Black fungus या mucromycosis symptoms in Hindi | mucromycosis in covid-19
Black fungus symptoms in Hindi |
दोस्तों स्वागत है, आपका हमारे इस पोस्ट में “Black fungus symptoms in Hindi ” हम बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर बात करने वाले हैं.यह Black fungus करोना के संकट काल में ब्लैक फंगस का खतरा बहुत ही ज्यादा लोगों को है और ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.इसलिए हमें Black के बारे में जानना और इनके बचाव के उपायों के बारे में जानना हमारे लिए बहुत ही जरूरी हो जाता है. इसलिए आज हम जानेंगे कि ब्लैक फंगस क्या होता है और ब्लैक फंगस से कैसे बचे.
कोरोना के समय में कई लोग करोना से ग्रसित हो रहे हैं तो कई लोग उससे भी ठीक हो चुके हैं. Covid से recover लोगों में अधिकांश यह प्रॉब्लम देखने को मिलती है. ब्लैक फंगस बीमारी fungus से फैलने वाली बीमारी है जो अधिकांशतः करोना से रिकवर हो चुके लोगों में या फिर वे लोग जिनकी इम्यून सिस्टम बहुत ही कमजोर होती है, मे यह खतरा बहुत ज्यादा है.
ब्लैक फंगस से डायबीटिक पेशेंट,हार्ट के पेशेंट को भी खतरा है इसलिए ब्लैक फंगस के किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर या फिर आपको ब्लैक फंगस है तो इसका उपचार जल्द से जल्द कराए.
Black fungus क्या है?
Mucromycosis या Black fungus एक प्रकार का फंगल इंफेक्शन है जो फंगस के कारण फैलता है इससे पहले mucromycosis को zycomycosis के नाम से जाना जाता था. जिसे अब म्यूक्रो माइक्रोसिस कहा जाता है.
यह बीमारी कभी-कभी किसी किसी को होता है परंतु यदि इस बीमारी के लक्षण दिखने पर सही समय पर उसका इलाज नहीं किया जाए तो इससे मरीज को अत्यधिक नुकसान होता है इसलिए यदि आपको mucromycosis अर्थात Black fungus के कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं तो आप अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
Black fungus कैसेे फैलता है?
Mucromycosis में एक खास तरह के फंगस से फैलता है जिसे mucrocetes fungus कहते हैं.यह fungus पहले से ही हमारे वातावरण में मौजूद रहता है और जब भी किसी संक्रमित व्यक्ति या इस फंगस के मौजूद होने पर हम सांस लेते हैं तो यह हमारे सांस लेने से हमारे शरीर में चला जाता है जिससे हमें mucromycosis का शिकार होना पड़ता है.
Black Fungus symptoms in Hindi
कई बार हमें बुखार सिर दर्द या खॉसी होना यह सामान्यता देखा जाता है, परंतु ब्लैक फंगस या mucromycosis के मरीजों में कई तरह के लक्षण दिखाई दे सकते हैं जैसे कि-
- चेहरे पर सूजन या रेडनेस आना
- सांस लेने में तकलीफ होना
- बुखार
- सिर दर्द
- उल्टी में खून आना
- चेहरे पर काले धब्बे जैसे दिखाई देना जिस कारण से इसे Black fungus नाम दिया गया है
- चेहरे के किसी एक साइड में दर्द होना और सुन हो जाना
- चेहरे की पसलियों मैं दर्द होना
- दांत में दर्द होना
- नाक का बहना या नाक से ब्लीडिंग होना
धुंधला दिखाई देना या किसी भी चीज को देखने पर वह अच्छे से दिखाई नहीं देना, कई प्रकार के लक्षण आपको दिखाई दे सकते हैं और खास करके यदि ब्लैक फंगस है तो मरीज के चेहरे पर काले-काले घब्बे और चेहरे के हड्डियों में दर्द हो सकता है.
Black fungus (Mucormycosis) से कैसे बचे?
Mucromycosis से बचाव के लिए ICMR ने कई गाइडलाइन जारी किए हैं जिसके अनुसार आप अपने आप को ब्लैक फंगस की बीमारी से बचाव कर सकते हैं. इसके लिए सरकार की तरफ से advisory जारी किया गया है.
- आप यदि कहीं बाहर जा रहे हो तो फुल जूते पहने,
- फुल शर्ट पहने जो आपके हाथ को पूरा ढ़क ले साथी ही
- दो तरह के मास्क लगाए या 2 मास्को का उपयोग करें जिससे संक्रमण की दर कम हो सके.
- किसी संक्रमित व्यक्ति के पास जाने से बचें ,
- जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले
- यदि आप खेतों में काम कर रहे हो तो जूते और दस्ताने का उपयोग करें
साथी मास्क लगाए जिससे कि यदि आसपास फंगस हो तो वह आपको किसी प्रकार से हानि ना पहुंचा सके और आप सुरक्षित रहे साथी और भी कई तरह के सावधानियां आपको बरतनी चाहिए जिससे कि इस बीमारी को होने से पहले रोका जा सके.
Black fungus से किसे है ज्यादे खतरा?
ऐसा नहीं है कि ब्लैक फंगस का खतरा सिर्फ उन्हीं लोगों को ज्यादा है जो कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वह लोग जो कोरोना से ग्रसित है. ब्लैक फंगस ,फंगस से होने वाली बीमारी है जो माइक्रोसाइट नामक फंगस से फैलता है.यह बीमारी ऐसा नहीं है कि करोना के साथ आया है या फिर करोना में यह हो रहा है.
कई डॉक्टर और एक्सपर्ट का मानना है कि यह बीमारी पहले भी कुछ लोगों में होता था,चुकी करोना के समय में बहुत सारे मरीजों या व्यक्तियों की इम्यून सिस्टम इम्यूनिटी बहुत कमजोर हो चुकी है जिस कारण से यह फंगस उस पर अत्यधिक प्रभावित साबित हो रहा है.
ब्लैक कांग्रेस का खतरा अधिकांशत डायबीटिक पेशेंट ,हार्ट पेशेंट और कई प्रकार के रोगों से ग्रसित लोगों को होता है. यदि आप डायबिटिक पेशेंट हैं और आपका शुगर लेवल ज्यादा रहता है तो इस अवस्था में फंगस आपके शरीर में ग्रो कर सकता है.
क्योंकि फंगस को ग्रो करने के लिए नमी की आवश्यकता होती है और आपके शरीर से गुलकोज प्राप्त करके आप को संक्रमित कर सकता है इसलिए आप अपने डॉक्टर से ब्लैक फंगस के लक्षण दिखने पर संपर्क करें और अपना ध्यान रखें.
Black fungus के उपचार या Black fungus treatment?
ब्लैक फंगस या mucromycosis के मरीजों को दो तरीके से ठीक किया जा सकता है.Black fungus के मरीज को दवाई के द्वारा या फिर जिस स्थान पर Black fungus का अटैक हुआ है,उस ऑर्गन को हटाकर Black fungus से राहत मिल सकती है. कई बार Black fungus से संक्रमित मरीजों में यह देखा गया है कि उनके आंखों को काट के हटाना पड़ रहा है.
ब्लैक फंगस के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं या लगभग 600 के पार मरीजों की संख्या जा चुकी है साथी आईसीएमआर ने Black fungus के किसी भी लक्षण को देखने पर ,इसके लक्षण को नजरअंदाज ना करने की सलाह दी है. ब्लैक फंगस से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या के लिए आप अपने डॉक्टर से तुरंत सलाह ले और उपचार शुरू करें.
दोस्तों आशा करता हूं आपको यह पोस्ट “Black fungus symptoms in Hindi “ से थोड़ी सी जानकारी ब्लैक पंकज के बारे में मिली होगी जिसे कि आप समझ गए होंगे कि ब्लैक फंगस क्या होता है ब्लैक फंगस कैसे फैलता है और ब्लैक फंगस से कैसे बचाव कर सकते हैं किन किन सावधानियों का को करके हम इलेक्शन गैस से बचाव कर सकते हैं यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे इस जानकारी को अपने दोस्तों तक शेयर जरूर करें धन्यवाद…