डिस्प्रिन टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Disprin tablet uses in Hindi
आज के इस पोस्ट ” Disprin tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Disprin tablet क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. डिस्प्रिन टैबलेट के सेवन से कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं और इसका इस्तेमाल कब करना चाहिए. इसके अलावा Disprin tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.
Disprin tablet uses in Hindi |
डिस्प्रिन क्या है? (What is Disprin in Hindi)
Disprin tablet एक नॉन स्टेरॉयड एंटी-इन्फ्लामेट्री ड्रग है जो Reckitt Benckiser कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. जिसका उपयोग खासकर शरीर में होने वाले दर्द जैसे सिर दर्द, बदन दर्द, जोड़ों में दर्द सहित बुखार के उपचार के लिए भी किया जाता है.
Disprin tablet composition –
Disprin tablet में मुख्य रूप से Aspirin(ASA) होता है. इसलिए इसे Aspirin tablet के नाम से भी जाना जाता है.
डिसप्रिन टैबलेट कैसे काम करता है? (How Disprin tablet works in Hindi) –
कॉक्स प्रोस्टाग्लैंडिंस को उत्पन्न करने में शामिल होता है, जिसकी वजह से दर्द और सूजन होती है. जिसके कारण प्लेटलेट्स आपस में टकराते हैं और ब्लड क्लॉट होता है. एस्पिरिन कॉक्स को ब्लॉक करता है जिसके बाद रासायनों की इस प्रक्रिया को रोक देता है और दर्द से आराम मिलता है.
Disprin के फायदे एवं उपयोग (Disprin Benefits & Uses in Hindi) –
Disprin tablet का उपयोग निम्न बिमारियों के इलाज में किया जाता है –
- माइग्रेन
- सिरदर्द
- बुखार
- स्ट्रोक
- जोड़ों में दर्द
- दिल का दौरा
- एनजाइना
- मांसपेशियों में दर्द
- रूमेटाइड आर्थराइटिस
- ऑस्टियोआर्थराइटिस
- खून का थक्का जमने से संबंधित विकार
इसके अलावा इसका उपयोग प्रीक्लेम्पसिया और एक्लेम्पसिया सहित अन्य कई प्रकार के दर्दों के लिए भी किया जाता है.
डिस्प्रिन टैबलेट के नुकसान (Side Effect of Disprin Tablet in Hindi ) –
डिस्प्रिन टैबलेट का इस्तेमाल करने से आपको कुछ साइड इफ़ेक्ट हो सकते हैं जैसे –
- मिचली
- उल्टी
- कब्ज़
- सुस्ती
- एलर्जी
- स्किन में लाल चकत्ते
- किडनी पर असर
- हार्ट पर असर
यदि आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवा लेते हैं तो आपको ज्यादा समस्या नहीं होगी फिर भी यदि आपको इस तरह की समस्या होती है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
डिस्प्रिन टैबलेट कैसे लें ? (How To take Disprin tablet in Hindi) –
Disprin tablet की उतनी मात्रा ही लें, जितना की आपको अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट द्वारा बताया गया है.क्योंकि हर व्यक्ति के उम्र, लिंग, चिकित्सीय इतिहास सहित अन्य कई कारणों पर निर्भर करता है.
इस दवा की खुराक और अवधि के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें. इसे साबुत निगल लें. इसे चबाएं, कुचलें या तोड़ें नहीं. डिस्प्रिन टैबलेट को खाने के साथ भी ले सकते हैं, लेकिन बेहतर यह होगा कि इसे एक तय समय पर लिया जाए.
Disprin का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव (Disprin Severe Interaction with Other Drugs in Hindi) –
Disprin को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जिसके नाम इस प्रकार हैं –
- Eliquis 2.5 Mg Tablet
- Eliquis 5 Mg Tablet
- Zycel 200 Capsule
- Zycel 100 Capsule
- Zycel 200 Tablet MD
- Zycel 100 Tablet MD
- Sodium Bicarbonate
- Pegclear Oral Solution
- Aceten 12.5 Mg Tablet
- Aceten 25 Mg Tablet
- Mext 7.5 F Combipack
- Folitrax 7.5 Mg Tablet
- Folitrax 15 Mg Tablet
- Folitrax 10 Mg Tablet
- Voveran TPM Gel 30gm
- Acetazolamide 250 Mg Tablet
- Faximab Plus Filter Injection
- Codistar DX Cough Syrup 60ml
- Codistar 4 Mg/10 Mg Syrup 100ml
इन सभी दवाओं के साथ Disprin का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपको गंभीर साइड इफैक्ट हो सकतें हैं.
Disprin कब न लें या सावधानी बरतें (Disprin Contraindications in Hindi) –
कुछ ऐसी बीमारी होती है जिसमें Dispirin tablet इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दी जाती है जैसे –
- एलर्जी
- रक्तस्राव
- दमा
- गाउट
- रेये सिंड्रोम
- पेट में अल्सर
- लिवर रोग
- गुर्दे की बीमारी
अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Disprin को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है.
Disprin के सारे विकल्प (Substitutes for Disprin in Hindi) –
Dispirin tablet के विकल्प के तौर पर निम्न दवाओं का उपयोग किया जा सकता है जो इस प्रकार हैं –
- Loprin 75 Tablet
- Delisprin 150 Tablet
- ASA 50 Tablet
- Aspirin Tablet DR
- Asprin DT Tablet
- Aspin 100 Tablet
- ASA 75 Tablet
- Loprin DS Tablet
- Delisprin 75 Tablet
- Ecosprin 150 Tablet
- Aspirin 75 Mg Tablet
- Colsprin 100 Mg Tablet
- Ecosprin 75 Tablet
- Ecosprin 325 Tablet
- Acetyl Salicylic Acid Tablet
- Aspeeday 75 Mg Tablet
- Aspeeday ER 150 Mg Tablet
जब भी आप इन दवाओं का सेवन करना चाहें तो डॉक्टर की सलाह के बाद इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Dispirin tablet से जुड़ी कुछ जरूरी सावधानियां –
यदि आप Disprin tablet का इस्तेमाल करतें हैं तो आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे –
- अल्कोहल को दवा के साथ ना लें इससे आपके सेहत पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है
- Disprin Tablet को खरीदते समय एक्सपायरी डेट और दिशा-निर्देशों को जरूर पढ़ें।
- लिवर और किडनी वाले मरीजों पर इस दवा का हल्का बुरा असर पड़ता है।
- अतिसंवेदनशीलता वाले मरीजों को यह दवा लेने से बचना चाहिए।
- यदि आप स्तनपान कराने वाली है तो इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
- यदि आपको दिल, गुर्दे या लिवर संबंधित कोई परेशानी है तो भी इसका सेवन एवॉइड करें।
- इस दवा को लंबे समय तक न लें। लंबे समय तक इस दवा को लेने से कार्डियोवस्क्युसर खतरों की संभावना बढ़ जाती है।
Disprin tablet की कीमत कितनी होती है?
Disprin tablet के अलग-अलग प्रकार के टैबलेट की कीमत अलग-अलग होती है जो आपको 10-14 रूपए तक का एक पत्ता मिल जाता है जिसमें 10 टैबलेट होतें हैं. इसे आप अपने नजदीकी दवा की दुकान से या फिर ऑनलाइन भी मंगा सकतें हैं.
Disprin tablet को स्टोर कैसे करें?
Disprin tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.
Disprin tablet एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि यह tablet एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.
Conclusion –
आज के इस पोस्ट “Disprin tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Disprin क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. डिस्प्रिन टैबलेट के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आपने जाना कि Disprin tablet की खुराक कैसे लें.इसके अलावा डिस्प्रिन टैबलेट से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद.