KFT test in Hindi | Kidney Function Test kya hota hai.
KFT test in Hindi. |
नमस्कार दोस्तों,
स्वागत है आपका एक बार फिर से मेरे इस ब्लॉग में दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं “KFT Test in Hindi” अर्थात किडनी फंक्शन टेस्ट क्या होता है हिंदी में पूरी जानकारी आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से देने वाला हूं.इस पोस्ट में आप जानेंगे कि किडनी फंक्शन टेस्ट क्या है,किडनी फंक्शन टेस्ट में कौन-कौन से टेस्ट आते हैं और उसका नार्मल रेंज क्या होता है.
यदि किडनी फंक्शन टेस्ट के रिजल्ट में कोई गड़बड़ी होती है या यह नार्मल रेंज से ज्यादा या कम होता है तो क्या करेंगे इन सभी बातों को आज मैं आपको बताने वाला हूं इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ेंगे और समझेंगे.
दोस्तों, किडनी फंक्शन टेस्ट के बारे में जानना इसलिए भी जरूरी है,क्योंकि यह हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है.जिसका सही से काम करने से हम स्वस्थ रहते हैं और यदि किसी प्रकार की समस्या होती है तो हम अस्वस्थ हो जाते हैं.
किडनी फंक्शन टेस्ट कराने से हमें पता चलता है कि हमारी किडनी अच्छे से काम कर रही है या नहीं अर्थात हमारी किडनी ब्लड को फिल्टर कर रही है या नहीं कर रही है और भी बहुत सारे महत्वपूर्ण कार्य जो किडनी करती है उनके बारे में आज हम विस्तार से जानेंगें.
Kidney क्या है ? (What is kidney)
दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता होगा कितनी हमारे शरीर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है जो हमारे पसली के नीचे बाई ओर होता है.
किडनी का आकार सिम के बीज के जैसा होता है जिसका रंग भूरा होता है और किडनी का वजन लगभग 140 ग्राम का होता है. एक किडनी में लगभग 1 मिलियन नेफ्रॉन (Nephron)होता है .
किडनी के द्वारा ही हमारा ब्लड फिल्टर होटल होता है और यूरिन बनता है और भी बहुत सारे हार्मोन भी बनाने का काम करता है. यदि मनुष्य में किडनी से जुड़ी समस्या होती है तो डॉक्टर हमें किडनी फंक्शन टेस्ट लिखते हैं.
कई बार यदि मरीज की किडनी ज्यादा खराब हो जाती है तो उन्हें डायलिसिस कराना पड़ता है इसलिए आपको अपनी किडनी का ध्यान अच्छे से रखना चाहिए.