Benadryl सिरप के फायदे एवं नुकसान | Benadryl syrup uses in Hindi.
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस पोस्ट “Benadryl syrup uses in Hindi ” में. आज के इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे कि Benadryl syrup क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है.साथ ही Benadryl syrup के फायदे एवं नुकसान के बारे में भी जानेंगे तो आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. तो चलिए जानतें हैं Benadryl syrup के बारे में –
दोस्तों जब भी आपको सर्दी खाँसी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको सर्दी खांसी के लिए कई प्रकार की सिरप लिखतें है, जिसमें से एक है Benadryl syrup जिसके बारे में आज आप पूरी जानकारी जानेंगे जैसै कि Benadryl syrup का उपयोग क्यों किया जाता है, Benadryl syrup के लिए कौन-कौन से फायदे एवं नुकसान होते हैं.
Benadryl syrup क्या है? (what is benadryl syrup in Hindi)
Benadryl syrup एक प्रकार का एलौपेथी दवा है.जो खासकर सर्दी खांसी और सूखी खाँसी के लिए उपयोग किया जाता है.जिसे मुख्य रूप से डाइफेनहाइड्रामाइन (14.08mg/5ml),अमोनियम क्लोराइड (138mg/5ml) और सोडियम साइट्रेट (57.03mg/5ml) के मिश्रण से बनाया जाता है.
Benadryl syrup को बनाने का काम Johnson and Johnson Ltd द्वारा किया जाता है.यह दवा एंटीहिस्टामाइन, एक्सपेक्टरेंट, म्यूकोलाईटिक के श्रेणी में आता है. जिसके लिए डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन आवश्यक होता है.
बेनाड्रिल सिरप की सामग्री ( Ingredients of Benadryl Syrup)V-
Benadryl syrup में मुख्य रूप से डाइफेनहाइड्रामाइन (14.08mg/5ml),अमोनियम क्लोराइड (138mg/5ml) और सोडियम साइट्रेट (57.03mg/5ml) होता है.तो चलिए जानतें हैं इनके बारें में कि यह कैसे काम करता है.
Benadryl syrup कैसे काम करता है?
Benadryl syrup में उपस्थित सामाग्री कुछ इस तरह से काम करती है.जिसके बारें में नीचे बताया गया है –
डाइफेनहाइड्रामाइन: इसमें डाइफेनहाइड्रामाइन (14.08mg/5ml) होता है। डाइफेनहाइड्रामाइन दवाओं के एक वर्ग से सम्बंधित है जिसे एंटीहिस्टामाइन के रूप में जाना जाता है। यह आमतौर पर खांसी और सामान्य सर्दी के लक्षणों जैसे कि बहती नाक, छींकने, गीली आखें, और बंद नाक के इलाज में प्रयोग किया जाता है।
अमोनियम क्लोराइड: इसमें अमोनियम क्लोराइड (138mg/5ml) होता है। अमोनियम क्लोराइड दवाओं के एक वर्ग से सम्बंधित है जिसे एक्सपेक्टोरेंट्स के नाम से जाना जाता है। Expectorants बलगम को पतला करने में मदद करते हैं और खाँसी द्वारा इसे हटाने में मदद करते है।
सोडियम साइट्रेट: इसमें सोडियम साइट्रेट (57.03mg/5ml) होता है। सोडियम साइट्रेट दवाओं के एक वर्ग से सम्बंधित है जिसे म्यूकोलाईटिक्स के नाम से जाना जाता है।। म्यूकोलाईटिक्स दवाएं बलगम को पतला करने या तोड़ने में मदद करती है और इसे खांसी के माध्यम से दूर करना आसान बनाती है।
Benadryl syrup के फायदे एवं उपयोग –
Benadryl syrup का उपयोग खासकर सर्दी खांसी और सूखी खाँसी के ईलाज के लिए किया जाता है. इसके अलावा इसका उपयोग सर्दी खाँसी से जुड़ी समस्या जैसे नाक बहना, छीकना, सिर दर्द और बलगम वाली खाँसी में भी किया जाता है.इसके आलावा निम्न स्थितियों में भी इसका उपयोग किया जा सकता है –
- सूखी खांसी
- एलर्जी
- बंद नाक
- नाक बहना
- गले में इरिटेशन
- जुकाम
- फ्लू
- छींक
- आंखों से पानी आना
इस प्रकार की समस्या में भी Benadryl syrup के उपयोग की सलाह दी जा सकती है. परन्तु इसका उपयोग खासकर सर्दी खाँसी के लिए ही किया जाता है.
Benadryl के नुकसान और साइड इफेक्ट्स (Benadryl Side Effects in Hindi)-
Benadryl syrup के कुछ मामूली साइड इफैक्ट ही देखे गए हैं. जो रिसर्च के आधार पे Benadryl के निम्न साइड इफेक्ट्स इस प्रकार हैं –
- लाल चकत्ते
- सांस लेने मे तकलीफ
- जोड़ों का दर्द
- चेहरे पर सूजन
- टेकीकार्डिया
- मतली या उलटी
- घबराहट
- ऊंघना
- चक्कर आना
कुछ ही ऐसे मामलें होतें हैं जिसमें इस तरह के साइड इफैक्ट देखने को मिलतें हैं जो समय के साथ कुछ देर में ठीक हो जाता है. इसके अलावा भी यदि आपको किसी प्रकार की समस्या होती है तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
Benadry syrup लेने से जुड़ी सावधानी –
यदि आपको इनमें से कोई भी रोग हो तो Benadryl syrup का उपयोग न करें,क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है. फिर भी यदि आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यदि आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Benadryl ले सकते हैं –
- डिप्रेशन
- पार्किंसन रोग
- दमा
- हृदय रोग
- गुर्दे का कैंसर
- लिवर रोग
इस तरह की समस्या होने पर Benadryl syrup का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए और डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही इस्तेमाल करना चाहिए.
Benadryl syrup के विकल्प –
जैसा कि आप जानते हैं कि हर दवा का एक ना एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है. तो इसी तरह से benadryl syrup के भी कुछ विकल्प नीचे दिए गए हैं. जैसे –
- Benadryl Syrup
- Tossex 12 Syrup
- Dmr 20 Tablet
- Dmr 30 Tablet
- Dmr 10 Tablet
- Tusstat Syrup
- Dmr Syrup
- Pilodex Syrup
इसके अलावा Benadryl Capsule,Dexalone Syrup के साथ अन्य कई सिरप का भी उपयोग किया जा सकता है.इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए डॉक्टर से सलाह लें.
Benadryl का दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव –
Benadryl को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं
- Escitalopram
- Cilentra 10 Tablet
- Nexito 10 Tablet
- Nexito 5 Tablet
- Nexito 20 Tablet
- Palonosetron
- Rasalect 1 Tablet
- Selgin 10 Tablet
- Selegiline Tablet
- Eldepryl Tablet
- Duloxetine
- Ondansetron
- Emeset 4 Tablet
- Ondem Syrup
यदि आप benadryl syrup का उपयोग करते हैं तो इस तरह की दवाइयों का सेवन benadryl syrup के साथ ना करें.
Benadryl syrup को स्टोर कैसे करें?
इसको स्टोर करने के लिए धूप से बचाना चाहिए लेकिन इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.बच्चों या जानवरों से इसको काफी दूर रखना चाहिए.
एक्सपायर होने से पहले इसको खा लेना चाहिए. यदि यह एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसको पीने के लिए एक बार डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.
Note- यह पोस्ट केवल आपकी जानकारी के लिए है. अत: किसी भी प्रकार की दवा का सेवन करने से पहले किसी खास विशेषज्ञों या डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Conclusion (Benadryl syrup uses in Hindi) –
आज के इस पोस्ट “Benadryl syrup uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Benadryl syrup क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही आपने जाना कि Benadryl syrup के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. इसके अलावा आपने Benadryl syrup से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना.
आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी. यदि आप Benadryl syrup का उपयोग करना चाहतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से सलाह जरूर लें और बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी प्रकार की दवाइयों का सेवन ना करें… धन्यवाद.