क्लोट्रिमेज़ोल क्रीम के फायदे और नुकसान | Clotrimazole cream uses in Hindi
आज के इस पोस्ट ” Clotrimazole cream uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Clotrimazole क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है.साथ ही आप जानेंगे कि Clotrimazole cream के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं और इससे जुड़े अन्य सवालों के बारे में भी जानेंगे तो आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.
Clotrimazole क्या है ?( What is Clotrimazole in Hindi)
Clotrimazole एक प्रकार का मलहम यानि क्रीम है. जो क्रीम Jan Aushadhi कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. Clotrimazole क्रीम का उपयोग दाद, खाज और खुजली सहित अन्य कई समस्याओं में भी किया जाता है.
Clotrimazole के मिश्रण से कई प्रकार की दवाई बनाई जाती है. जिसके बारे में आगे बताया गया है.
क्लोट्रिमेज़ोल कैसे काम करती है?
क्लोट्रिमाजोले 1% क्रीम (Clotrimazole 1% Cream) में कवक और कवकनाशक दोनों क्रियाएं हैं। यह कवक कोशिका झिल्ली में फॉस्फोलिपिड को बांधता है और इसकी पारगम्यता को बदल देता है।
Clotrimazole cream एक दाद और खुजली जैसी समस्यों के लिए बनाई जाती है और यह एक एंटीफंगल क्रिम होती है इसको लगाने के बाद यह खुजली पैदा करने वाले कवक को नष्ट कर आपको आराम प्रदान करती है।
Clotrimazole cream को यूज करने का तरीका क्या है ?
Clotrimazole cream को यूज करना बहुत ही आसान है।इसे आप दिन में दो बार लगा सकतें हैं इसके लिए सबसे पहले त्वचा के उस भाग को अच्छी तरह से धोए, जिस भाग के अंदर इन्फेक्सन हो गया हो उसके बाद त्वचा को सुखाएं और फिर आप इस क्रिम को उस जगह पर अच्छे से लगाए.
क्रिम का इस्तेमाल करने के बाद यदि किसी तरह की खुजली हो रही है तो क्रिम को ना लगाएं और अपने डॉक्टर से परामर्श करें ।
क्लोट्रिमेज़ोल का उपयोग कब किया जाता है?
नीचे दी गई स्थितियों में इस दवा का उपयोग किया जा सकता है.जैसे कि-
- दाद
- खाज
- खुजली
- स्किन इंफेक्शन
- फंगल इंफेक्शन
- जॉक इच
- एथलिट फूट
रिंगवॉर्म इंफेक्शन सहित अन्य कई प्रकार की इंफेक्शन में भी इसका उपयोग किया जा सकता है.
सभी दवाओं के फायदे और नुकसान दोनों होतें हैं जिसके बारे में जानना बहुत ही जरूरी होता है तो चलिए जानतें हैं. Clotrimazole cream के नुकसान के बारे में.
क्लोट्रिमेज़ोल के साइड इफेक्ट्स क्या हैं?
Clotrimazole cream के कुछ साइड इफेक्ट्स नीचे दिए गए हैं:
- स्किन लाल होना
- चिड़चिडापन
- स्किन पर लाल चकते होना
- खुजली या जलन
- कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस
- त्वचा का जलना
इस तरह की आम समस्याए हो सकती है जो फिर ठीक हो जाता है परंतु यदि आपको किसी प्रकार की अन्य गंभीर समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
Clotrimazole का दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव –
Clotrimazole को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –
- Amphotericin B
- Amfy V Vaginal gel
- Amfy Gel
- Amphomul Injection
- Amfy 50 Injection
इन दवाइयों का सेवन Clotrimazole के साथ ना करें क्योंकि इससे आपको गंभीर समस्या हो सकती है.
Clotrimazole cream के उपयोग से जुड़ी सावधानी –
- जिस त्वचा पर आपको फंगस की समस्या है वहां पर इस क्रीम को ठीक तरीके से चलाएं ।
- फंगस वाले क्षेत्र को सुखा रखें और तैलिये की मदद से आप उसे पहले अच्छी तरह से साफ करें उसके बाद क्रीम का इस्तेमाल करें ।
- यदि इस क्रिम को लगाने के बाद आप बेहतर महसूस कर रहे हैं तो उसके बाद भी ईलाज को पूरा करें और कोर्स पूरा करना जरूरी है।
- आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की क्रिम आंख नाक और मुंह के अंदर नहीं जाए । यदि मुंह या नाक के अंदर चली भी जाती है तो पानी पीकर कुल्ला करें। आंख मे जाने पर आंख को अच्छी तरह से साफ करें ।
- यह एक अच्छी क्रीम और त्वचा पर यदि आप इसका उपयोग करते हैं तो किसी भी तरह के भयंकर साइड इफेक्ट नहीं होते हैं तो आप आसानी से इसका प्रयोग कर सकते हैं।
यदि इसके 4 सप्ताह तक लगाने के बाद भी समस्या पूरी तरह से ठीक नहीं होती है तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें और वो जो बताते हैं वही करें ।
Clotrimazole के विकल्प (Substitutes for Clotrimazole in Hindi) –
नीचे दवाइयों की सूची है, जो समान संरचना, ताकत और क्लोट्रिमाजोले 1% क्रीम (Clotrimazole 1% Cream) के विकल्प के रूप में इस्तेमाल की जा सकती है।
- सिलोडर्म-सी-1- क्रीम (Siloderm C 1% Cream)
- जोकों सी 1% क्रीम (Zocon C 1% Cream)
- अब्ज़ॉर्ब 1% क्रीम (Abzorb 1% Cream)
- क्लॉसिप 1% क्रीम (Clocip 1% Cream)
- स्टैटम 1- क्रीम (Statum 1% Cream)
इन दवाओं का उपयोग क्लोट्रिमेज़ोल के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है परन्तु इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी प्रकार की दवाइयों का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह आवश्यक है.
Clotrimazole की कीमत कितनी होती है?
Clotrimazole cream के अलग-अलग वैरिएंट की कीमत अलग-अलग होती है. जो आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल सकता है.
Clotrimazole cream को स्टोर कैसे करें?
Clotrimazole cream को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.
Clotrimazole cream एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि क्रीम एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.
Conclusion ( Clotrimazole cream uses in Hindi) –
आज के इस पोस्ट ” Clotrimazole cream uses in Hindi ” के माध्यम से आप जाना कि Clotrimazole क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है.साथ ही आप जाना कि Clotrimazole cream के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं और इससे जुड़े अन्य सवालों के बारे में भी जाना तो आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद.