डर्मीफोर्ड स्किन क्रीम के फायदे एवं नुकसान | Dermiford cream uses in hindi

 डर्मीफोर्ड स्किन क्रीम के फायदे एवं नुकसान | Dermiford cream uses in hindi

आज के इस पोस्ट “Dermiford cream uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Dermiford क्या होता है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही आप जानेंगे कि Dermiford cream के कौन-कौन से फायदे एवं नुकसान होते हैं और इसका इस्तेमाल कैसे करना चाहिए.इसके अलावा Dermiford cream से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे तो आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.

डर्मीफोर्ड स्किन क्रीम के फायदे एवं नुकसान | Dermiford cream uses in hindi
Dermiford cream uses in hindi .

 

 

Dermiford cream क्या है? (What is Dermiford cream in Hindi) –

Dermiford cream एक दवा है जो महलम के रूप में आता है. जिसका निर्माण एक प्राइवेट कम्पनी द्वारा किया जाता है जिसका नाम Leeford Healthcare Ltd है.Dermiford cream में मुख्य रूप से Tolnaftate, Ketoconazole और lodochlorhydroxyquinoline होता है.

डर्मीफोर्ड स्किन क्रीम का उपयोग खासकर एक्जिमा,डर्मेटाइटिस ,फंगल इन्फेक्शन और बैक्टीरियल संक्रमण जैसी समस्या के लिए किया जाता है. इसके अलावा भी Derma KT cream के कई सारे फायदे होतें हैं जिसके बारे में नीचे बताया गया है.

 

 

डर्मीफोर्ड स्किन क्रीम कम्पोजिशन (Dermiford cream composition) –

डर्मीफोर्ड स्किन क्रीम में निम्न चीजें होती है यानि कि Dermiford cream कम्पोजिशन नीचें दिया गया है –

  1. Ketoconazole. IP 2.0% w/w
  2. Neomycin sulphate IP 0.1% w/w
  3. lodochlorhydroxyquinoline IP 1.0% w/w
  4. Tolnaftate IP 1.0% w/w
  5. Clobetasol propionate IP 0.05% w/w
  6. Chlorocresol IP 0.1% w/w

 

डर्मीफोर्ड स्किन क्रीम (Dermiford Cream) कैसे काम करती है?

डर्मीफोर्ड स्किन क्रीम कोर्टिकोस्टेरोइड्स से संबंधित दवा है।

केटी 5 डर्म क्रीम इन पांच दवाओं क्लोबेटासोल, जेंटामायसिन, क्लियोकिनोल (आयोडोक्लोरोहाइड्रोक्सीक्विन), कीटोकोनाजोल और टोल्नेफटेट से मिलकर बना है. क्लोबेटासोल एक स्टेरॉयड है. यह त्वचा पर लाली, सूजन और खुजली का कारण बनने वाले कुछ रासायनिक मैसेंजर के उत्पादन को अवरुद्ध करके काम करता है.

जेंटामायसिन एक एंटीबायोटिक है, जो बैक्टीरिया को काम करने के लिए ज़रूरी कुछ आवश्यक प्रोटीन के बनने की प्रक्रिया को रोककर उन्हें खत्म कर देता है. कीटोकोनाजोल, क्लियोक्विनोल और टोल्नेफटेट एंटीफंगल दवाएं हैं.

 

कीटोकोनाजोल फंगस की कोशिका झिल्ली को नष्ट करके उसे मारता है और उसके विकास को रोकता है, जिससे त्वचा का इंफेक्शन ठीक हो जाता है. क्लियोक्विनोल डीएनए सिंथेसिस के साथ इंटरैक्ट करता है और इंफेक्शन पैदा करने वाले कवक को मारता है.

टोल्नेफटेट फंगल कोशिकाओं को बढ़ने से रोकता है . यह फंगल कालोनियों को बनने से भी रोकता है. इस प्रकार से यह फंगस की मृत्यु का कारण बनता है और आपके इन्फेक्शन से राहत मिलती है.

 

 

Dermiford के फायदे और उपयोग (Dermiford Benefits & Uses in Hindi) –

Dermiford cream का निम्न कारणों से किया जाता है जिसमें इसके कई फायदे होतें हैं. Dermiford cream इन बिमारियों के इलाज में काम आती है.जैसे –

  • दाद
  • खुजली
  • एलर्जी
  • सोरायसिस
  • मस्सा
  • एक्जिमा
  • डर्मेटाइटिस
  • फंगल इन्फेक्शन
  • फोड़े फुंसी
  • फंगल इन्फेक्शन
  • स्कीन इन्फ्लेमेशन
  • डर्माटाइटिस
  • चेहरे पर दाग-धब्बे
  • चेहरे पर मुंहासे

इसके अलावा इसका उपयोग फिश स्किन डिजीज,मुंह में फंगल इन्फेक्शन और योनि में खमीर संक्रमण में भी किया जाता है.

 

Dermiford के नुकसान और साइड इफेक्ट्स (Dermiford Side Effects in Hindi ) –

Dermiford के निम्न साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं. जो इस प्रकार है –

  • एलर्जी
  • खुजली या जलन
  • सूखी त्वचा
  • संक्रमण
  • लाल चकत्ता
  • बालों का झड़ना
  • मतली या उलटी

इसके अलावा कभी-कभी मुंह सूखना और थकान की समस्या भी हो सकती है. यदि आपको कोई गंभीर समस्या होती है तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

 

Dermiford cream का उपयोग कैसे करें?

Dermiford cream का उपयोग डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करें.क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति को अलग-अलग समस्या होती है और उसके अन्य कई कारण भी हो सकती है इसलिए डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.

 

Dermiford cream कब न लें ?

यदि आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Dermiford को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है.जैसे कि –

  • लिवर रोग
  • संक्रमण
  • लिवर रोग
  • हाई कोलेस्ट्रॉल
  • आंतों में सूजन
  • पेट में सूजन
  • निर्जलीकरण

इस प्रकार की समस्या होने पर Dermiford cream का इस्तेमाल ना करें और यदि आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग के बावजूद Dermiford ले सकते हैं.

 

Dermiford cream से जुड़ी सावधानियां –

Dermiford cream का उपयोग करने से पहले निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए. जैसे –

  1. इस दवा के 1 घंटे पहले या 2 घंटे बाद अम्लत्वनाशक लें
  2. चेहरा
  3. मुँह संबंधी त्वचाशोथ
  4. यकृत हानि, अधिवृक्क-प्रांतस्थ संबंधी अपर्याप्तता की पूर्ववृत्ति है या इनका इतिहास है
  5. शराब की खपत को सीमित करें
  6. इस दवा को मुँह से ना लें। इस दवा को खुले घाव, सूखी, या जलन वाली त्वचा पर इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
  7. Dermiford Cream को लगाने से पहले और बाद में अपने हाथों को धो लें। इलाज करे जाने वाले क्षेत्र को साफ़ करके सूखा लें।
  8. Dermiford Cream के इस्तेमाल के बाद इलाज क्षेत्र को ना धोएं। चिकित्सक के निर्देश के बिना इलाज क्षेत्र में अन्य उत्पादों का इस्तेमाल ना करें।
  9. अत्यधिक मात्रा में इस्तेमाल करने से पाइलिंग हो सकता है। पाइलिंग रोकने के लिए एक पतली परत या कम मात्रा में दवा का उपयोग करें।
  10. इस दवा को आँख, मुँह या नाक में ना घुसने दें।

 

Dermiford का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव हो सकतें हैं ?

Dermiford cream के निम्न नुकसान या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं.जो इस प्रकार है –

  • Quinidine
  • Felodipine
  • Felogard Tablet
  • Nifedipine
  • Nilol Tablet
  • Sildenafil
  • Bold Care 50 Tablet
  • Alfuzosin
  • Flotral D Tablet
  • Afdura Tablet
  • Velfu Tablet PR
  • Alfusin Tablet
  • Amiodarone
  • Cordarone X Tablet
  • Tacrolimus
  • Tacvido Forte Ointment
  • Tacrograf 1 Capsule
  • Bacitracin
  • Nebasulf Ointment
  • Capreomycin
  • Furosemide
  • Lasix 40 Tablet
  • Fruselac Tablet
  • Desifer 400 Tablet
  • Asunra 400 Mg Tablet
  • Busulfan
  • Bucelon Injection
  • Bucelon Tablet
  • Busulmax 2mg Tablet
  • Busulmax Injection
  • Buspirone
  • Buspin 5 Tablet
  • Buspin 10 Tablet
  • Buscalm 5 Mg Tablet
  • Busiron Tablet
  • Aliskiren
  • Aliskiren Tablet
  • Rasilez FC 150 Mg Tablet
  • Rasilez FC 300 Mg Tablet

इस प्रकार की दवाइयों का सेवन या उपयोग Dermiford cream के साथ नही करना चाहिए.

यदि आपको Dermiford नहीं मिलता है तो इसके बदले और भी कई दवाई हैं जो Dermiford cream के विकल्प के रूप में उपलब्ध है आप उसका उपयोग कर सकते हैं. तो चलिए जानतें हैं Dermiford के विकल्प के बारे में.

 

Dermiford cream के अन्य विकल्प –

Dermiford cream के कुछ विकल्प नीचे दिए गए हैं जिसका उपयोग Dermiford के विकल्प के रूप में किया जा सकता है. जैसे –

  1. KZ Soap
  2. KZ Cream
  3. Nizral Cream 15gm
  4. Danfree 1% Shampoo
  5. Exizol Shampoo
  6. KZ Lotion
  7. Ketostar Cream
  8. Closone Ointment
  9. Clonate Ointment
  10. Fungicide Tablet
  11. Candid KZ Cream
  12. Clop Cream 30gm
  13. Candid KZ Soap
  14. Niosol Ointment
  15. Powercort 0.05% Cream

 

Dermiford cream की कीमत कितनी होती है?

Dermiford cream जो 15 ग्राम का एक ट्यूब आता है, इसकी कीमत 85 रुपए हैं। इसके अलावा इसके और भी कई पैक उपलब्ध हैं जिसकी कीमत अलग-अलग होती है. इसे आप ऑनलाइन या फिर किसी दवाई के दुकान से भी खरीद सकतें हैं.

परन्तु इस बात का ध्यान रखें कि बिना डॉक्टर की सलाह के दवाई का उपयोग आपके लिए हानिकारक हो सकता है इसलिए डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

 

Dermiford cream को स्टोर कैसे करें?

Dermiford cream को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

Dermiford cream एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि  टैबलेट एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

 

Conclusion (Dermiford cream uses in Hindi)  –

आज के इस पोस्ट ” Dermiford cream uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Dermiford क्या होता है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही आप जाना कि Dermiford cream के कौन-कौन से फायदे एवं नुकसान होते हैं और इसका इस्तेमाल कैसे करना चाहिए.इसके अलावा Dermiford cream से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना.

आशा करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद.

 

Leave a Comment