स्पासमोनिल ड्रॉप के फायदे एवं नुकसान । Spasmonil drops uses in Hindi
आज के इस पोस्ट ” Spasmonil drops uses in Hindi” के माध्यम से आप जानेंगे कि Spasmonil क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है। साथ ही आप जानेंगे कि स्पासमोनिल ड्रॉप के कौन कौन से फायदे एवं नुकसान होते हैं। इसके अलावा स्पासमोनिल ड्रॉप से जुड़े और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेंगे और समझेंगे।
स्पासमोनिल क्या है? ( What is Spasmonil drops in Hindi)
Spasmonil एक एलोपैथी दवा है जो ड्रॉप और सिरप के रूप में मिलता है जिसे Zydus Cadila कम्पनी द्वारा बनाया जाता है। स्पासमोनिल ड्रॉप का उपयोग खासकर बच्चों में पेट दर्द,कब्ज की समस्या, गैस की समस्या, कोलिक पेन या फिर पेट की अन्य समस्या से छुटकारा पाने के लिए किया है।
कई बार बच्चे दूध पीने के बाद असहज महसूस करते हैं। जो गैस की समस्या के कारण भी हो सकता है। कुछ बच्चों को तीन से चार दिन तक स्टूल पास नहीं होता है, तब भी डॉक्टर स्पासमोनिल (Spasmonil ) लिक्विड लेने की सलाह दे सकते हैं। स्पासमोनिल (Spasmonil ) में विभिन्न प्रकार एंजाइम होते हैं, जो पेट की समस्या से राहत देने का काम करते हैं। इसीलिए Spasmonil के इस्तेमाल से काफी लाभ मिलता है।
स्पासमोनिल ड्रॉप का कंपोजीशन क्या है ? (Spasmonil drops composition in Hindi) –
Spasmonil को निम्न कंपोजीशन के द्वारा बनाया जाता है जो कुछ इस प्रकार है –
- Dicyclomine – 10 mg
- Dimethicone – 40 mg
स्पासमोनिल (Spasmonil ) कैसे काम करती है?
जैसा कि हमनें आपके बताया कि इस दवा का उपयोग पेट फूलने की समस्या और खाने के बाद पेट में उत्पन्न हुई अहजता को दूर करने के लिए भी किया जाता है। स्पैस्मोनिल Dicyclomine और Dimethicone एक कॉम्बिनेशन दवा है जिसका इस्तेमाल पेट में दर्द के इलाज के लिए किया जाता है।
यह पेट और आंत की मांसपेशियों को आराम देकर दर्द और ऐंठन को कम करने के लिए असरदार ढंग से काम करता है. दर्द और बुखार का कारण बनने वाले कुछ केमिकल मैसेंजर को भी यह ब्लॉक करता है.
Spasmonil drop का उपयोग (Spasmonil drop uses in Hindi) –
स्पैस्मोनिल ड्रॉप का उपयोग बच्चों में निम्न समस्याओं के लिए किया जाता है जैसे-
- पेट दर्द
- एसिडिटी (गैस)
- खराब पाचन में
- पेट का फूलना
- एनोरेक्सिया
- पेट में जलन होने पर
- खट्टी डकार आने पर
- दूध पीने के बाद बच्चों में उल्टी
- खाने के बाद पेट में असहजता महसूस होने पर
इसके अलावा इन्फेक्शन या गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट की बीमारियों के कारण होने वाले पेट दर्द, सूजन और पेट में मरोड़ होने पर भी इसका उपयोग करने की सलाह दी जाती है।
Spasmonil Drop के फायदे (Spasmonil drops benefits in Hindi) –
Spasmonil drop के इस्तेमाल से कई तरह के फायदे मिलते हैं जिसके उपयोग से निम्न लाभ मिलता है-
- पाचन सहायता के रूप में और परजीवी कृमियों के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है
- पाचन चयापचय से तनाव को दूर करता है
- शिशुओं के मामले में अपच, नाराज़गी और एनोरेक्सिया में उपयोग किया जाता है
- अगर आप स्पासमोनिल लिक्विड ले रहे हैं तो उसमे पानी मिलाया जा सकता है। ऐसा तभी करें जब डॉक्टर आपसे कहे।
- स्पैस्मोनिल ड्रॉप बच्चों में एसिडिटी, गैस, इन्फेक्शन या गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट की बीमारियों के कारण होने वाले पेट दर्द, सूजन और पेट में मरोड़ के इलाज में मदद करता है ।
- यह आंत की मांसपेशियों को आराम देकर और अतिरिक्त गैस को अवशोषित करके काम करता है।
- स्पैस्मोनिल ड्रॉप इर्रिटेबल बोवेल सिंड्रोम के लक्षणों को नियंत्रित करने में भी मदद करता है.
Spasmonil ड्रॉप की खुराक (Spasmonil drops doses in Hindi)
डॉक्टर इस दवा का सेवन करने की सलाह विभिन्न तरीके से दे सकते हैं। इस बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लें कि दवा का उपयोग कैसे करना है।
स्पासमोनिल (Spasmonil ) का उपयोग डॉक्टरी सलाह के बाद ही करें। अगर बच्चे को पेट में समस्या होती है तो बेहतर होगा कि पहले डॉक्टर से जांच कराएं और फिर बच्चे को दवा दें।
Spasmonil के क्या साइड इफेक्ट्स या नुकसान (Side effects of Spasmonil drops in Hindi) –
स्पासमोनिल (Spasmonil ) का इस्तेमाल करने से कुछ साइड इफेक्ट्स भी सामने आ सकते हैं। हो सकता है कि यहां पर सभी साइड इफेक्ट्स न दिए हो, अगर आपको कुछ परेशानी महसूस होती है तो डॉक्टर को जरूर बताएं –
- ईचिंग
- एलर्जी की समस्या
- स्किन में रैशेज
- मुंह सूखना
- चक्कर आना
- धुंधली दृष्टि
ऐसा जरूरी नहीं कि है कि इस प्रकार के साइड इफेक्ट्स सभी व्यक्तियों में नजर आएं। कुछ लोगों में कम या फिर अधिक साइड इफेक्ट्स भी दिख सकते हैं।
Spasmindon का दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव –
Spasmindon को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –
- Catlon Eye Drop
- Potcl Injection
- Hifenac D Tablet
- Zerodol P Tablet
- Sumo Cold Tablet
- Imol Plus Tablet
- Saridon Tablet
- Ascoril C Syrup
- Grilinctus CD Syrup
- Pseudoephedrine
- Lecope AD Tablet
- Recofast Plus Drop
- Levorid D Tablet
- Lupihist Syrup
- Dextromethorphan
- Solvin Vapocaps
- Fortwin Injection (1)
- Fortwin Injection (12)
- Fortstar 30 mg Injection
- Potassium Chloride
- Pegclear Oral Solution
- Freego Peg oral solution
- Fevago DS Suspension
- Crocin Cold & Flu Max Tablet
अतः इन सभी दवाइयों के साथ spasmonil ड्रॉप का उपयोग नहीं करना चाहिए।
Spasmindon के सारे विकल्प (Substitutes for Spasmindon in Hindi) –
कुछ ऐसी दवाएं भी हैं जिसका प्रयोग spasmonil ड्रॉप के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है जैसे –
- Bentyl Tablet
- Dimol Tablet
- Redic Tablet
- Magspas Tablet
- Coligon 20 Tablet
- Cyclominol Tablet
- Spasmonil 10 Mg Tablet
अतः इन दवाइयों का उपयोग डॉक्टर की सलाह के बाद लिया जा सकता है।
Spasmonil drop की कीमत कितनी होती है?
Spasmonil drop के अलग-अलग वैरिएंट की कीमत अलग-अलग होती है जो 80-150 रूपए तक मिल जाती है. इसे आप अपनी सुविधा के अनुसार कहीं से भी खरीद सकतें हैं या फिर ऑनलाइन भी ऑडर कर सकते हैं.
Spasmonil drop को स्टोर कैसे करें?
Spasmonil drop को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.
Spasmonil drop एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि ड्रॉप एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.
Conclusion –
आज के इस पोस्ट ” Spasmonil drops uses in Hindi” के माध्यम से आपने जाना कि Spasmonil क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है। साथ ही आपने जाना कि स्पासमोनिल ड्रॉप के कौन कौन से फायदे एवं नुकसान होते हैं। इसके अलावा स्पासमोनिल ड्रॉप से जुड़े और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको इस पोस्ट से उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद