Mantoux test क्या है |Mantoux test in Hindi.
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस पोस्ट “Mantoux test in Hindi ” में. दोस्तों आज हम जानेंगे कि mantoux test क्या होता है और mantoux test कैसे किया जाता है.साथ ही हम जानेंगे कि mantoux test कब और क्यों किया जाता है और mantoux test के परिणाम को कैसे समझें.इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.
Mantoux test in hindi. |
Mantoux test क्या होता है? (What is Mantoux test in hindi).
Mantoux एक स्कीन टेस्ट है. Mantoux test को, PPD और Tuberculine Skin test भी कहा जाता है. यह टेस्ट टीबी (Tuberculosis) का पता लगाने के लिए किया जाता है.
टीबी को हिन्दी में यक्ष्मा या क्षय रोग भी कहा जाता है.यह एक जानलेवा बीमारी है, जिसका ईलाज सही समय पर नहीं किया जाए तो यह प्राणघातक हो सकता है.इसका ईलाज सरकारी अस्पतालों में फ्री में किया जाता है,जो समान्यत: 6-9 महीने की दवाई चलने पर ठीक हो जाती है.
चलिए अब जानतें हैं कि mantoux test क्यों किया जाता है और कब कराने की सलाह दी जाती है.या किसी व्यक्ति में कौन से लक्षण दिखाई दे सकते हैं.
ये भी पढ़े 👉
Vitamin कितने प्रकार के होतें हैं?
Mantoux test क्यों किया जाता है?
दोस्तों जैसा की आपको पता चल गया है कि mantoux test टीबी का पता लगाने के लिए किया जाता है.परन्तु यह जरूरी नहीं है कि यदि किसी मरीज का mantoux test का रिपोर्ट Positive आता है तो उसे टीबी है.
इसका सही से पता लगाने के लिए डॉक्टर और भी कई टेस्टों करवाते हैं और मरीज के लक्षण के अनुसार ही टेस्ट के रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए टीबी साबित किया जाता है.
टीबी से संक्रमित मरीजों में कई प्रकार के लक्षण दिखाई दे सकते हैं.जिसके बारे में हम आगे जानने वाले हैं तो पढ़ते रहिए.
Mantoux test कब कराना चाहिए ?
Mantoux test कराने की सलाह डॉक्टर द्वारा तब दी जाती है जब डॉक्टर को लगता है कि मरीज में टीबी होने की संभावना है या टीबी है और इसके लक्षण दिखाई देते हैं तो mantoux test कराया जाता है. टीबी के मरीज में इस तरह के लक्षण दिखाई दे सकते हैं. जैसे कि –
- लगातार हल्का बुखार रहना
- वजन कम होना
- कमजोरी महसूस होना
- सिर दर्द करना या चक्कर आना
- कम भूख लगना
- सर्दी खांसी होना
- कभी-कभी खाँसने में खून आना
- सीने में दर्द
इस प्रकार के कुछ लक्षण टीबी के मरीजों में दिखाई दे सकते हैं. यदि आपको 6-7 दिनों से ज्यादा समय तक खाँसी रहती है तो आपको इसकी जांच जरूर करा लेनी चाहिए.
Mantoux test कराने से पहले –
Mantoux test कराने से पहले यदि आपके शरीर पर चकते हो या स्किन में सूजन हो, या आपने BCG का टीका पहले से लगा रखा है तो यह टेस्ट के परिणाम को प्रभावित कर सकता है इसलिए डॉक्टर को जरूर बताएं. यदि आप किसी दवाइयों का सेवन कर रहे हैं तो भी उसके बारे में डॉक्टर को जरूर बताएं.
Mantoux test कैसे किया जाता है?
Mantoux test एक समान्य टेस्ट है जो की टीबी की जांच के लिए पुराने समय से किया जा रहा है. यह टेस्ट सभी लैबों में किया जाता है और सस्ता भी है. तो चलिए जानतें हैं mantoux test कैसे करतें हैं –
Mantoux test करना बहुत ही आसान है इसके लिए मरीज के बाए बाजू पर (कोहनी से कुछ नीचे ) एक पतली सुई की मदद से 0.1 ml liquid ( PPD ) स्किन में डाला जाता है.स्किन में देते समय ध्यान रहे कि यह मांश में ना जाए नहीं तो यह ज्यादा सूजन पैदा कर सकता है.
जिस जगह पर mantoux test की सुई दी गई है वहाँ पर गोला बना दें यानि उस जगह पर mark कर दें. और मरीज को बोलें कि वहाँ पर तेल, साबुन और पानी कुछ भी नहीं लगना चाहिए इस बात का ध्यान रखें.
उसके बाद 48-72 घंटे के बाद इसका माप करके रिपोर्ट दिया जाता है.
Mantoux test का परिणाम –
48-72 घंटे में देखा जाता है कि उस जगह पर कितना फूला हुअा है या सूजन है.उसे मापकर रिपोर्ट तैयार किया जाता है.इसका नॉर्मल रेंज 0-10 mm होता है.
- यदि किसी मरीज में 0-5 या उससे कम सूजन होता है तो इसका मतलब है कि उस व्यक्ति का रिपोर्ट Negative है और उसे टीबी की समस्या नहीं है.
- यदि किसी व्यक्ति में 5-10 mm तक सूजन होता है तो इसका मतलब है कि उस व्यक्ति में टीबी होने की संभावना है और इसका रिपोर्ट weekly Positive है.और यदि
- किसी व्यक्ति में 10 mm से ज्यादा सूजन होता है या 15 mm सूजन होता है तो वह Positive माना जाता है और इसका मतलब है कि उस व्यक्ति को टीबी है.
कई बार यह टेस्ट false पॉजिटिव या false निगेटिव भी आता है.जिसके कई अन्य कारण हो सकते हैं.
टीबी की पुष्टि करने के लिए डॉक्टर आपको और भी कई टेस्टों को कराने की सलाह देते हैं और मरीज के शारीरिक लक्षण को देखते हुए ,इसकी पुष्टि करतें हैं और फिर इसका ईलाज शुरू किया जाता है. टीबी से जुड़ी समस्या या टीबी के रिपोर्ट और टीबी की पुष्टि डॉक्टर द्वारा ही अच्छा होता है. इसलिए किसी भी प्रकार की समस्या होने पर डॉक्टर से संपर्क जरूर करें.
Mantoux test की कीमत कितनी होती है?
Mantoux test की कीमत अलग-अलग लैबों के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं. जो 200-300 रूपए तक में हो जाती है.इसे आप अपने सुविधा के अनुसार कही भी करवा सकते हैं.
आपने सीखा –
दोस्तों आपने आज के इस पोस्ट “Mantoux test in Hindi ” के माध्यम से यह जाना कि Mantoux test क्या होता है और mantoux test क्यों किया जाता है. साथ ही आपने जाना कि mantoux test कब कराया जाता है.इसके साथ ही आपने और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की. इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा.
यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.. धन्यवाद.