निओपेपटीन ड्रॉप के फायदे एवं नुकसान । Neopeptine drops uses in Hindi
आज के इस पोस्ट ” Neopeptine drops uses in Hindi” के माध्यम से आप जानेंगे कि Neopeptine क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है। साथ ही आप जानेंगे कि निओपेपटीन ड्रॉप के कौन कौन से फायदे एवं नुकसान होते हैं। इसके अलावा निओपेपटीन ड्रॉप से जुड़े और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेंगे और समझेंगे।
Neopeptine drops uses in Hindi |
निओपेपटीन क्या है? ( What is Neopeptine drops in Hindi)
Neopeptine एक डायजेस्टिव एलोपैथी दवा है जो ड्रॉप और सिरप के रूप में मिलता है जिसे Raptakos Brett &Amp; Co Ltd कम्पनी द्वारा बनाया जाता है। जिसमें कई प्रकार के डायजेस्टिव एंजाइम होतें हैं। निओपेपटीन ड्रॉप का उपयोग खासकर बच्चों में कब्ज की समस्या, गैस की समस्या, कोलिक पेन या फिर पेट की अन्य समस्या से छुटकारा पाने के लिए किया है।
कई बार बच्चे दूध पीने के बाद असहज महसूस करते हैं। जो गैस की समस्या के कारण भी हो सकता है। कुछ बच्चों को तीन से चार दिन तक स्टूल पास नहीं होता है, तब भी डॉक्टर निओपेपटीन (Neopeptine) लिक्विड लेने की सलाह दे सकते हैं। निओपेपटीन (Neopeptine) में विभिन्न प्रकार एंजाइम होते हैं, जो पेट की समस्या से राहत देने का काम करते हैं। इसीलिए Neopeptine के इस्तेमाल से काफी लाभ मिलता है।
निओपेपटीन ड्रॉप का कंपोजीशन क्या है ? (Neopeptine drops composition in Hindi) –
Neopeptine को निम्न कंपोजीशन के द्वारा बनाया जाता है जो कुछ इस प्रकार है –
- Papain -10 mg
- Dill Oil – 2 mg
- Anise Oil – 2 mg
- Caraway oil – 2 mg
इसके अलावा इसमें अल्फा एमाइलेज भी होता है ।
निओपेपटीन (Neopeptine) कैसे काम करती है?
जैसा कि हमनें आपके बताया कि इस दवा का उपयोग पेट फूलने की समस्या और खाने के बाद पेट में उत्पन्न हुई अहजता को दूर करने के लिए भी किया जाता है। जिसमें निओपेपटीन कॉम्प्लेक्स फूड को सिंपल फॉम में ब्रेक करने का काम करता है।
साथ ही यह मसल्स को रिलैक्स करके कोलिक पेन को कम करने का काम करता है। इसमें मौजूद करावे ऑयल में माइल्ड एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी होती है। ये पाचन की क्रिया को बढ़ाकर भूख को भी बढ़ाता है। पपायन कॉम्पलेक्स प्रोटीन को तोड़ने का काम करता है।
Neopeptine drop का उपयोग (Neopeptine drop uses in Hindi) –
Neopeptine drop का उपयोग निम्न समस्याओं में किया जाता है जैसे –
- खराब पाचन में
- पेट का फूलना
- एनोरेक्सिया
- पेट में जलन होने पर
- खट्टी डकार आने पर
- दूध पीने के बाद बच्चों में उल्टी
- खाने के बाद पेट में असहजता महसूस होने पर
यदि आपको इस तरह की समस्या होती है या बच्चों को होती है तो डॉक्टर की सलाह के बाद इसका उपयोग कर सकते हैं।
Neopeptine Drop के फायदे (Neopeptine drops benefits in Hindi) –
Neopeptine drop के इस्तेमाल से कई तरह के फायदे मिलते हैं जिसके उपयोग से निम्न लाभ मिलता है-
- अल्फा एमाइलेज शरीर को खाद्य पदार्थों को पोषक तत्वों में तोड़ने में मदद करता है
- स्टार्च की पाचन प्रक्रिया को सुगम बनाता है
- पपैन भोजन को तोड़ने में मदद करता है
- पाचन सहायता के रूप में और परजीवी कृमियों के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है
- गले और ग्रसनी की सूजन, चल रहे दस्त, हे फीवर, नाक बहना, और त्वचा की स्थिति जिसे सोरायसिस कहा जाता है
- पाचन चयापचय से तनाव को दूर करता है
- शिशुओं के मामले में अपच, नाराज़गी और एनोरेक्सिया में उपयोग किया जाता है
अगर आप निओपेपटीन लिक्विड ले रहे हैं तो उसमे पानी मिलाया जा सकता है। ऐसा तभी करें जब डॉक्टर आपसे कहे। कुछ समस्याओं के चलते इस ड्रग का उपयोग किया जाता है।
Neopeptine ड्रॉप की खुराक (Neopeptine drops doses in Hindi)
डॉक्टर इस दवा का सेवन करने की सलाह विभिन्न तरीके से दे सकते हैं। इस बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लें कि दवा का उपयोग कैसे करना है।
निओपेपटीन (Neopeptine) का उपयोग डॉक्टरी सलाह के बाद ही करें। अगर बच्चे को पेट में समस्या होती है तो बेहतर होगा कि पहले डॉक्टर से जांच कराएं और फिर बच्चे को दवा दें।
Neopeptine के क्या साइड इफेक्ट्स या नुकसान (Side effects of Neopeptine drops in Hindi) –
निओपेपटीन (Neopeptine) का इस्तेमाल करने से कुछ साइड इफेक्ट्स भी सामने आ सकते हैं। हो सकता है कि यहां पर सभी साइड इफेक्ट्स न दिए हो, अगर आपको कुछ परेशानी महसूस होती है तो डॉक्टर को जरूर बताएं –
- ईचिंग
- एलर्जी की समस्या
- स्किन में रैशेज
- फेस और टंग में स्वेलिंग
- सांस लेने में समस्या
- ज्यादा खुराक लेने पर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिस्टरबेंस
ऐसा जरूरी नहीं कि है कि इस प्रकार के साइड इफेक्ट्स सभी व्यक्तियों में नजर आएं। कुछ लोगों में कम या फिर अधिक साइड इफेक्ट्स भी दिख सकते हैं।
Neopeptine drop की कीमत कितनी होती है?
Neopeptine drop के अलग-अलग वैरिएंट की कीमत अलग-अलग होती है जो 80-250 रूपए तक मिल जाती है. इसे आप अपनी सुविधा के अनुसार कहीं से भी खरीद सकतें हैं या फिर ऑनलाइन भी ऑडर कर सकते हैं.
Neopeptine drop को स्टोर कैसे करें?
Neopeptine drop को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.
Neopeptine drop एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि ड्रॉप एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.
Conclusion –
आज के इस पोस्ट ” Neopeptine drops uses in Hindi” के माध्यम से आपने जाना कि Neopeptine क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है। साथ ही आपने जाना कि निओपेपटीन ड्रॉप के कौन कौन से फायदे एवं नुकसान होते हैं। इसके अलावा निओपेपटीन ड्रॉप से जुड़े और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको इस पोस्ट से उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद