कॉम्बिफ्लेम के फायदे एवं नुकसान | Combiflam tablet uses in Hindi
आज के इस पोस्ट ” Combiflam tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Combiflam क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है.साथ ही आप जानेंगे कि Combiflam के कौन-कौन से फायदे एवं नुकसान होते हैं. इसके अलावा Combiflam से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे तो आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.
Combiflam tablet uses in Hindi |
कॉम्बिफ्लेम टैबलेट क्या है? (What is Combiflam tablet uses in Hindi) –
कॉम्बिफ्लेम एक एंटी-इंफ्लेमेटरी दवा है जो Sanofi India Ltd कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. जिसका उपयोग खासकर दर्द, बुखार, सिरदर्द, दांत दर्द, गठिया का मामूली दर्द या मामूली चोटों के कारण होने वाले दर्द या सूजन को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
यह एक Non Steroidal Anti-inflammatory Drugs (NSAIDs) वर्ग से संबंधित है, जिसे उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह की आवश्यकता होती है।
Combiflam का संरचना (Combiflam tablet composition) –
Combiflam tablet में मुख्य रूप से दो दवाओं से मिलकर बनता है.जो हैं –
- Ibuprofen – 400 mg
- Paracetamol – 325 mg
ये दोनों दवा दर्द ,सूजन और बुखार में बहुत ही कारगर होता है तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.
कॉम्बिफ्लेम कैसे काम करता है?(How Combiflam tablet works) –
Combiflam tablet एक दर्दनाशक दवा है जो एंजाइम के बनने को रोकने का काम करता है. जिसे साइक्लो-ऑक्सीजनेज कहा जाता है जो प्रोस्टाग्लैंडिन के संश्लेषण में मदद करता है।
यह शरीर में प्रोस्टाग्लैंडिन का संश्लेषण दर्द, बुखार, सूजन जैसे लक्षणों से जुड़ा होता है। इसलिए कॉम्बिफ्लेम प्रोस्टाग्लैंडिन के संश्लेषण को रोककर सभी लक्षणों (दर्द, सूजन आदि) में रहत देने में सहायता करता है।
Combiflam tablet के फायदे एवं उपयोग (Combiflam tablet uses & benefits in Hindi) –
Combiflam tablet का उपयोग निम्न कारणों से किया जाता है जो इस प्रकार है –
- सिरदर्द
- जोड़ों में दर्द
- कमर दर्द
- बुखार
- गाउट
- दांत में दर्द
- मांसपेशियों में दर्द
इसके अलावा रीढ़ की हड्डी में दर्द, ऑस्टियोआर्थराइटिस, रूमेटाइड आर्थराइटिस सहित अन्य कई समस्याओं में काम आता है.
Combiflam के नुकसान और साइड इफेक्ट्स (Combiflam Side Effects in Hindi) –
जैसा कि आपको पता है कि जिस चीज के फायदे होतें हैं उसके कुछ नुकसान भी होतें हैं.इसी तरह Combiflam tablet के भी कुछ मामूली साइड इफेक्ट्स हो सकतें हैं.जो इस प्रकार है –
- कब्ज
- पेट दर्द
- दस्त
- पेट की गैस
- त्वचा पर चकत्ते
- मतली या उलटी
यदि आपको इस प्रकार की समस्या होती है जो कुछ समय के बाद ठीक नहीं होती है तो इस स्थिति में आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए.
Combiflam की सामान्य खुराक (Dose for Combiflam tablet in Hindi) –
Combiflam टैबलेट और सिरप दोनों ही के रूप में आती है। जिसे अलग-अलग समस्याओं के अनुसार उपयोग किया जाता है. जैसे अर्थराइटिस और दर्द में प्रिस्क्रिप्शन Combiflam को हर 4 से 6 घंटे में ले सकते हैं। वयस्क और 12 साल से अधिक उम्र के बच्चे बिना प्रिस्क्रिप्शन के हर 4 से 6 घंटे में Combiflam ले सकते हैं।
12 साल से कम उम्र के बच्चों और शिशु को हर 6 से 8 घंटे में Combiflam दी जा सकती है। अगर आप रोज़ Combiflam लेते हैं तो इसे रोज़ एक ही समय पर लें। जुकाम और खांसी के इलाज के लिए Combiflam को अन्य दवाओं के साथ भी दिया जाता है। अगर आपको इबूप्रोफेन युक्त कोई दवा प्रिस्क्राइब की गई है तो अपनी मर्जी से Combiflam ना लें।
Combiflam का दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव –
Combiflam को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –
- Ciprofloxacin
- Mifepristone
- Mifty Kit
- Unwanted Tablet
- Dax LA 500 Tablet
- Bencid 500 Mg Tablet
- Probenecid Tablet
- Dax LA 250 Tablet
- Ciplox Eye/Ear Drop
- Cifran 250 Mg Tablet
- Cifran Eye/Ear Drop
- Zoxan D Eye/Ear Drops
- Fibroease 10 Mg Tablet
- Fibroease 25 Mg Tablet
इस तरह के दवाई के साथ Combiflam का इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दी जाती है.इसलिए इसके साथ combiflam का इस्तेमाल ना करें.
Combiflam tablet कब नहीं लेना चाहिए?
यदि आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Combiflam को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है.जैसे –
- एलर्जी
- लिवर रोग
- गुर्दे की बीमारी
- कार्डियक अरेस्ट
- मतली और उल्टी
- जठरांत्र में रक्तस्राव
यदि आप इस तरह की समस्या से पीड़ित है तो इसका इस्तेमाल ना करें और यदि आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही इस्तेमाल करें.
Combiflam के विकल्प (Substitutes for Combiflam in Hindi ) –
Combiflam के कुछ विकल्प नीचे दिए गए हैं जो इस प्रकार है –
- Fevago Suspension
- P 250 Suspension
- P U C 125 Suspension
- Brufen Junior Suspension
- Fevago DS Suspension
- Macfast 250 Oral Suspension
- Dolopar-250 Suspension
- Pyrigesic DS Suspension
- Calpol Pead 120 Suspension
- Dolopar 125 Oral Suspension
- Babygesic 125 Oral Suspension
- Crocin 120 Suspension Strawberry
- Paracip 250 MG Suspension 60ml
- Pacimol DS 250 Mg Suspension 60ml
- Pacimol 125 Mg Suspension 60ml
- Ibugesic Suspension Orange 100Ml
- Calpol 250 Peadiatric Oral Suspension
ये कुछ ऐसी दवाएँ हैं जिसका इस्तेमाल कॉम्बीफ्लेम के विकल्प के तौर पर कर सकते हैं.
Combiflam टैबलेट के इस्तेमाल में सावधानियां –
यदि आप combiflam का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे –
- यदि आप अस्थमा की बीमारी से पीड़ित हैं, तो इस टैबलेट को इस्तेमाल करने से पहले आवश्यक रूप से अपने डॉक्टर से सलाह लें।
- अगर आप किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं, तो इस बारे अपने डॉक्टर से आवश्यक रूप से सलाह लें।
- यदि आप हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, जिगर की बीमारी में से किसी भी बीमारी से पीड़ित हैं, तो इस इस टैबलेट को इस्तेमाल करने से पहले आवश्यक रूप से अपने डॉक्टर से सलाह लें।
- यह दवा 6 माह से कम उम्र के बच्चों को नहीं देनी चाहिए।
- अगर आपको इसमें मौजूद सामग्री से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल ना करें या फिर डॉक्टर से सलाह लें।
- स्तनपान के समय इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरुर लें।
- प्रेगनेंसी के दौरान इसका इस्तेमाल करने के लिए डॉक्टर से सलाह जरुर लें।
- अगर आप पहले से ही कोई दवा ले रहें हैं तो इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
- इस टैबलेट को ऐल्कोहल के साथ इस्तेमाल न लें.
Combiflam tablet की कीमत कितनी होती है?
Combiflam tablet के एक पत्ते की कीमत लगभग 20-25 रूपए होती है जिसमें 10 टैबलेट होता है. इसके अलावा इसके अलग-अलग वैरिएंट की कीमत भी अलग-अलग होती है. जिसे आप अपने नजदीकी दुकान या फिर ऑनलाइन भी खरीद सकतें हो.
Combiflam tablet को स्टोर कैसे करें ?
Combiflam tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए.इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.
Combiflam tablet एक्सपायर होने से पहले खा लेना चाहिए। यदि टैबलेट एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.
Note – इस पोस्ट में दी गई जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है. अत: किसी भी प्रकार की समस्या होने पर डॉक्टर के सलाह से दवाई लें.
Conclusion (Combiflam tablet uses in hindi)-
आज के इस पोस्ट “Combiflam tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Combiflam क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है.साथ ही आपने जाना कि Combiflam tablet के कौन-कौन से फायदे एवं नुकसान होते हैं.इसके अलावा भी आपने Combiflam tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना.
आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. इसी तरह के जानकारी के लिए हमारे इस ब्लॉग को लगातार पढ़े.. धन्यवाद.