Creatinine क्या होता है | Creatinine test in Hindi.

Creatinine क्या होता है | Creatinine test in Hindi.

नमस्कार दोस्तों स्वागत है , आपका आज के इस पोस्ट  ” Creatinine test in Hindi “  में.आज के इस पोस्ट के माध्यम से आज आप जानेंगे कि creatinine test क्या होता है, creatinine test क्यों किया जाता है और creatinine test कब कराना चाहिए. साथ ही और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने वाली है अतः आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े और समझे. 

Creatinine क्या होता है | Creatinine test in Hindi
Creatinine test in Hindi. 

    Creatinine क्या होता है? (What is creatinine in Hindi). 

    Creatinine हमारे शरीर का waste product होता है. जो मांशपेशियो में पाया जाता है यह muscles के damage होने के कारण बनता है. किडनी हमारे शरीर से अपशिष्ट पदार्थों को फिल्टर कर, शरीर से बाहर निकलता है जैसे कि urea, uric acid, creatinine, sodium, potassium इत्यादि. 

    Creatinine test क्या होता है? (What is creatinine test in Hindi). 

    जैसा कि आप जानते हैं कि किडनी हमारे शरीर से अपशिष्ट पदार्थों को फिल्टर कर बाहर निकालता है.परन्तु यदि किडनी सही से काम नहीं करता है तो धीरे-धीरे क्रिटनीन लेवल बढ़ने लगता है.जब क्रिटनीन का लेवल ज्यादा हो जाता है तो यह किडनी से जुड़ी कई समस्याओं का संकेत देता है. 

    इस creatinine level की जांच करने के लिए ही creatinine test किया जाता है. जिससे डॉक्टर पता लगाते हैं कि आपको किडनी से जुड़ी कोई समस्या तो नहीं है. कई बार किडनी की बीमारियों में दी जाने वाली दवाइयों का असर जानने के लिए भी creatinine test करने की सलाह दी जाती है.

    Creatinine test का नार्मल रेंज कितना होता है? 

    Creatinine test का नार्मल रेंज Blood में तथा urine में निम्नलिखित होता है –

    In Blood test –

    Male – 0.6-1.3 mg/dl

    Female – 0.5-1.2 mg/dl 

    Creatinine in urine Normal range –

    Male – 107-139 ml/min

    Female – 87-107 ml/min

    यदि creatinine का Normal value 0.6 से कम या 1.3 mg/dl से ज्यादा होता है तो यह किडनी इंफेक्शन, किडनी के सूजन और अन्य किडनी सम्बन्धी बीमारियों का संकेत देता है.क्रिटनीन के लेवल ज्यादा होने से किडनी रोग, हार्ट रोग और लीवर संबंधित रोगों के होने का खतरा बना रहता है. 

    Creatinine test क्यों किया जाता है? 

    Blood में और urine में क्रिटनीन के लेवल का पता लगाने के लिए creatinine test किया जाता है. साथ ही किडनी के फंक्शनाल्टी का पता लगाने के लिए creatinine test किया जाता है. जैसे कि किडनी सही से काम कर रही है या नहीं या फिर किडनी कितनी मात्रा में हमारे शरीर से अपशिष्ट पदार्थों को फिल्टर कर रही है, इन सभी बातों का पता लगाने के लिए क्रिटनीन टेस्ट किया जाता है. साथ ही किडनी की बिमारीयों का पूर्ण रूप से पता लगाने के लिए और भी कई प्रकार के किडनी फंक्शन टेस्ट किए जाते हैं.जैसे कि –

    BUN 

    eGFR

    Urine creatinine test 

    Serum Creatinine test 

    24 hrs creatinine clearance test 

    Creatinine test कब कराना चाहिए? 

    क्रिटनीन टेस्ट कराने की सलाह डॉक्टर के द्वारा तब दी जाती है जब आपको किडनी से जुड़ी समस्या होती है या किडनी खराब होने के लक्षण दिखाई देते हैं. जब आप अपनी समस्या डॉक्टर को बताते हैं तो डॉक्टर उसके अनुसार ही टेस्ट लिखते हैं.किडनी खराब होने के लक्षण –

    • थकान महसूस होना 
    • कमजोरी होना 
    • भूख कम लगना 
    • गुर्दे के पास दर्द होना
    • मूत्र कम बनना
    • उच्च रक्त चाप
    • जी मचलना 
    • उल्टी होना 
    • मांशपेशियो में सूजन 

    इस प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करे और अपना इलाज कराए. 

    Creatinine test कराने से पहले क्या करें? 

    Creatinine test कराने से पहले किसी खास तरह के सावधानी बरतने की जरूरत नहीं होती है.यह टेस्ट आप दिन में किसी भी समय करा सकते हैं. परन्तु इस बात का ध्यान जरूर रखें कि यदि आप किसी प्रकार की दवाइयों का सेवन करते हैं तो डॉक्टर को जरूर बताएं. साथ ही किडनी से जुड़ी टेस्ट कराने से पहले ज्यादे मात्रा में प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ और मांश का सेवन ना करें. 

    Creatinine test कैसे किया जाता है? 

    Creatinine test करने के लिए आपके बाजू से ब्लड सैम्पल लिया जाता है और urine sample भी लिया जाता है और फिर लैब में जाँच किया जाता है. 

    आज के समय में क्रिटनीन टेस्ट Automated analyzer के द्वारा किया जाता है. लेकिन कई ऐसे लैब होते हैं जिनके पास automated analyzer नहीं होता है इसलिए वह colorimeter से भी creatinine test करते हैं 

    Creatinine test price कितना होता है? 

    Creatinine test के साथ अन्य किडनी फंक्शन टेस्ट भी किए जाते हैं. कभी-कभी सिर्फ creatinine test भी कराया जाता है. जिसकी कीमत लगभग 200-350 रूपए तक होती है. यह अलग-अलग लैबों पर निर्भर करता है.जब कि पूरे किडनी फंक्शन टेस्ट के लिए और भी ज्यादा रूपए लग सकते हैं. 

    Last word –

    दोस्तों आपने आज के इस पोस्ट “creatinine test in hindi ” के माध्यम से जाना कि creatinine क्या होता है और creatinine test क्यों किया जाता है. साथ ही और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की. आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा. यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें. धन्यवाद. 

    Leave a Comment