दिमागीन के फायदे एवं नुकसान | Dimagheen uses & benefits in Hindi
आज के इस पोस्ट “Dimagheen benefits in Hindi “के माध्यम से आप जानेंगे कि Dimagheen क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही आप जानेंगे कि Dimagheen tonic के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं और इसका उपयोग कैसे करना चाहिए. इन सब के आलावा Dimagheen tonic से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे तो चलिए जानतें हैं –
Dimagheen benefits in Hindi |
Dimagheen खरीदने के लिए यहां क्लिक करें 👉
दिमागीन क्या है? (What is dimagheen in Hindi)
दिमागीन एक हर्बल यूनाई दवाई है जो Amu Dawakhana द्वारा बनाया जाता है.जिसका उपयोग मुख्य रूप से दिमाग की पॉवर बढ़ाने के लिए किया जाता है. जो ऑनलाइन और दुकानों में भी उपलब्ध है.जिसके 380 ग्राम के पैक की कीमत 154 रूपए तक होती है.
यह एक यूनानी टॉनिक है जिसे कई प्रकार की जड़ी-बूटियों और रसायनों को मिलाकर बनाया जाता है. जिस कारण से यह बहुत ही उपयोगी और असरदार होता है तो चलिए जानतें हैं दिमागीन टॉनिक के सामाग्री के बारे में.
दिमागीन के घटक –
अगर हम Dimagheen की Composition की बात करे कि इसमें कौन-कौन सी जड़ी बूटियां (ingredients) मिलाई गई हैं तो Dimagheen में आपके दिमाग को तंदुरुस्त और तेज़ बनाने के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है. जो इस प्रकार है –
- आंवला – 10 gram
- संखाहुली – 100 mg
- ब्राह्मी बूटी -100 mg
- जड़वार शीरीन – 10 mg
- उड़ सलीब – 10 mg
- मस्तगी रूमी – 10 mg
- अर्क गुलाब – 0.16 mg
- अर्क केवड़ा – 0.16 mg
- चीनी और रंग
अभी आपनेे दिमागीन ब्रेन टॉनिक के घटक यानि उसमें उपस्थित जड़ी-बूटियों के बारे में जाना.इसके बाद अब आपको यह जानना भी जरूरी है कि दिमागीन का उपयोग क्यों और कैसे किया जाता है.साथ ही दिमागीन के फायदे एवं नुकसान क्या है
दिमागीन के फायदे (Benefits of Dimagheen in Hindi)-
दिमागीन टॉनिक के कई सारे फायदे देखने को मिलतें हैं जो इस प्रकार है –
- यह उन लोगों के लिए आदर्श है जो मानसिक कार्य और शारीरिक श्रम करते हैं.
- इसका प्रयोग शरीर में ठंडक देता है
- यह नेत्रों के लिए हितकर है.
- यह मस्तिष्क की क्षमता को बढ़ाता है.
- यह थकान और आलस को दूर करता है.
- यह शारीरिक फिटनेस बनाए रखने में मददगार है.
- यह हृदय, मस्तिष्क और नसों को पुनर्जीवित करता है.
- यह प्राकृतिक है और किसी के भी द्वारा इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षित है.
- यह वात, पित्त, और कफ को संतुलित करती है और त्रिदोषनाशक है.
- यह स्मृति शक्ति की कमी और एकाग्रता की कमी में लाभप्रद है.
- यह सिरदर्द, नींद नहीं आना, और दृष्टि की कमजोरी में भी फायदेमंद है.
दिमागीन के उपयोग (Uses of Dimagheen in Hindi) –
यह दवा मेधा को बढ़ाने वाली वनस्पतियों से बनी है। इस दवा में कई खनिज भी है जो इसके प्रभाव और पूरे शरीर पर अच्छा प्रभाव डालते हैं। यह दवा याद्दशत, concentration, और अवसाद आदि में लाभकारी है.
इसका प्रयोग निम्न में फायदेमंद है –
- अनिद्रा
- अपस्मार (Epilepsy)
- अल्जाइमर और पार्किंसंस रोग Alzimer’s and Parkinson diseases
- अवसाद, तनाव
- अस्पष्ट भाषा (Incoherent speech)
- मस्तिष्क संबंधी बीमारियां Problems related to brain
- मानस रोग (Mental disorders)
- मानसिक थकान
- मानसिक विकार
- याददाश्त और एकाग्रता बढ़ाने के लिए
- सिर में दर्द
- स्ट्रेस,चिंता और अवसाद
- स्मरण शक्ति की कमी
- स्वर को उत्तम करने के लिए
- स्वर विकार (Aphasia)
- हकलाना, तुतलाना
Dimagheen brain tonic की खुराक –
दिमागीन टॉनिक का सही तरीका से इस्तेमाल करना बहुत ही आवश्यक होता है.इसके लिए आपको 1-2 चम्मच दिन में दो बार, सुबह और शाम लेना चाहिए.जो एक दिन में 20 ग्राम ले सकते हैं.इसके अलावा आप इसे दूध, पानी के साथ भी ले सकते हैं या डॉक्टर द्वारा निर्देशित रूप में लें.
दिमागीन के साइड इफैक्ट एवं नुकसान –
बताए गए नियम अनुसार दिमागीन का इस्तेमाल करने पर किसी प्रकार की समस्या नहीं होती है.फिर भी यदि आपको किसी तरह की समस्या हो तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें और डायबिटीज के मरीजों को इसका सेवन करने से मना किया जा सकता है क्योंकि इसमें शुगर होता है.फिर भी यदि आप दिमागीन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
दिमागीन ब्रेन टॉनिक की कीमत –
दिमागीन टॉनिक को ऑनलाइन और दुकानों से भी खरीद सकतें हैं.जिसके 380 ग्राम के पैक की कीमत 154 रूपए तक होती है.
दिमागीन को स्टोर कैसे करें?
इसको स्टोर करने के लिए धूप से बचाना चाहिए लेकिन इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.
एक्सपायर होने से पहले इसको खा लेना चाहिए। यदि यह एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसको खाने के लिए एक बार डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.
Conclusion (Dimagheen benefits in Hindi) –
आज के इस पोस्ट “Dimagheen benefits in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि dimagheen क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है.साथ ही आपने जाना कि दिमागीन के फायदे एवं नुकसान क्या होतें हैं. आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.. धन्यवाद.
Nice