कोलिगन टैबलेट के फायदे एवं नुकसान । Coligon tablet uses in Hindi
आज के इस पोस्ट ” Coligon tablet uses in Hindi” के माध्यम से आप जानेंगे कि Coligon क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है। साथ ही आप जानेंगे कि कोलिगन टैबलेट के कौन कौन से फायदे एवं नुकसान होते हैं। इसके अलावा कोलिगन टैबलेट से जुड़े और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेंगे और समझेंगे।
कोलिगन क्या है? ( What is Coligon tablet in Hindi)
Coligon एक एलोपैथी दवा है जो टैबलेट और सिरप के रूप में मिलता है जिसे Fourrts India Laboratories Pvt Ltd कम्पनी द्वारा बनाया जाता है। यह दवा हल्के एनाल्जेसिक के साथ संयोजन में एंटीस्पास्मोडिक्स की श्रेणी में आती है। इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम की बीमारियों के कारण होने वाले पेट दर्द, सूजन और पेट में मरोड़ होने पर भी इसका उपयोग करने की सलाह दी जाती है।
कोलिगन टैबलेट का कंपोजीशन (Coligon tablet composition in Hindi) –
Coligon को निम्न कंपोजीशन के द्वारा बनाया जाता है जो कुछ इस प्रकार है –
- Dicyclomine
कोलिगन (Coligon ) कैसे काम करती है?
जैसा कि हमनें आपके बताया कि इस दवा का उपयोग पेट में उत्पन्न हुई अहजता और पेट दर्द को दूर करने के लिए भी किया जाता है। स्पैस्मोनिल Dicyclomine एक कॉम्बिनेशन दवा का इस्तेमाल पेट में दर्द के इलाज के लिए किया जाता है. यह पेट और आंत की मांसपेशियों को आराम देकर दर्द और ऐंठन को कम करने के लिए असरदार ढंग से काम करता है. दर्द और बुखार का कारण बनने वाले कुछ केमिकल मैसेंजर को भी यह ब्लॉक करता है.
Coligon tablet का उपयोग (Coligon tablet uses in Hindi) –
स्पैस्मोनिल टैबलेट का उपयोग बच्चों में निम्न समस्याओं के लिए किया जाता है जैसे-
- पेट दर्द
- पेट में मरोड़
- विपुटीशोथ
- मॉर्निंग सिकनेस
- मांसपेशियों में दर्द
- मासिक धर्म में ऐंठन
इसके अलावा इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम की बीमारियों के कारण होने वाले पेट दर्द, सूजन और पेट में मरोड़ होने पर भी इसका उपयोग करने की सलाह दी जाती है।
Coligon tablet के फायदे (Coligon tablet benefits in Hindi) –
Coligon tablet के इस्तेमाल से कई तरह के फायदे मिलते हैं जिसके उपयोग से निम्न लाभ मिलता है-
स्पैस्मोनिल टैबलेट बच्चों में एसिडिटी, गैस, इन्फेक्शन या गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट की बीमारियों के कारण होने वाले पेट दर्द, सूजन और पेट में मरोड़ के इलाज में मदद करता है ।
यह आंत की मांसपेशियों को आराम देकर और अतिरिक्त गैस को अवशोषित करके काम करता है।
स्पैस्मोनिल टैबलेट इर्रिटेबल बोवेल सिंड्रोम के लक्षणों को नियंत्रित करने में भी मदद करता है.
Coligon टैबलेट की खुराक (Coligon tablet doses in Hindi)
डॉक्टर इस दवा का सेवन करने की सलाह विभिन्न तरीके से दे सकते हैं। इस बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लें कि दवा का उपयोग कैसे करना है।
कोलिगन (Coligon ) का उपयोग डॉक्टरी सलाह के बाद ही करें। अगर बच्चे को पेट में समस्या होती है तो बेहतर होगा कि पहले डॉक्टर से जांच कराएं और फिर बच्चे को दवा दें।
Coligon के क्या साइड इफेक्ट्स या नुकसान (Side effects of Coligon tablet in Hindi) –
कोलिगन (Coligon ) का इस्तेमाल करने से कुछ साइड इफेक्ट्स भी सामने आ सकते हैं। हो सकता है कि यहां पर सभी साइड इफेक्ट्स न दिए हो, अगर आपको कुछ परेशानी महसूस होती है तो डॉक्टर को जरूर बताएं –
- ईचिंग
- एलर्जी की समस्या
- स्किन में रैशेज
- मुंह सूखना
- चक्कर आना
- धुंधली दृष्टि
ऐसा जरूरी नहीं कि है कि इस प्रकार के साइड इफेक्ट्स सभी व्यक्तियों में नजर आएं। कुछ लोगों में कम या फिर अधिक साइड इफेक्ट्स भी दिख सकते हैं।
Spasmindon का दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव –
Spasmindon को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –
- Pentazocine
- Hifenac D Tablet
- Zerodol P Tablet
- Sumo Cold Tablet
- Imol Plus Tablet
- Saridon Tablet
- Ascoril C Syrup
- Grilinctus CD Syrup
- Pseudoephedrine
- Lecope AD Tablet
- Recofast Plus Drop
- Levorid D Tablet
- Lupihist Syrup
- Dextromethorphan
- Solvin Vapocaps
- Tusq D Cough Lozenges Sugar Free
- Solvin Cough Syrup Sugar Free
- Codistar DX Cough Syrup 60ml
- Alex Cough Lozenges Sugar Free (10)
अतः इन सभी दवाइयों के साथ Coligon टैबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए।
Coligon कब न लें या सावधानी बरतें (Coligon Contraindications in Hindi)-
अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Coligon को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। जैसे –
- गर्ड
- गुर्दे का कैंसर
- लिवर रोग
- गुर्दे की बीमारी
- हृदय रोग
- कोरोनरी आर्टरी डिजीज
- मायस्थेनिया ग्रेविस
- हाइपरथायरायडिज्म
अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Coligon ले सकते हैं ।
Coligon के सारे विकल्प (Substitutes for coligon tablet in Hindi) –
कुछ ऐसी दवाएं भी हैं जिसका प्रयोग Coligon टैबलेट के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है जैसे –
- Bentyl Tablet
- Dimol Tablet
- Redic Tablet
- Magspas Tablet
- Coligon 20 Tablet
- Cyclominol Tablet
- Coligon 10 Mg Tablet
अतः इन दवाइयों का उपयोग डॉक्टर की सलाह के बाद लिया जा सकता है।
Coligon tablet की कीमत कितनी होती है?
Coligon tablet के अलग-अलग वैरिएंट की कीमत अलग-अलग होती है जो 40-50 रूपए तक मिल जाती है. इसे आप अपनी सुविधा के अनुसार कहीं से भी खरीद सकतें हैं या फिर ऑनलाइन भी ऑडर कर सकते हैं.
Coligon tablet को स्टोर कैसे करें?
Coligon tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.
Coligon tablet एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि टैबलेट एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.
Conclusion –
आज के इस पोस्ट ” Coligon tablet uses in Hindi” के माध्यम से आपने जाना कि Coligon क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है। साथ ही आपने जाना कि कोलिगन टैबलेट के कौन कौन से फायदे एवं नुकसान होते हैं। इसके अलावा कोलिगन टैबलेट से जुड़े और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको इस पोस्ट से उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद