Urine sugar test in Hindi | यूरिन शुगर टेस्ट कैसे किया जाता है?
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस पोस्ट “urine sugar test in Hindi ” में.आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे कि urine sugar test क्या होता है और urine में sugar क्यों आता है. साथ ही हम यह भी जानेंगे कि urine sugar test कैसे किया जाता है और कब कराना चाहिए? इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.
Urine sugar test in Hindi. |
यूरिन शुगर टेस्ट क्या है? (What is urine sugar test in Hindi).
यह एक ऐसा परीक्षण है जिससे यूरिन में उपस्थित शर्करा की मात्रा को मापा जाता है. जब हमारे शरीर में शर्करा की मात्रा ज्यादा हो जाती है तो किडनी इसे अच्छे से फिल्टर नहीं कर पाती है जिस कारण से यह यूरीन में आने लगता है. जब यूरीन में sugar, pass out होने लगता है तो इसे renal glycosurea कहा जाता है.जिसके लिए urine sugar test किया जाता है.