डायनापार के फायदे एवं नुकसान | Dynapar tablet uses in Hindi

डायनापार के फायदे एवं नुकसान | Dynapar tablet uses in Hindi

आज के इस पोस्ट ” Dynapar tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Dynapar क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है.साथ ही आप जानेंगे कि Dynapar के कौन-कौन से फायदे एवं नुकसान होते हैं. इसके अलावा Dynapar से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे तो आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

    डायनापार टैबलेट क्या है? (What is Dynapar tablet uses in Hindi) –

    डायनापार एक एंटी-इंफ्लेमेटरी दवा है जो Troikaa Pharmaceuticals Ltd कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. जिसका उपयोग खासकर दर्द,मांशपेशियों में दर्द, गठिया का मामूली दर्द या मामूली चोटों के कारण होने वाले दर्द या सूजन को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

    यह एक Non Steroidal Anti-inflammatory Drugs (NSAIDs) वर्ग से संबंधित है, जिसे उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह की आवश्यकता होती है।

    Dynapar का संरचना (Dynapar tablet composition) –

    Dynapar tablet में मुख्य रूप से दो दवाओं से मिलकर बनता है.जो हैं –

    • Diclofenac -50 mg
    • Paracetamol – 325 mg

    ये दवा दर्द ,सूजन के साथ बुखार में बहुत ही कारगर होता है तो चलिए जानते हैं इसके बारे में. 

    डायनापार कैसे काम करता है?(How Dynapar tablet works) –

    Dynapar tablet एक दर्दनाशक दवा है जो दो दवाओं का मेल है- डिक्लोफेनाक और पेरासिटामोल जो मांसपेशिओं को आराम पहुंचाने और दर्द से राहत दिलाने में मदद करता है। 

    डिक्लोफेनाक एक नॉन-स्टेरॉइडल एंटीइंफ्लेमेटरी ड्रग है और पेरासिटामोल बुखार कम करने में मदद करता है। ये तीनों घटक दिमाग के कुछ हिस्सों में ऐसे संकेतों को रोकते हैं जो दर्द और बुखार का कारण बनते हैं।

    Dynapar tablet के फायदे एवं उपयोग (Dynapar tablet uses & benefits in Hindi) –

    Dynapar tablet का उपयोग निम्न कारणों से किया जाता है जो इस प्रकार है –

    • जोड़ों में दर्द 
    • कमर दर्द 
    • गाउट 
    • बुखार
    • बदन दर्द 
    • दांत में दर्द 
    • मांसपेशियों में दर्द

    इसके अलावा रीढ़ की हड्डी में दर्द सहित अन्य कई समस्याओं में काम आता है. 

    Dynapar के नुकसान और साइड इफेक्ट्स (Dynapar Side Effects in Hindi) –

    जैसा कि आपको पता है कि जिस चीज के फायदे होतें हैं उसके कुछ नुकसान भी होतें हैं.इसी तरह Dynapar tablet के भी कुछ मामूली साइड इफेक्ट्स हो सकतें हैं.जो इस प्रकार है –

    • कब्ज
    • पेट दर्द
    • दस्त
    • पेट की गैस
    • मतली या उलटी
    • भूख में कमी
    • गहरे रंग के मूत्र

    यदि आपको इस प्रकार की समस्या होती है जो कुछ समय के बाद ठीक नहीं होती है तो इस स्थिति में आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए. 

    Dynapar की सामान्य खुराक (Dose for Dynapar tablet in Hindi) –

    Dynapar टैबलेट की खुराक व्यक्ति के उम्र ,लिंग सहित अन्य कई कारणों पर निर्भर करता है इसलिए इसकी खुराक डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करें. 

    अगर आप रोज़ Dynapar लेते हैं तो इसे रोज़ एक ही समय पर लें। जुकाम और खांसी के इलाज के लिए Dynapar को अन्य दवाओं के साथ भी दिया जाता है।

    Dynapar का दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव  –

    Dynapar को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –

    • Ketoflam SR Tablet
    • Moxicip KT Eye Drop
    • Folitrax 7.5 Mg Tablet
    • Folitrax 15 Mg Tablet
    • Folitrax 10 Mg Tablet
    • Eliquis 2.5 Mg Tablet
    • Eliquis 5 Mg Tablet
    • Altretamine Capsule
    • Busulmax 2mg Tablet
    • Busulmax Injection
    • Ziram 2.5 Mg Tablet
    • Cardace AM 5 Tablet
    • Cardace AM 2.5 Tablet
    • Azirab DSR Capsule
    • Tegrital 400 Tablet

    इस तरह के दवाई के साथ Dynapar का इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दी जाती है.इसलिए इसके साथ Dynapar का इस्तेमाल ना करें. 

    Dynapar tablet कब नहीं लेना चाहिए? 

    यदि आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Dynapar को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है.जैसे –

    • एडिमा
    • स्ट्रोक
    • दमा
    • एनीमिया
    • हार्ट फेल होना
    • लिवर रोग
    • पेट में अल्सर
    • पेट में इन्फेक्शन
    • जठरांत्र में रक्तस्राव

    यदि आप इस तरह की समस्या से पीड़ित है तो इसका इस्तेमाल ना करें और यदि आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही इस्तेमाल करें. 

    Dynapar के सारे विकल्प ( Substitutes for Dynapar in Hindi) –

    कुछ ऐसी दवाएँ भी हैं जिसका उपयोग Dynapar के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है जैसे –

    • Diclomol Gel
    • Fenak Plus Gel
    • Nanofast Gel
    • Nexonac Gel 
    • Niclofen Gel 
    • Orthofit Gel 
    • Dynapar Gel 
    • NAC Nano Gel
    • Reactin Gel 30gm 
    • BIORAN GEL 30GM
    • Voveran TPM Gel 30gm 
    • Voveran Emulgel 30gm
    • Voveran Max Gel 30gm 
    • Oxalgin Nano Gel 30gm 

    ये कुछ ऐसी दवाएँ हैं जिसका इस्तेमाल डायनापार के विकल्प के तौर पर कर सकते हैं.

    Dynapar टैबलेट के इस्तेमाल में सावधानियां –

    यदि आप Dynapar का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे –

    1. यदि आप लीवर की बीमारी से पीड़ित हैं, तो इस टैबलेट को इस्तेमाल करने से पहले आवश्यक रूप से अपने डॉक्टर से सलाह लें।
    2. अगर आप किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं, तो इस बारे अपने डॉक्टर से आवश्यक रूप से सलाह लें।
    3. अगर आपको इसमें मौजूद सामग्री से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल ना करें या फिर डॉक्टर से सलाह लें।
    4. स्तनपान के समय इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरुर लें।
    5. प्रेगनेंसी के दौरान इसका इस्तेमाल करने के लिए डॉक्टर से सलाह जरुर लें।
    6. अगर आप पहले से ही कोई दवा ले रहें हैं तो इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
    7. इस टैबलेट को ऐल्कोहल के साथ इस्तेमाल न लें.

    अपने डॉक्टर से बिना पूछे इसे किसी भी ऐसी दवा के साथ ना लें जिसमें एसिटामिनोफेन (दर्द/बुखार या खांसी-जुकाम की दवाएं) हो. 

    Dynapar tablet की कीमत कितनी होती है? 

    Dynapar tablet के एक पत्ते की कीमत लगभग 40-45 रूपए होती है जिसमें 10 टैबलेट होता है. इसके अलावा इसके अलग-अलग वैरिएंट की कीमत भी अलग-अलग होती है. जिसे आप अपने नजदीकी दुकान या फिर ऑनलाइन भी खरीद सकतें हो. 

    Dynapar tablet को स्टोर कैसे करें ? 

    Dynapar tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए.इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

    Dynapar tablet एक्सपायर होने से पहले खा लेना चाहिए। यदि  टैबलेट एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Note – इस पोस्ट में दी गई जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है. अत: किसी भी प्रकार की समस्या होने पर डॉक्टर के सलाह से दवाई लें. 

    Conclusion –

    आज के इस पोस्ट “Dynapar tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Dynapar क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है.साथ ही आपने जाना कि Dynapar tablet के कौन-कौन से फायदे एवं नुकसान होते हैं.इसके अलावा भी आपने Dynapar tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना.

    आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. इसी तरह के जानकारी के लिए हमारे इस ब्लॉग को लगातार पढ़े.. धन्यवाद.  

    Leave a Comment