टैक्सीम ओ 200 टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Taxim O 200 tablet uses in Hindi
आज के इस पोस्ट ” Taxim O 200 tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Taxim O 200 tablet क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. टैक्सीम ओ 200 टैबलेट के सेवन से कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं और इसका इस्तेमाल कब करना चाहिए. इसके अलावा Taxim O 200 tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.
टैक्सीम ओ 200 क्या है? (What is Taxim O 200 in Hindi)
Taxim O 200 tablet एक प्रकार का एंटीबायोटिक दवा है जो Alkem pvt Ltd कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. जिसका इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है.. यह रेस्पिरेट्री ट्रैक्ट के इन्फेक्शंस में असरदार है जैसे. न्यूमोनिया, यूरिनरी ट्रैक्ट, कान, नेज़ल साइनस, गले और कुछ यौन संचारित रोग में किया जाता है.
टैक्सीम ओ 200 टैबलेट का कम्पोजीशन (Taxim O 200 composition in Hindi) –
Taxim O 200 tablet में मुख्य रूप से Cefixime (200 mg) होता है.
टैक्सीम ओ 200 टैबलेट कैसे काम करती है? (How Taxim O 200 tablet work in Hindi) –
जैसा कि हमने आपको बताया कि Taximo 200 टैबलेट एक एंटीबायोटिक है. जो बैक्टीरिया को बैक्टीरियल प्रोटेक्टिव कवरिंग (कोशिका झिल्ली) बनाने से रोककर बैक्टीरिया को मारता है, जो बैक्टीरिया के जीवित रहने के लिए आवश्यक है.
Taxim O 200 tablet के फायदे एवं उपयोग (Taxim O 200 Benefits & Uses in Hindi) –
Taxim O 200 tablet का उपयोग निम्न स्थितियों और बिमारीयों के इलाज के लिए किया जाता है –
- टॉन्सिल
- ब्रोंकाइटिस
- सूजाक
- गले में दर्द
- निमोनिया
- गुर्दे का संक्रमण
- यूरिन इन्फेक्शन
- गले में इन्फेक्शन
- कान में संक्रमण
- स्किन इन्फेक्शन
- टाइफाइड बुखार
- ऊपरी श्वसन तंत्र संक्रमण
इसके अलावा इसका उपयोग एक्जिमा,पलकों की सूजन और आंखों की सूजन में भी किया जाता है.
Taxim O 200 के नुकसान ( Taxim O 200 Side Effects in Hindi) –
Taxim O 200 के इस्तेमाल से निम्न साइड इफेक्टस देखने को मिल सकते हैं जैसे –
- दस्त
- पेट दर्द
- सूजन
- पीलिया
- लाल चकत्ते
- सिरदर्द
- पेट की गैस
- चक्कर आना
यदि इस तरह की समस्या होती है जो आसानी से ठीक नहीं हो रही हो या गंभीर हो तो ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
टैक्सीम ओ 200 टैबलेट कैसे लें ? (How To take Taxim O 200 tablet in Hindi) –
Taxim O 200 tablet की उतनी मात्रा ही लें, जितना की आपको अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट द्वारा बताया गया है.क्योंकि हर व्यक्ति के उम्र, लिंग, चिकित्सीय इतिहास सहित अन्य कई कारणों पर निर्भर करता है.
इस दवा की खुराक और अवधि के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें. इसे साबुत निगल लें. इसे चबाएं, कुचलें या तोड़ें नहीं. टैक्सीम ओ 200 टैबलेट को खाने के साथ भी ले सकते हैं, लेकिन बेहतर यह होगा कि इसे एक तय समय पर लिया जाए.
Taxim O 200 का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव –
Taxim O 200 को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –
- Cholera Vaccine
- Warf 2 Tablet (30)
- Warf 1 Tablet (30)
- Warfaxin 5 Tablet
- Dax LA 250 Tablet
- Tegrital 200 Tablet
- Tegrital 400 Tablet
- Zeptol CR 300 Tablet
- Ovral L Tablet
- Krimson 35 Tablet
- Yamini Tablet (21)
- Mikacin 500 mg Injection
- Mikacin 250 mg Injection
- Mikacin 100 mg Injection
- Alfakim 250 Mg Injection
इन सभी दवाओं के साथ Taxim O 200 लेने की सलाह नहीं दी जाती है क्योंकि इससे आपको गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
Taxim O 200 कब न लें या सावधानी बरतें (Taxim O 200 Contraindications in Hindi) –
अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Taxim O 200 को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है जैसे –
- एसटीडी
- ड्रग एलर्जी
- सिफलिस
- लिवर रोग
- आंतों में सूजन
- पेट में सूजन
- गुर्दे की बीमारी
यदि आपको इस प्रकार की समस्या है तो आप Taxim O 200 का सेवन ना करें और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Taxim O 200 के सारे विकल्प (Substitutes for Taxim O 200 in Hindi) –
Taxim O 200 tablet के विकल्प के तौर पर निम्न दवाओं का उपयोग किया जा सकता है जो इस प्रकार है –
- Taxim O 400 Tablet
- Ceftas 200 Tablet
- Taxim O 200 Tablet (10)
- Cefix 200 Tablet
- Cefolac DT 50 Tablet
- Milixim 400 Mg Tablet
- Ceftas 400 Tablet DT
- Cefolac DT 100 Tablet
- Cefolac 200 Tablet
- Ceftas 100 Tablet
- Mahacef 200 Mg Tablet
- Omnix DT 200 Tablet
- Gramocef-O 200 Tablet
- Taxim O 200 Tablet
- Mahacef 100 Mg Tablet
- Milixim 200 Mg Tablet
- Milixim 100 Mg Tablet
- Gramocef-O 100 Tablet DT
- Ziprax DT 200 Tablet (10)
ये कुछ ऐसी दवाए हैं जिसका उपयोग डॉक्टर की सलाह के बाद कर सकते हैं जो Taxim O 200 के विकल्प के तौर पर उपलब्ध है.
Taxim O 200 tablet की कीमत कितनी होती है?
Taxim O 200 tablet के अलग-अलग प्रकार के टैबलेट की कीमत अलग-अलग होती है जो आपको 102 -140 रूपए तक का एक पत्ता मिल जाता है जिसमें 10 टैबलेट होतें हैं. इसे आप अपने नजदीकी दवा की दुकान से या फिर ऑनलाइन भी मंगा सकतें हैं.
Taxim O 200 tablet को स्टोर कैसे करें?
Taxim O 200 tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.
Taxim O 200 tablet एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि यह tablet एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.
Conclusion –
आज के इस पोस्ट “Taxim O 200 tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Taxim O 200 क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. टैक्सीम ओ 200 टैबलेट के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आपने जाना कि Taxim O 200 tablet की खुराक कैसे लें.इसके अलावा टैक्सीम ओ 200 टैबलेट से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद.