VDRL test क्या है | VDRL test in Hindi.
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस पोस्ट “VDRL test in Hindi ” में. आज हम जानेंगे कि VDRL test क्या होता है और VDRL test क्यों किया जाता है. साथ ही हम जानेंगे कि VDRL test कब कराना चाहिए और VDRL test के रिपोर्ट को कैसे समझें.इन सभी बातों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.
VDRL test क्या है?(What is VDRL test in Hindi) .
VDRL एक प्रकार का रक्त परीक्षण है. VDRL का फुल फॉर्म Venereal disease research laboratory होता है.
जो सिफलीस बीमारी की जांच करने के लिए किया जाता है.Syphilis एक STD (Sexual transmitted disease) है.जो Treponema pollidum बैक्टीरिया के कारण फैलता है.इस टेस्ट के द्वारा syphilis की बैक्टीरिया के खिलाफ बने एंटीवॉडी का पता लगाया जाता है.
ये भी पढ़े 👉
VDRL test क्यों किया जाता है?
Syphilis का पता लगाने के लिए VDRL test किया जाता है. यह एक यौन संचरित रोग है, जो Treponema pollidum बैक्टीरिया के कारण फैलता है.जब भी डॉक्टर को यह संदेह होता है कि आप किसी यौन रोग से संक्रमित हैं तो इस टेस्ट को कराने की सलाह देते हैं.
यह टेस्ट महिलाओं में प्रस्व पूर्व किया जाता है, जिससे पता लगाया जाता है कि कहीं महिला को syphilis तो नहीं है. क्यों कि यह रोग माँ से बच्चे में भी हो सकता है इसलिए समय रहते इसका चैकअप और ईलाज किया जाता है.
VDRL test कब कराना चाहिए?
जैसा कि आपको पता चल गया है कि VDRL test , Syphilis का पता लगाने के लिए किया जाता है.तो जब भी आपको सिफलीस रोग के लक्षण दिखाई दे तो आपको यह टेस्ट कराने की सलाह दी जाती है.इस रोग के लक्षण हो सकते हैं, जैसे कि –
- शरीर पर लाल चकते होना
- जनानांग के आस-पास लाल चकते होना या फोड़ा -फुन्सी होना
- खुजली होना
- दानेदार फोफले होना
- वजन कम होना
- बुखार आना
- मांशपेशियो में दर्द
इसके अलावा और भी कई प्रकार के लक्षण दिखाई दे सकते हैं इसलिए ध्यान दें कि यदि आपको इस प्रकार के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो उसकी जानकारी डॉक्टर को दें और अपना ईलाज कराए.
VDRL test कराने से पहले –
VDRL test भी एक समान्य ब्लड टेस्ट की तरह की जाती है, जिसमें आपके बाजू से ब्लड सैम्पल लिया जाता है और फिर लैब में जाँच किया जाता है. यदि आप किसी दवाइयों का सेवन कर रहे हैं तो उसकी जानकारी डॉक्टर को जरूर दें. किसी विशेष प्रकार की दवाइ टेस्ट के रिजल्ट को प्रभावित कर सकते हैं.
VDRL test कराने के बाद –
VDRL test कराने के बाद, डॉक्टर आपके टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार आगे की सभी बातें बताएँगे. यदि आपके मन में किसी प्रकार की सवाल हो तो जरूर पूछ लें और अपना पूरा ईलाज कराए.
VDRL test कैसे किया जाता है?
VDRL test करने के कई तरीके हैं. VDRL test , VDRL test kit, VDRL test rapid card और slide द्वारा भी किया जाता है.इन सभी तरीको में से rapid card द्वारा सबसे ज्यादा जांच की जाती है.
इसके लिए एक rapid card पर कुछ बून्द serum डालते हैं. जिसे कुछ देर(10-15 मिनट ) छोड़ देते हैं.और फिर देखते हैं कि rapid card पर एक लाइन C पर बना है तो इसका मतलब है कि syphilis नहीं है यानि syphilis report Negative है.और
यदि rapid card पर दो लाइन बनता है तो इसका मतलब है कि syphilis report ‘Positive ‘ है.
VDRL test का परिणाम –
VDRL test का रिपोर्ट या तो negative आता है या फिर positive. VDRL test का परिणाम Negative आने का मतलब है कि मरीज के शरीर में syphilis की बैक्टीरिया के खिलाफ कोई एंटीवॉडी नहीं है. अर्थात मरीज को syphilis की बीमारी नहीं है.
आसमान्य परिणाम – यदि मरीज का रिपोर्ट positive आता है तो इसका मतलब है कि मरीज के शरीर में syphilis की बैक्टीरिया के खिलाफ एंटीवॉडी बन गया है, जिस कारण से मरीज syphilis पॉजिटिव है अर्थात मरीज को syphilis की बीमारी है.
Syphilis repotपॉजिटिव आने के और भी कई कारण हो सकते हैं इसलिए यह जरूरी नहीं है कि यदि syphilis positive आया है तो मरीज को syphilis ही है. डॉक्टर इसके लिए और भी कई महत्वपूर्ण टेस्ट करवा सकते हैं.
VDRL test price in Hindi.
VDRL test की कीमत अलग-अलग लैबों में अलग अलग होता है. यह समान्यत: 200-300 रूपए तक हो सकती है. यह आपके द्वारा चुने गए लैबों पर निर्भर करता है.आप आपनी सुविधा के अनुसार किसी भी लैब में करा सकते हैं.
आपने सीखा –
दोस्तों आपने आज के इस पोस्ट “VDRL test in Hindi ” के माध्यम से जाना कि VDRL test क्या होता है और VDRL test क्यो किया जाता है. साथ ही आपने जाना कि VDRL test कब कराना चाहिए. दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.. धन्यवाद.