Blood group की जांच कैसे करें? | Blood group test in Hindi.
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस पोस्ट “Blood group test in hindi ” में .आज के इस पोस्ट के माध्यम से आपको Blood group से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने वाली है. जैसे कि ब्लड ग्रुप क्या होता है, ब्लड ग्रुप की जांच कैसे करें और ब्लड ग्रुप कितने प्रकार का होता है. साथ ही हम यह भी जानेंगे कि ब्लड ग्रुप क्यों और कब कराना चाहिए. इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े और समझे.
Blood group test in Hindi. |
ब्लड ग्रुप टेस्ट क्या है? (What is Blood group test in Hindi).
रक्त के अलग-अलग समूहों की जांच करने के लिए ब्लड ग्रुप टेस्ट किया जाता है.मनुष्य में मुख्यतः 4 प्रकार के ब्लड ग्रुप होते हैं, जिसे A, B, AB and O ब्लड ग्रुप सिस्टम कहा जाता है.हमें अपना ब्लड ग्रुप पता होना चाहिए क्योंकि ब्लड ग्रुप के अनुसार ही ब्लड donate किया जाता है और लिया जाता है.साथ ही अन्य कई प्रकार के काम होतें हैं.
ब्लड ग्रुप क्यों किया जाता है?
Blood group की जांच की जरूरत सबसे ज्यादा Blood donation और blood transfusion के समय होता है.क्योंकि यदि मरीज को किसी दूसरे किस्म की ब्लड चढ़ा दी जाए तो उनकी मौत भी हो सकती है. ‘O’ (-) negative Blood group ही ऐसा ब्लड ग्रुप है जो किसी को भी चढ़ाया जा सकता है परन्तु यह ब्लड ग्रुप बहुत ही कम पाया जाता है.
Pregnancy के समय भी ब्लड ग्रुप की जांच की जाती है जिससे कि यह पता चल सके कि जो बच्चा होने वाला है, उसे किसी तरह की समस्या तो नहीं होगी होगी. क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि बच्चे के माता-पिता का ब्लड ग्रुप तो एक होता है परन्तु आर एच फैक्टर के अलग होने के कारण समस्या होती है.इससे जुड़ी जानकारी के लिए हमारे इस पोस्ट को पढ़े.
RH factor in Hindi.और भी कई प्रकार की समस्या में ब्लड ग्रुप की जांच करानी बहुत ही जरूरी होता है.
ये भी पढ़े 👉
- CBC test in Hindi.
- MCV test in Hindi.
- Hemoglobin test क्या है और कैसे किया जाता है?
- Blood urea nitrogen test in Hindi.
Blood group की जांच कैसे की जाती है?
ब्लड ग्रुप की जांच करना बहुत ही आसान है. इसके लिए ब्लड और कुछ चीजों की आवश्यकता होती है जिससे ब्लड ग्रुप की जांच आसानी से किया जाता है. ब्लड ग्रुप की जांच के लिए आवश्यक वस्तुएँ-
Requirement –
Blood
Glass slide
Blood group Antigen kit
Cotton
Lancet
Procedure –
Step 1. सबसे पहले साफ और ड्राइ Glass slide ले और slide पर A, B और D मार्क कर लीजिए.
Step 2. फिर Lancet की सहायता से prick करें और एक-एक बून्द ब्लड को तीन जगह A, B और D के सामने डालें.
Step 3. उसके बाद Blood group chemical को तीनों ब्लड के बून्द पर डाले.जहाँ पर A लिखा है उसके सामने A Antigen, B के सामने B Antigen और D के सामने RH Antigen डालें.
Antigen डालते समय ध्यान रहे कि Dropper ब्लड से टच ना हो.
Step 4. फिर एक slide के कोने से अच्छे से मिक्स करें.मिक्स करते समय, एक ही कोने से मिक्स ना करें. Slide के कोने को बदलते रहे और हाथ में लेकर अच्छे से रोटेट करें.
अच्छे से मिक्स करने के बाद ब्लड ग्रुप का रिजल्ट दें. ब्लड ग्रुप के रिजल्ट को समझने के लिए नीचे पढ़े.
Blood group को कैसे समझें?
A Blood group result –
यदि A में Agglutination होता है यानि फटता है तो उसका ब्लड ग्रुप A होगा और यदि –
RH वाला फटता है तो – Blood group A(+) Positive होगा और यदि
Rh वाला नहीं फटता है तो – Blood group A(-) Negative होगा.
B Blood group result –
यदि B वाला गोला में Agglutination होता है तो उसका Blood group ‘ B’ होगा. और यदि
Rh वाला फटता है तो – Blood group ‘B’ Positive होगा और यदि
Rh वाला नहीं फटता है तो – Blood group ‘B’ Negative होगा.
AB Blood group result –
यदि A और B दोनो फटता है तो Blood group ‘AB’ होता है और यदि –
Rh वाला फटता है तो – Blood group ‘AB’ Positive होगा और यदि
Rh वाला नहीं फटता है तो – Blood group ‘AB’ Negative होता है.
O Blood group test result-
यदि A और B में से कोई भी नहीं फटता है तो इसका मतलब है कि उसका Blood group ‘O’ होता है और यदि
Rh वाला फटता है तो – Blood group ‘O’ Positive होता है और यदि
Rh वाला नहीं फटता है तो – Blood group ‘O’ Negative होता है.
इस तरह से आप समझ गए होंगे कि ब्लड ग्रुप की जांच और पहचान करना सीख गए होंगें. यदि हम संक्षेप में बोले तो ,A और B में से जो फटता है वह Blood group होता है और RH फटता है तो वह Blood group Positive होता है और यदि नहीं फटता है तो Negative होता है.
यदि Aऔर B में से कोई नहीं फटता है तो Blood group ‘O’ होता है और यदि RH फटता है तो Blood group ‘O’ Positive होता है और यदि नहीं फटता है तो Negative होता है.
Blood group test की कीमत कितनी होती है?
Blood group test की कीमत लगभग 50-100 रूपए तक हो सकती है. यह टेस्ट आप अपने घर पर भी कर सकते हैं परंतु यदि आपको टेस्ट के बारे में पूरी जानकारी ना हो तो एक अच्छे लैब में ही जाँच कराए.