लिम्फोसाईट क्या होता है? | Lymphocytes meaning in Hindi.
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस पोस्ट “Lymphocytes meaning in Hindi ” में. दोस्तों आज हम जानेंगे कि Lymphocytes क्या होता है, लिम्फोसाईट का नार्मल रेंज कितना होता है और लिम्फोसाईट के घटने या बढ़ने से क्या होता है.साथ ही और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.
लिम्फोसाईट क्या होता है? | Lymphocytes meaning in Hindi. |
लिम्फोसाईट क्या होता है? (What is lymphocytes meaning in hindi)
लिम्फोसाईट श्वेत रक्त कोशिका का एक प्रकार होता है. श्वेत रक्त कोशिकाएँ पाँच प्रकार की होती है जिसमें से लिम्फोसाईट भी होता है. लिम्फोसाईट्स इम्युन सैल्स होते हैं जो हमें कई प्रकार के रेगाणुओं से बचाता है.
यह बौन मैरौ में बनता है. कुछ Lymphocytes छोटे और कुछ बड़ा तथा गोलाकार होता है.
छोटे लिम्फोसाईट का व्यास 6-8 माईक्रोमीटर और बड़े लिम्फोसाईट का व्यास 12-15 माईक्रोमीटर होता है. लिम्फोसाईट्स का जीवनकाल कुछ हफ्तों से सालों तक हो सकता है.