Nibba meaning in Hindi | निब्बा निब्बी का मतलब क्या होता है?
दोस्तों आजकल आपने सोशल मीडिया में ‘nibba’ और ‘nibbi’ नाम जरूर सुना होगा या देखा होगा परन्तु क्या आप जानते हैं कि Nibba nibbi क्या होता है और यह क्यों ट्रेंड कर रहा है? और इसका मतलब क्या है?..अगर आप ये सब नहीं जानतें हैं तो आज के इस पोस्ट “nibba meaning in hindi ” के माध्यम से आपको यह सारी जानकारी मिलने वाली है. तो चलिए जानतें हैं nibba और nibbi के बारे में.
Nibba meaning in Hindi. |
निब्बा का मतलब क्या होता है? (Nibba Meaning in hindi).
Nibba (निब्बा) का मतलब होता है, वैसा कम उम्र के प्रेमी या आशिक जो ज्यादातर दिखावे के लिए social media पर तरह-तरह के फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं.
Nibba शब्द का उपयोग लड़कों के लिए किया जाता है जो बहुत ही कम उम्र के होतें हैं.जिसपर आशिकी का भूत सवार होता है.जो अपने प्यार के लिए कुछ भी करने को तैयार रहतें हैं.जिनकी मानसिक क्षमता भी बहुत ही कम होती है जो अपनी दुनिया में खोये रहते हैं और अपने प्यार को 90 के दशक के Love Story वाले Movies की तरह मानकर तरह-तरह के आशिकाना हरकत करते हैं.
निब्बी का मतलब क्या होता है ? (Nibbi Meaning in hindi)
Nibba शब्द का प्रयोग लड़कों के लिए किया जाता है और निब्बी लड़कियों के लिए और इस तरह निब्बा-निब्बी शब्द बनता है.निब्बा या निब्बी आशिकों की उम्र ज्यादातर तेरह से चौदह साल ही होतें हैं.निब्बी शब्द लड़कियों को ज्यादे अच्छा लगता है और निब्बा लड़कों को, बस इस तरह दोनों अपनी बातें करतें हैं चाहें वो बातें चैट में करें या कमेंट में.
इन शब्दों का उपयोग ज्यादा करने के पीछे एक बात यह भी है कि ये शब्द उन्हें छोटे लगतें हैं.जिस कारण से गर्लफ्रेंड और वॉयफ्रेंड एक-दूसरे को निब्बा और निब्बी ज्यादा use करतें हैं.
निब्बा-निब्बी का मतलब क्या होता है? (What is nibba nibbi in Hindi).
निब्बा-निब्बी का हिंदी में अर्थ कम उम्र के प्रेमी, जिसमे लड़का एवं लड़की कम उम्र में ही प्यार के गीत गाने लगते है, बाबू-सोना करने लगते है और इन सभी हरकते करने वाले बच्चे बच्चियों को निब्बा-निब्बी कहा जाता है. इस शब्द का जन्म social media से हुआ है जिसके कुछ उदाहरण हैं-
जैसा की आप जान गए हैं इन्ही प्रेमी जोड़े, जो बहुत कम उम्र में एक दूसरे को प्यार करते हैं और ख्वाबों की अपनी एक अलग दुनिया सजा लेते हैं ,उसे निब्बा-निब्बी कहते हैं.ये भर-भर कर सोशियल मिडिया पर अपने प्यार का इजहार करते हैं.जिसके कुछ उदाहरण नीचे देख सकते हैं-
Nibba nibbi mems. |
कुछ लोग छपरी निब्बा और निब्बी के बारे में भी बोलते हैं और शायद आपने इसके बारे में भी सुना होगा तो चलिए जानतें हैं कि छपरी निब्बा निब्बी क्या होता है.
छपरी का क्या अर्थ है?
छपरा बिहार में एक जगह है और उस जगह के लोगों को छपरिया या छपरी कहा जाता है लेकिन टिकटॉक के मशहूर होने के बाद अब इंटरनेट ने छपरी का मतलब ही बदल दिया है.तो चलिए जानतें हैं छपरी निब्बा और निब्बी के बारे में –
छपरी निब्बा और छपरी निब्बी क्या है?
छपरी निब्बा निब्बी शब्द का उपयोग उन कम उम्र के प्रेमी जोड़ो के लिए किया जाता है. जो दिखावे के लिए बड़े brand के कपड़ों की डुप्लीकेट कॉपी का उपयोग करते हैं.जो लगभग सभी चीजें ब्रांडेड सामान की सस्ती और duplicate ही उपयोग में लाते हैं और ऐसा दिखाते हैं मानों उन्होंने सच में असली ब्रांड का सामान को ख़रीदा हो.
ये ऐसा जताते है जैसा की ये दुनिया का आखरी प्रेमी जोड़ा हो, ये एक दूजे के बिना एक पल भी नहीं जी सकते जिनकी एक विशेष खासियत होती है. जो नीचे दिए हैं –
छपरी निब्बा-निब्बी की खासियत –
छपरी निब्बा और छपरी निब्बी के बारे में कहा जा सकता है की उनकी मानसिक बुद्धि उतनी अच्छी नहीं होती या होती भी है तो वे एक तरह के दिखावा करते रहते हैं.जैसे कि वे सबसे अलग हैं और सब लोग उसे देखें उसकी तारीफ करें, चाहे वह पागलों जैसी हरकत क्यों ना करे.छपरी निब्बा और निब्बी के खासियत है –
- बालों को अलग-अलग तरह के रंग में रंगना
- सिम्पल गाड़ियों को मोडिफाई करके उसका लुक बदल देना
- फोटो को फोटोशॉप के माध्यम से तरह-तरह का लुक देना, एक्टरों के फोटो को अपने फोटो के साथ एडिट करना
- अपने Social अकाउंट पर अजीबों-गरीबों तरह के Bio लिखना
- Social media में viral होने के लिए तरह-तरह की हरकत करना
निब्बा-निब्बी का इस्तेमाल कहा-कहा पर किया जा रहा है?
निब्बा और निब्बी जैसे शब्दों का प्रयोग,फेसबुक ,इंस्टाग्राम, ट्वीटर और यूट्यूब पर बहुत ही ज्यादे हो रहा है.जो आज के समय में युवाओं के बीच काभी पॉपुलर है.परन्तु इस तरह के शब्दों का उपयोग वहीं लोग करतें हैं जो इन सभी चीजों में शामिल होतें हैं.
निब्बा और निब्बी का स्टार्टर पैक –
निब्बा निब्बी के स्टार्टर पैक में कई तरह की चीजें होती है जो निब्बा और निब्बी के हेयर स्टाइल से लेकर उसके कपड़े, पहनावे और दिखावटी समान होतें हैं जिससे आप उसे आसानी से पहचान सकतें हैं इसीलिए इसे निब्बा और निब्बी का स्टार्टर पैक भी कहा जाता है. जिसकी कुछ फोटों नीचे देख सकते हैं –
निब्बा निब्बी शब्द कहाँ से आया?
कुछ लोगों का मानना है कि nibba शब्द ‘nigga ‘ शब्द को परिवर्तित करके बनाया गया है. जिसका उपयोग अमेरिकी लोग काले लोगों के लिए किया करते थे.जो दूसरे को नीचा दिखाने के लिए प्रयोग किया जाता था. परन्तु आज के समय में इस शब्द का मतलब ही बदल गया है.
चलिए अब बात जो भी परन्तु इस प्रकार के चीजों पर ज्यादा ध्यान नहीं देना ही अच्छा होता है और यदि आप यह जानना चाहते थे तो अब आप निब्बा निब्बी के बारे में अच्छे से जान चुके हैं. तो आशा करता हूं कि आप इन सभी चीजों से दूर रहतें होगें और अपने कैरियर पर ध्यान देतें होगें.
Conclusion (nibba meaning in hindi)-
आज के इस पोस्ट “nibba meaning in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि nibba nibbi का मतलब क्या होता है और यह फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया में इतना वायरल क्यों है. इसके अलावा आपने और भी कई बातों को जाना.आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और यदि आपको इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट जरूर करें. धन्यवाद.