए और इसके साथ कुछ एन्टी अलार्जिक दवा का नही सेवन करना चाहिए जेसे citrazin टेबलेट इत्यादि.
Oltef nf क्रीम के नुकसान (side effect of oltef nf cream in Hindi) –
जैसा कि आपको पता होगा कि सभी दवाओं के कुछ ना कुछ साइड इफैक्ट देखने को मिलतें हैं ठीक उसी तरह oltef Cream के भी साइड इफैक्ट होतें हैं जैसे –
- त्वचा में दर्द
- लालिमा
- जलन
- खुजली
इसके अलावा त्वचा में चुभन जैसी समस्याएं भी हो सकती है। यह धीरे-धीरे समय के साथ सही हो जाता है परंतु यदि दिक्कतें होती हैं तो अपने नजदीकी डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
Oltef nf cream का उपयोग कब ना करें?
जब भी आप Oltef nf cream का उपयोग करतें हैं तो आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए. जैसे –
- यदि आपको Oltef Cream या किसी अन्य दवा से एलर्जी है तो कृपया अपने नजदीकी डॉक्टर को जरूर बताएं.
- यदि आप गर्भवती हैं या स्तनपान कराती हैं तो इसका उपयोग ना करें.
- कम उम्र के बच्चों के लिए oltef nf क्रीम के उपयोग की सलाह नहीं दी जाती है.
- जब तक आपके डॉक्टर द्वारा सलाह नहीं दी जाए इसका प्रयोग ना ही करें तो अच्छा है.
- धूम्रपान या ज्वलनशील पदार्थ के संपर्क में जाने से बचें क्योंकि यह ज्वलनशील होता है आसानी से जल सकता है।
इसके अलावा जब भी इसका उपयोग करें तो आंखों और मुँह से बचाकर ही इस्तेमाल करें.
Oltef-NF Cream का अन्य दवाओं के साथ दुष्प्रभाव –
Oltef-NF Cream निम्नलिखित दवाओं और उत्पादों के साथ परस्पर क्रिया कर सकता है. जैसे –
- Amiodarone
- Fenbufen
- Ferrous sulfate
- Probenecid
- Procainamide
- Quinidine
- Sotalol
- Theophylline
- Warfarin
- Buffered didanosine preparations
यदि आप इन दवाइयों के साथ oltef nf cream का इस्तेमाल करतें हैं तो इससे आपको साइड इफैक्ट दिखने को मिल सकतें हैं इसीलिए इन दवाओं के साथ oltef cream का उपयोग ना करें.
Oltef nf cream की कीमत कितनी होती है?
Oltef nf cream के 15 gram वाले पैक की कीमत लगभग 110 रूपए होती है. इसके अलावा इसके अन्य पैक की कीमत अलग-अलग हो सकती है जो 120-150 रूपए तक में मिल जाता है.इसे आप अपने नजदीकी दवा की दुकान से या फिर ऑनलाइन ऑडर कर सकते हैं.
Oltef nf cream को स्टोर कैसे करें?
Oltef nf cream को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.
Oltef cream एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि क्रीम एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.
Conclusion ( Oltef nf cream ke fayde) –
आज के इस पोस्ट ” Oltef nf cream uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Oltef nf क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. ओल्टेफ़-एनएफ क्रीम के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आपने Oltef cream से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद.