Neutrophils meaning in hindi | Neutrophils क्या होता है?

Neutrophils meaning in hindi |Neutrophils क्या होता है? 

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस पोस्ट “Neutrophils meaning in Hindi ” में. दोस्तों आज के इस पोस्ट के माध्यम से आप जानने वाले हैं कि Neutrophils क्या होता है और Neutrophils की जांच कैसे की जाती है. साथ ही हम जानेंगे कि Neutrophils की कमी क्यों होती है या Neutrophils बढ़ जाने के कारण क्या होता है.साथ ही Neutrophils के बारे में और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने वाली है.अत: आप से आशा है कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

Neutrophils meaning in hindi | Neutrophils क्या होता है?
Neutrophils meaning in hindi. 

जब भी हम बीमार होते हैं या हम किसी बैक्टीरिया या वायरस की चपेट में आतें हैं तो हमारे शरीर की सुरक्षा करने के लिए और बैक्टीरिया, वायरस और अन्य बाहरी तत्वों से श्वेत रक्त कोशिकाएँ फाईट करती है.

जिसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है वह आसानी से बीमारी से ग्रसित हो जाते हैं और जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है वे स्वस्थ रहतें हैं.इन्हीं श्वेत रक्त कोशिकाओं में से एक है ‘न्यूट्रोफिल्स ‘ जो हमारे स्वस्थ्य सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में एक अहम भूमिका निभाती है. तो चलिए जानतें हैं Neutrophils के बारे में –

Read more