ऐल्डिजेसिक-एसपी टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Aldigesic SP tablet uses in Hindi

ऐल्डिजेसिक-एसपी टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Aldigesic SP tablet uses in Hindi

आज के इस पोस्ट “Aldigesic SP tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Aldigesic SP क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है.ऐल्डिजेसिक-एसपी टैबलेट के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं साथ ही आप जानेंगे किऐल्डिजेसिक-एसपी टैबलेट का उपयोग कैसे करें. इसके अलावा Aldigesic tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.

ऐल्डिजेसिक-एसपी टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Aldigesic SP tablet uses in Hindi
Aldigesic sp tablet uses in Hindi

 

ऐल्डिजेसिक-एसपी क्या है? (What is Aldigesic SP in Hindi) –

Aldigesic SP एक नॉन-स्टेरॉयड एंटी-इनफ्लेमेटरी दवा है। जिसे Alkem कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. जो मुख्य रूप से तीन दवाओं से मिलकर बनी है और इस दवा का मुख्य उपयोग मांसपेशियों में दर्द, जोड़ों के दर्द और ऑपरेशन के बाद दर्द जैसी विभिन्न स्थितियों में दर्द और सूजन को दूर करने के लिए किया जाता है .

 

Aldigesic SP tablet की संरचना (Aldigesic SP tablet composition in Hindi) –

Aldigesic tablet में मुख्य रूप से एसिक्लोफेनेक और पैरासिटामोल नामक तत्वों से मिलकर बनी है. जो निम्न मात्रा में होता है .

  • Aceclofenac – 100 mg
  • Paracetamol – 325 mg
  • Serratiopeptidase – 10 mg

यह टैबलेट Alkem Laboratories Ltd कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. यह टैबलेट दो वैरियंट में आती है एक 250mg और दूसरी 500 mg वाली टैबलेट.

 

अभी तक आपने जाना कि Aldigesic SP क्या है और इसमें क्या-क्या होता है. चलिए अब जानतें हैं कि यह कैसे काम करता है.

 

ऐल्डिजेसिक-एसपी (Aldigesic SP) कैसे काम करती है?

जैसा की हमने आपको बताया कि Aldigesic SP tablet में एसिक्लोफेनेक और पैरासिटामोल होतें हैं। जिसमें से एसिक्लोफेनेक एक नॉन-स्टेरॉयड एंटी-इनफ्लेमेटरी ड्रग है। एसिक्लोफेनेक और पैरासिटामोल के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल आमतौर पर सूजन को दूर करने के लिए किया जाता है।

रयूमेटाइड अर्थराइटिस, ऑस्टियोअर्थराइटिस और एंक्युलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस (Ankylosing Spondylitis) में ये दवा लेने की सलाह दी जाती है। यह दवा दर्द और सूजन पैदा करने वाले कैमिकल्स को ब्लॉक करके कार्य करती है।

 

ऐल्डिजेसिक-एसपी टैबलेट की खुराक (Aldigesic SP tablet doses in Hindi) –

आमतौर परऐल्डिजेसिक-एसपी की 1-2 टेबलेट को दिन में दो बार रिकमेंड किया जाता है। पहला डोज सुबह और दूसरा डोज शाम को। दिन में इसकी अधिकतम दो टेबलेट ली जा सकती हैं।

ऐल्डिजेसिक-एसपी की खुराक हर मरीज के लिए अलग हो सकती है। आपके द्वारा ली जाने वाली खुराक आपकी उम्र, स्वास्थ्य और अन्य कई चीजों पर निर्भर करती है। इसलिए सही खुराक की जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

 

Aldigesic SP Tablet के फायदे एवं उपयोग (Aldigesic SP Tablet Benefits & Uses in Hindi) –

Aldigesic SP Tablet का उपयोग निम्न स्थितियों में किया जाता है –

  • बुखार
  • दर्द
  • कमर दर्द
  • बदन दर्द
  • सिरदर्द
  • जोड़ों में दर्द
  • मांसपेशियों में दर्द
  • ऑपरेशन का दर्द
  • ऑस्टियोआर्थराइटिस

इसके अलावा इसका उपयोग रूमेटाइड आर्थराइटिस जैसी अन्य कई समस्याओं में भी किया जाता है.

 

Aldigesic SP Tablet के नुकसान (Aldigesic SP Tablet Side Effects in Hindi) –

कई प्रकार की रिसर्च के आधार पे Aldigesic SP Tablet के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं.जो इस प्रकार है –

  • पेट दर्द
  • कब्ज
  • पीलिया
  • एरिथमा
  • मतली या उलटी

इसके अलावा इसके इस्तेमाल से चक्कर आना ,सूजन और लाल चकत्ते जैसी समस्या हो सकती है. परन्तु इससे आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह समस्या बहुत ही कम लोगों को होती है और फिर कुछ समय के बाद समान्य भी हो जाती है.

 

Aldigesic SP Tablet का दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव –

कुछ दवा ऐसे भी होतें हैं जिसके साथ Aldigesic SP Tablet का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. जैसे -Ketorolac

  • Adesera Tablet
  • Adheb Tablet
  • Adfovir Tablet
  • Ketanov Tablet
  • Ketorol DT Tablet (15)
  • Mext 7.5 F Combipack
  • Folitrax 7.5 Mg Tablet
  • Folitrax 15 Mg Tablet
  • Folitrax 10 Mg Tablet
  • Cardace AM 5 Tablet
  • Ramistar 2.5 Tablet (15)
  • Ramistar 10 Tablet (15)

इन दवाइयों के साथ Aldigesic SP tablet लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं.

 

Aldigesic SP Tablet कब न लें या सावधानी बरतें  –

यदि आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Aldigesic SP Tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है –

  • दमा
  • दिल का दौरा
  • एलर्जी
  • हार्ट फेल होना
  • गुर्दे की बीमारी

फिर भी यदि आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Aldigesic SP Tablet ले सकते हैं.

 

Aldigesic SP tablet से जुड़ी कुछ जरूरी सावधानियां –

अल्कोहल को दवा के साथ लेने से सेहत पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है –

  1. Aldigesic SP Tablet को खरीदते समय एक्सपायरी डेट और दिशा-निर्देशों को जरूर पढ़ें।
  2. लिवर और किडनी वाले मरीजों पर इस दवा का हल्का बुरा असर पड़ता है।
  3. अतिसंवेदनशीलता वाले मरीजों को यह दवा लेने से बचना चाहिए।
  4. यदि आपको एसिक्लोफेनेक और पैरासिटामोल में से किसी दवा या फिर कोई और दवा से एलर्जी है तो इसका सेवन न करें।
  5. यदि आप स्तनपान कराने वाली है तो इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
  6. यदि आपको दिल, गुर्दे या लिवर संबंधित कोई परेशानी है तो भी इसका सेवन एवॉइड करें।
  7. इस दवा को लंबे समय तक न लें। लंबे समय तक इस दवा को लेने से कार्डियोवस्क्युसर खतरों की संभावना बढ़ जाती है।

 

Aldigesic SP के सारे विकल्प (Substitutes for Aldigesic SP in Hindi) –

Aldigesic SP के विकल्प के तौर पर निम्न दवाओं का उपयोग किया जा सकता है –

  • Acenac SR Tablet
  • Arflur MX Tablet
  • Arflur CR Tablet
  • Hifenac 100 Tablet
  • Acemiz MR Tablet
  • Acemiz 100 Tablet
  • Aceclo SR Tablet
  • Aceclo 100 Tablet
  • Dolowin TC 4 Tablet
  • Dolowin TC 8 Tablet
  • Acemiz Fast Tablet
  • Arflur 100 Mg Tablet
  • Zerodol 100 Mg Tablet
  • Hifenac 200 SR Tablet
  • Dolokind 200 Mg Tablet SR
  • Dolokind Aqua 75 Mg Injection

इन दवाइयो का उपयोग Aldigesic SP के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है परन्तु बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी प्रकार की दवा का सेवन ना करें.

 

Aldigesic SP tablet की कीमत कितनी होती है?

Aldigesic SP tablet के अलग-अलग वैरिएंट की कीमत भी अलग-अलग होती है जो आपको सामान्यतः 75-110 रूपए तक मिल जायेगी. इसे आप अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन या फिर अपने नजदीकी दवा की दुकान से खरीद सकतें हैं.

 

Aldigesic SP Tablet को स्टोर कैसे करें?

Aldigesic SP tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

Aldigesic tablet एक्सपायर होने से पहले खा लेना चाहिए। यदि टैबलेट एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

 

Conclusion –

आज के इस पोस्ट “Aldigesic SP tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Aldigesic SP क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है.ऐल्डिजेसिक-एसपी टैबलेट के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं साथ ही आपने जाना किऐल्डिजेसिक-एसपी टैबलेट का उपयोग कैसे करें. इसके अलावा Aldigesic tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.  धन्यवाद.

Leave a Comment