एबोट टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Abott tablet uses in Hindi
आज के इस पोस्ट “Abott tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि abott क्या है और इस टैबलेट उपयोग क्यों किया जाता है.एबोट टैबलेट के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. इसके अलावा abott tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.
एबोट क्या है? (What is abott in Hindi)
Abott एक इंटरनेशनल दवा कम्पनी है जो दवा बनाती है. जिसने abott tablet बनाया है. Abott कम्पनी सन् 1888 में शुरू हुई थी. जो एक अमेरिकन मल्टी नेशनल कंपनी है। जो मेडिकल डिवाइस और हेल्थ केयर से जुड़े प्रोडक्ट्स बनाने का काम करती है।
इनकी कई मेडिसिन दुनिया भर में प्रचलित है। उनमे से एक है एबॉट टैबलेट (Abott tablet) जो बुखार और दर्द निवारक दवा है।
Abott tablet का कम्पोजीशन ( Abott tablet composition in Hindi) –
एबोट टैबलेट तीन तत्व का संयोजन है जिसमें मुख्य तौर पर Paracetamol , Diclofenac sodium और serrateptidiase होता है. जो निम्न मात्रा में होता है –
- Paracetamol – 500 mg
- Diclofenac sodium – 250 mg
- Serrateptidase – 125, 000 IU
Abbott टैबलेट का उपयोग क्यों किया जाता है?
Abott टेबलेट का उपयोग कई प्रकार की बीमारियों में किया जाता है. जिसमें से इसका उपयोग अधिकतर दर्द और बुखार को कम करने के लिए किया जाता है। यह शरीर से जुड़े मांसपेशियों का दर्द, पीठ दर्द, जोड़ो के दर्द में राहत देती है।
यदि आप भी पेन रिलीफ के रूप में इस मेडिसिन का उपयोग करना चाहते हैं तो सबसे पहले इसकी पूरी जानकारी पढ़ लीजिये.जो नीचे बताया गया है.
ऐबट टेबलेट के उपयोग (Abbott Tablet Uses In Hindi) –
निम्नलिखित परिस्थितियों में डॉक्टर अपने मरीज को ऐबट टेबलेट उपयोग में लेने की सलाह देते है। जो इस प्रकार है –
- मध्यम दर्द की स्थिति में
- हल्का बुखार कम करने में
- मांसपेशियों के दर्द में
- जोड़ो के दर्द स्थिति में
- पीठ दर्द या खिंचाव में
- मासिक धर्म में ऐंठन
- सामान्य दांत दर्द में
इस तरह की कुछ स्थितियां है जो ज्यादातर हर सामान्य व्यक्ति को होता है। ऐसे में कम समय ज्यादा अच्छे परिणाम देखने के लिए ऐबट टेबलेट उपयोगी है।
Abott tablet की खुराक (Dose of Abott tablet in Hindi) –
किसी भी दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें साथ ही डॉक्टर द्वारा बताए गए नियमानुसार ही दवा का सेवन करें. क्योंकि किसी भी दवा की खुराक मरीज के लिंग, उम्र सहित अन्य कई स्थितियों पर निर्भर करता है.
ऐबट टेबलेट के फायदे (Benefits Of Abbott Tablet in Hindi) –
जैसा की हमने आपको बताया कि एबोट टेबलेट डिक्लोफेनक, पैरासिटामोल और सेरेटियोपेप्टिडेज जैसी तीन दवाइयों का संयोजन है। इसलिए इसके फायदे कुछ इस प्रकार है –
- शरीर में हो रहे सामान्य या मध्यम दर्द से जल्दी राहत मिलती है।
- शारीरिक त्वचा पर हुई इन्फ्लेमेशन और सूजन कम होती है।
- मस्तिष में उन केमिकल को रिलीज़ होने से रोकता है जिनसे हमें दर्द का एहसास होता है।
- पीठ या कमर दर्द से राहत प्राप्त होती है।
- शरीर के ऊपरी हिस्से गले, कान और दांत दर्द में कारगर।
- माहवारी में होने वाला ऐंठन दर्द कम होता है।
- इसके अलावा यह आर्थराइटिस के दर्द में पूरी राहत देती है।
ऐबट टेबलेट के नुकसान (Abbott Tablet Side Effects in Hindi) –
Abott टेबलेट लेने के कुछ सामान्य साइड इफ़ेक्ट हो सकते हैं जो थोड़े ही समय में कम हो जाते है। जैसे –
- पेट में दर्द
- उल्टी आना
- सीने में जलन
- अपचा होना
- कब्ज या दस्त
- मिचली आना
- भूख घटना
सामान्य एलेर्जीअधिकतर मरीजों के लिए कम पावर वाली ऐबट टेबलेट लाभकारी होती है। बिना डॉक्टरी सलाह के अधिक मेडिसिन खाना या हाई पावर लेना नुकसानदायक हो सकता है।
Abott tablet को स्टोर कैसे करें?
Abott tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.
Abott tablet एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि tablet एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.
Conclusion –
आज के इस पोस्ट “Abott tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि abott क्या है और इस टैबलेट उपयोग क्यों किया जाता है.एबोट टैबलेट के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. इसके अलावा abott tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद.