BSc में कौन-कौन से विषय होतें हैं | BSc me kitne subject hote hai
जब भी कोई student 12th पास करता है तो 12th के बाद सबसे बड़ा प्रश्न आता है कि आगे क्या करें. क्योंकि 12वीं करने के बाद आप जो भी course करेंगे उसमें आपको आपका कैरियर बनाना है इसलिए 12th के बाद सोच समझकर कोई भी course चुने.जो आपका भविष्य निर्धारण करेगा.
वैसे आजकल बहुत सारे student बीएससी (B. Sc) की तरफ बढ़ चुके हैं क्योंकि उनको बीएससी में अच्छी करियर दिख रही है और कुछ अन्य विषयों से पढ़ाई करके भी आगे बढ़ रहे हैं.
ये सभी बातें आप पर निर्भर करती है कि आप किस विषय में रूचि रखतें हो और आप आगे क्या करना चाहते हो. लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जिसे BSc subject और syllabus के बारे में भी पता नहीं होता इसीलिए वह थोड़ा कंफ्यूज हो जातें हैं.इसलिए आज के इस पोस्ट के माध्यम से आप BSc me kitne subject hote hai सहित अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानने वाले हैं इसीलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.
BSc कैसे करे ? (BSc kaise Kare)
जैसा की हमने आपको बताया कि बीएससी कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं साइंस फील्ड से कंप्लीट करनी होती है उसके बाद आप बीएससी में एडमिशन ले सकते हैं.
BSc करने के लिए भारत में बहुत सारे कॉलेज हैं जहां से आप बीसीए कोर्स कर सकतें हैं. परन्तु यदि आप 12वीं में अच्छे मार्क्स लातें हैं तो आपको अच्छा बीएससी का कॉलेज मिलेगा जिससे आपको बीएससी कोर्स के बारे में अच्छी जानकारी मिलेगी और जिससे आपका कैरियर अच्छे फील्ड में बनेगा.
आपको आपके कैटेगरी के अनुसार कॉलेज एप्स में एडमिशन मिलेगा सभी कॉलेज के कैटेगरी की Cut-Off अलग-अलग होते हैं इसलिए आपको आपके कैटेगरी के अनुसार Cut-Off चाहिए. आजकल बहुत सारे युवक बीएससी में एडमिशन ले रहे हैं इसलिए सभी कॉलेज में अपने अपने कॉलेज की कटऑफ बढ़ा दिए हैं. अगर आपको बीएससी में एडमिशन लेना है तो आपको 12वीं में अच्छे मार्क्स से पास करनी होगी.
BSc cousre क्या है? (What is BSc course in Hindi)
B.Sc का फुल फॉर्म Bachelor of Science होता है जो कोर्स एक अंडर-ग्रेजुएट कोर्स है. बीएससी का कोर्स तीन साल का होता है.
BSc ग्रैजुएट डिग्री कोर्स है जिसे आप 12वीं के बाद कर सकते हैं.यह कोर्स करने के लिए आपको 12वीं साइंस से में करनी होती है अन्यथा आपको बीएससी में एडमिशन नहीं मिलेगा. क्योंकि साइंस में करने के बाद आपको करियर के बहुत सारे ऑप्शन खुले होते हैं जिसमें BSc भी एक है.
बीएससी कितने प्रकार का होता है –
सामान्यत बीएससी का कोर्स 2 प्रकार का है –
- B.Sc General
- B.Sc Honours
B.Sc General – अगर आप B.Sc General का कोर्स करते है तो यह कोर्स तीन साल का होता है |
B.Sc General में आपको पहले साल और दुसरे साल में तीन सब्जेक्ट पढने होते है. उसके बाद अगर आप बीएससी के फाइनल year यानि की तीसरे साल में जायेंगे तब आपको सिर्फ 2 सब्जेक्ट ही पढने होंगे |
यानि कि बीएससी के फाइनल year में आपको कोई सब्जेक्ट छोड़ना होगा |
आप अपनी मर्ज़ी से कोई भी एक सब्जेक्ट छोड़ सकते है और फाइनल ईयर में आपको सिर्फ 2 सब्जेक्ट का ही एग्जाम देना होगा |
B.Sc Honours – B.Sc Honours थोडा सा अलग होता है.
B.Sc General में जहाँ आपको पहले और दूसरे साल में 3-3 सब्जेक्ट पढने होते है.वहीँ B.Sc Honours में आपको सिर्फ एक ही सब्जेक्ट पढना होता है |
B.Sc Honours के पहले , दुसरे और तीसरे साल में सिर्फ एक ही सब्जेक्ट आपको पढना होगा और एक ही सब्जेक्ट का एग्जाम भी देना होगा |
B.Sc Honours और B.Sc General में ज्यादा अच्छा कौन-सा है ?
अगर आपको रिसर्च में अपना करियर बनना है या आगे जाकर अगर आपको पीएचडी करनी है तब आपको बीएससी honours करना बेहतर होगा ,क्यूंकि आप अपने ग्रेजुएशन में एक ही सब्जेक्ट को तीन सालों तक पढोगे तो आपके बेसिक्स बहुत अच्छी तरह मजबूत हो जाएगी |
जिसका फायदा आपको रिसर्च या पीएचडी में मिलेगा लेकिन अगर आपको रिसर्च या पीएचडी नही करनी हैं तो आप बीएससी जनरल भी कर सकते हो |
अगर आपको पीएचडी या रिसर्च में जाना है , फिर भी आपके आस-पास के कॉलेज में B.Sc Honours का कोर्स नही कराया जाता तो आप परेशान न हो ,
आप बीएससी जनरल का कोर्स कर के भी रिसर्च या पीएचडी कर सकते हो |
देखो दोस्तों B.Sc me Subject कौन से होने ,ये इस बात पर निर्भर करता है कि क्लास 12th में कौन-सी स्ट्रीम थी |
अगर आपने क्लास12th में PCM ली थी यानि कि (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स ) तब आपको बीएससी में भी मैथ्स लेना होगा ,
Maths के अलावा आप जेनरल बीएससी में कोई और 2 सब्जेक्ट ले सकते हो जैसे कि फिजिक्स, केमिस्ट्री |
अगर अपने क्लास 12th में बायो स्ट्रीम से पढाई की होगी तब आपको बीएससी में ग्रेजुएशन के लिए बायोलॉजी सब्जेक्ट लेना होगा |
नोट – ऐसा नही हो सकता कि आपने 12th में मैथ्स नही लिया था तो आप बीएससी में मैथ्स सब्जेक्ट से पढाई करोगे. बीएससी में मैथ्स पढने के लिए क्लास 12th में मैथ्स होना जरुरी है |
उसी तरह अगर आपको बीएससी में बायो लेना है तो आपका क्लास 12th में बायो सब्जेक्ट होना जरुरी है |
बीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है ( BSc me Konse Subject Hote Hai) –
- Physics – (भौतिकी)
- Chemistry ( रसायनशास्त्र)
- Mathematics (गणित )
- Botony (वनस्पति विज्ञानं)
- Zoloogy (जंतु-विज्ञानं)
अगर आप B.Sc Maths से करेंगे तब आपको पढ़ना होगा –
Physics ( भौतिकी)
Chemistry रसायनशास्त्र)
Mathematics (गणित
अगर आप B.Sc Bio से करेंगे तो आपको पढना होगा –
Botony -वनस्पति विज्ञानं
Zoology – जंतु-विज्ञानं
Chemistry – रसायनशास्त्र
नोट – अगर आप बीएससी गेनरल लेंगे तब ही आपको ये तीन सब्जेक्ट पढने होंगे और यदि B.Sc Honours लेंगे तो इनमे से कोई एक सब्जेक्ट तीनो साल पढना होगा |
BSc Me Kitne Subject Hote Hain –
बीएससी कोर्स में मुख्यता 8 सब्जेक्ट होते हैं आपको 3 साल में पर अलग-अलग सब्जेक्ट सिखाई जाएगी. अगर आपको भी ऐसी करनी है तो आपको इस विषय के बारे में सीखना है. बीएसपी को एक अंडरग्रैजुएट कोर्स भी कहा जाता है.
BSc Subject List –
दोस्तों अगर आपके मन में सवाल आता है कि bsc me kon se subject hote hai, bsc mein kitne subject hote hain तो नीचे सभी subject का नाम दिया गया है –
- BSc physics
- BSc Information Technology
- BSc in Biology
- BSc in botany
- BSc horticulture
- BSc physics Science
- BSC nursing
- BSc industrial chemistry
दोस्तों वैसे तो बीएससी में बहुत सारे प्रकार के अलग-अलग Course होते हैं उसके बारे में हम नीचे जानेगे. अगर आप बीएससी करना चाहते हैं तो आपको 12वीं में ही डिसाइड करना पड़ता है.
Physics Chemistry Mathematics (PCM) के विषय –
- Physics
- Physical science
- Nautical science
- Instrumentation
- Industrial chemistry
- Mathematics
- Computer Science BSC chemistry
- Information Technology
- Electronic
- Polymer science
- Geology
Physics Chemistry Biology (PCB ) के विषय –
- BSc in Geology
- BSc in Biotechnology
- BSc in Biological science
- BSc in Zoology
- BS in Anthropology
- BSc Biomedical science
- BSC Physical science
- BSC in Genetics
- BSc in Physiotherapy
- BSc in Occupational Therapy
- BSc in Botany
- BSc in Medical Lab Technology
- BSc in Optometry
- BSc Horticulture
- BSc Environmental Science
- BSC Fisheries Science
- BSC in Food Technology
- BSc in Home Science
- BSc in Biology
- BSC Agriculture and Dairy science
- BSC in Nursing
- BSc and AH- Veterinary Science
- BSc in Immunology
- BSC in Forensic Science
इन सभी Course में आपको अलग-अलग सब्जेक्ट सिखाई जाएंगे. तो आपको आपके इंट्रेस्ट के अनुसार बीएससी कोर्स सिलेक्ट करना है और उसको कंप्लीट करना है.
Conclusion (BSc me kitne subject hote hai) –
आज के इस पोस्ट ” BSc me kitne subject hote hai ” के माध्यम से आपने जाना कि BSc कहाँ से करें और बीएससी में कौन सा सबजेक्ट अच्छा होता है.साथ ही आपने जाना कि BSc कितने साल का होता है और कौन सा बिषय लेने पर कौन-कौन सी पढ़ाई करनी होती है.
इसलिए मेरी सलाह यही है कि आपको जिस विषय में रूचि है और जो आप आगे करना चाहते हो उससे जुड़े विषय ही लें और पढ़ाई करें.